खटीमा: लोकसभा चुनावों में खटीमा क्ष्रेत्र के 14 पोलिंग बूथों को चुनाव आयोग के लिए लाइव प्रसारण किया जाएगा. लिहाजा इन बूथों को मॉडर्न सुविधाओं से जोड़ा जाएगा. सहायक निर्वाचन अधिकारी निर्मला बिष्ट ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के मद्देनजर इन बूथों का चुनाव आयोग के लिए लाइव प्रसारण किया जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर खटीमा क्षेत्र के14 बूथों को वेब कास्टिंग के जरिए चुनाव आयोग के लिए सीधा प्रसारण किया जाएगा. जिसमें इस्लामनगर, कंजाबाग और इंटर कॉलेज खटीमा सहित कुल 14 पोलिंग बूथ शामिल है.
पढ़ें:नैनीताल हाई कोर्ट से बस ऑपरेटरों को बड़ा झटका, खारिज की याचिका
वहीं, सहायक निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि प्रशासन द्वारा चयनित इन 14 बूथों को वेब कास्टिंग के लिए मॉडर्न सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारियो में जुटा है.