देहरादून: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार और रविवार को उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा की अनुमति दे दी है. साथ ही चुनाव आयोग ने पीएमओ को याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता अभी प्रभावी है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख पूछा था.
पढ़ें: PM मोदी के बदरी-केदार धाम दौरे पर मौसम नहीं डालेगा खलल, ऐसा रहेगा मौसम
बताया जा रहा है कि आधिकारिक यात्रा होने के कारण चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सिर्फ आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने की याद दिलाई है. पीएम मोदी 18 मई से उत्तराखंड के दो दिवसीय यात्रा पर होंगे. शनिवार को पीएम मोदी केदारनाथ और रविवार को बदरीनाथ के दर्शन करेंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार 19 मई को होना है. वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी.