सितारगंज: वन विभाग के प्रयास के बावजूद लकड़ी तस्कर धड़ल्ले से पेड़ों को काट उनकी लकड़ियों की तस्करी कर रहे हैं. सितारगंज के बाराकोली वन रेंज से वन विभाग की टीम ने साल का पेड़ काटते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, दो तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे. वन विभाग ने चारों तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें:काशीपुर में डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ दो भाई गिरफ्तार
बाराकोली रेंजर ने बताया कि वन कर्मियों ने गश्त के दौरान बैगुल कक्ष संख्या छह से साल के हरे पेड़ को काटते हुए आरोपी छिंदर सिंह और मनजीत सिंह निवासी जगतार पुरुष शक्ति फार्म को आरी और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि दो अन्य लकड़ी तस्कर साला सिंह और मंगल सिंह मौके से फरार होने में सफल रहे. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.