रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 22 डंपर व एक टैक्टर ट्रॉली को सीज़ किया है. इसके साथ ही खनन पट्टे मालिक के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी है. साथ ही चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों की संलिप्ता की जांच की जा रही है.
बता दें, किच्छा कोतवाली क्षेत्र के कलकत्ता फार्म में खनन पट्टे की आड़ में अवैध खनन का कारोबार चल रहा था. जिसकी शिकायत एसएसपी को लम्बे समय से मिल रही थी. कल देर रात एसएसपी द्वारा गठित टीम ने छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस टीम ने अवैध खनन में लिप्त 22 डंपर व एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया.
पढ़ें- एक से बढ़कर एक अफसर दिए भारतीय सैन्य अकादमी ने, गौरवमयी रहा है इतिहास
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिले की स्पेशल टीम द्वारा आज सुबह लगभग 3 बजे छापेमारी कर 23 वाहनों को अवैध खनन में लिप्त पाया गया. जिसके बाद सभी वाहनों को सीज कर दिया है. साथ ही पट्टे मालिक के खिलाफ भी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.