अल्मोड़ा: राज्यसभा सांसद और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार जमकर हमला बोला. प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार को असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न्याय योजना समेत असल मुद्दों को जनता के बीच रखा, जिसका कांग्रेस को लाभ मिलने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस इस बार जीत का परचम लहरायेगी.
प्रदीप टम्टा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी चुनावों में जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है. वहीं कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गरीबों को हर साल 72 हजार देने वाली न्याय योजना, बेरोजगारों को 1 साल के अंदर सरकारी रोजगार और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का मुद्दे का चुनाव में लाभ मिलता दिख रहा है.
उन्होंने अल्मोड़ा समेत पूरे उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत का दावा किया. प्रदीप टम्टा ने आगे कहा कि मोदी आज पुलवामा के बाद हुए एयर स्ट्राइक के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले ये बताएं कि जो 40 जवानों की शहादत हुई, उसका जिम्मेदार कौन है? आखिर 300 किलो आरडीएक्स वहां कैसे पहुंचा इसकी भी जिम्मेदारी उन्हें लेनी चाहिए.