हल्द्वानी: कोरोना कर्फ्यू में शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. शराब तस्कर शराब की दुकानें बंद होने का फायदा उठाकर बेखौफ अवैध शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं. आबकारी विभाग की जनपदीय परिवर्तन दल की टीम ने चेकिंग के दौरान हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग पर शराब तस्करी करते हुए एक लग्जरी वाहन को सीज किया है. जिसमें से दस पेटी देसी ब्रांड की शराब बरामद की है.
आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी रुद्रपुर मार्केट टांडा बैरियर पर एक कार को रोक कर तलाशी ली गई. इस दौरान उसमें से दस पेटी देसी ब्रांड की शराब बरामद हुई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हल्द्वानी में किसी ने शराब की डिमांड की थी और गिरफ्तार युवक उसकी सप्लाई करने जा रहा था.
पढ़ें:कोटद्वार: संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
पकड़ा गया आरोपी सुखविंदर उत्तर प्रदेश बिजनौर का रहने वाला है. वहीं, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.