ETV Bharat / briefs

विधायक ने कोरोना संक्रमितों के लिए बनाया ऑक्सीजन बैंक

सितारगंज विधायक ने ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है. वहीं, रुद्रपुर विधायक ने ईएसआई अस्पताल पहुंच मरीजों के लिए स्वास्थ्य में उपयोग होने वाले उपकरण दिये है.

udhamsingh nagar
udhamsingh nagar
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:03 PM IST

उधमसिंह नगर: कोरोना काल में सामाजिक संस्था और सरकार मिलकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. सितारगंज विधायक ने ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है. वहीं, रुद्रपुर विधायक ने ईएसआई अस्पताल पहुंच मरीजों के लिए स्वास्थ्य में उपयोग होने वाले उपकरण दिये हैं.

कोरोना के इस दौर में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. वहीं, प्रशासन से जुड़े लोग भी इस महामारी के दौर में जरूरतमंदों का सहारा बन रहे हैं. सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए एक पहल शुरू की है. जिसके तहत उन्होंने सितारगंज में आक्सीजन बैंक की स्थापना की है. इसके लिए विधायक बहुगुणा ने 15 सदस्यीय टीम बनाई है. जिसमें तीन चिकित्सक और दो फार्मासिस्ट शामिल हैं. टीम के अन्य सदस्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घर पर पहुंचायेगी और टीम में तैनात फार्मासिस्ट व डाॅक्टर उस मरीज को परामर्श भी देंगे.

वहीं, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने पिता स्व. खान चन्द्र ठुकराल की 9वीं पुण्य तिथि के मौके पर ईएसआई अस्पताल में 12 ऑक्सीमीटर, पांच बीपी ऑपरेटर, दस थर्मामीटर, दो ग्लूकोमीटर जैसे चिकित्सा उपकरण दिये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह विधायक निधि से भी कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएंगे.

उधमसिंह नगर: कोरोना काल में सामाजिक संस्था और सरकार मिलकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. सितारगंज विधायक ने ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है. वहीं, रुद्रपुर विधायक ने ईएसआई अस्पताल पहुंच मरीजों के लिए स्वास्थ्य में उपयोग होने वाले उपकरण दिये हैं.

कोरोना के इस दौर में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. वहीं, प्रशासन से जुड़े लोग भी इस महामारी के दौर में जरूरतमंदों का सहारा बन रहे हैं. सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए एक पहल शुरू की है. जिसके तहत उन्होंने सितारगंज में आक्सीजन बैंक की स्थापना की है. इसके लिए विधायक बहुगुणा ने 15 सदस्यीय टीम बनाई है. जिसमें तीन चिकित्सक और दो फार्मासिस्ट शामिल हैं. टीम के अन्य सदस्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घर पर पहुंचायेगी और टीम में तैनात फार्मासिस्ट व डाॅक्टर उस मरीज को परामर्श भी देंगे.

वहीं, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने पिता स्व. खान चन्द्र ठुकराल की 9वीं पुण्य तिथि के मौके पर ईएसआई अस्पताल में 12 ऑक्सीमीटर, पांच बीपी ऑपरेटर, दस थर्मामीटर, दो ग्लूकोमीटर जैसे चिकित्सा उपकरण दिये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह विधायक निधि से भी कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.