रुड़की: यूपी और उत्तराखंड सरकार को हिलाने वाले शराब कांड में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है. फॉरेंसिक लैब से विसरा रिपोर्ट आने के बाद रुड़की जहरीली शराब कांड से पूरी तरह पर्दा उठ गया है. कच्ची शराब में मेथेनॉल के मिश्रण की पुष्टि हुई है. जिससे स्पष्ट हो गया है कि मेथेनॉल से ही लोगों की मौत हुई है. हालांकि अभीतक सिर्फ 5 लोगों की विसरा रिपोर्ट आई है.
पढ़ें-ALERT: प्रदेश में मौसम फिर बदल सकता है करवट, बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी आसार
बता दें कि बीती 8 फरवरी को कच्ची शराब पीने से उत्तराखंड के रुड़की और यूपी के सहारनपुर में 100 ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना ने यूपी और उत्तराखंड की सरकारों को हिला दिया था. पुलिस ने मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए मृतकों का विसरा जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा था, ताकि मौत के सही कारणों को पता चल सके और कच्ची शराब बनाने में किस केमिकल का प्रयोग किया गया है इसके बारे में जानकारी मिल सके.
पढ़ें-कोटद्वार: गहरी खाई में गिरी मैक्स, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत
सोमवार को एसपी देहात नवनीत सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कच्ची शराब बनाने में मेथेनॉल का प्रयोग किया गया था. अभीतक 5 मृतकों की विसरा रिपोर्ट आई है. हालांकि अभी तक अन्य मृतकों की विसरा रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस अधिकारी अब यही मानकर चल रहे हैं कि अन्य विसरा रिपोर्ट में भी मेथेनॉल की ही पुष्टि होगी.