श्रीनगर: जनपद पुलिस को बाजार में घूमते हुए एक युवक मिला जो पिछले दो सप्ताह से देवप्रयाग बाजार में घूम रहा था. युवक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हुए युवक के बारे में पुलिस को मालूम चला कि युवक 20 किमी दूर किसी गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने युवक के बारे में सोशल मीडिया में मुहिम चलाई तो, उसके बारे में जानकारियां सामने आने लगीं. युवक का नाम राहुल और इसके पिता का नाम सतेंद्र है. पिता ने युवक को ले जाने से मना कर दिया. युवक की मां ने युवक को लाने के लिए पुलिस से वाहन देने को कहा. पुलिस पहले वाहन से मां को थाने लाई. जिसके बाद युवक को घर भेजा.
ये भी पढ़ें: IMPACT: श्याम सिंह के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, सुविधा भी मिली
वहीं, थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि युवक गरीब परिवार का है. पुलिस युवक की माता की हर संभव मदद पहुंचने की बात कही है.