हरिद्वार: जिला कारागार रोशनाबाद में कैदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को एक बार फिर एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चोरी के मामले में बंद हरिद्वार के रहने वाले प्रदीप को कुछ दिन पहले ही जेल भेजा गया था. लेकिन सोमवार दोपहर जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और मौत की सूचना न देने का आरोप लगाया है.
जिला चिकित्सालय में जिला कारागार रोशनाबाद से उपचार के लिए लाए गए एक कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत का सूचना पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों ने जिला कारागार पर कई गंभीर आरोप लगाए. परिजनों का कहना है कि जेल प्रबंधक ने उन्हें मृतक कैदी की बीमारी की कोई सूचना पहले नहीं दी थी. हालांकि सोमवार सुबह मृतक कैदी की बहन जिला कारागार भी गई थी.
पढ़ें:बाढ़ पीड़ितों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, चुनाव बहिष्कार का किया एलान
जिला चिकित्सालय में जेल से लाए गए एक कैदी की मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधक कितना संजीदा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आपातकालीन कक्ष में एक कैदी की लाश पड़ी होने के बावजूद ड्यूटी डॉक्टर अस्पताल से बाहर निकल गए. वहीं, मौके पर मौजूद अस्पताल के डॉक्टर का कहना था कि जब तक मरीज को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.