देहरादून: देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले एक सप्ताह से गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन लोगों को अभी भी काफी सजग रहने की जरूरत है. वहीं प्रशासन भी कोरोना से संबंधित जरूरी सामग्री जुटाने में लगा हुआ है. आरटीओ देहरादून ने ऑक्सीजन टैंकरों का आवागमन जारी रखने के लिए 166 ड्राइवरों की सूची तैयार की है, जो भारी वाहन चलाने में सक्षम हैं.
आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के निर्देशों पर 166 भारी वाहन चालक ड्राइवरों की सूची तैयार की गई है. इसका उद्देश्य यह है कि ऑक्सीजन टैंकर चलाने वाला कोई ड्राइवर कोरोना संक्रमित हो जाए, तो इस स्थिति में ड्राइवर की कमी पूरी हो सके. सूची में शामिल इन 166 ड्राइवरों में से 70 ड्राइवरों को ऑक्सीजन टैंकर चलाने की सहमति भी मिल गई है. इन्हें अब आरटीओ प्रबंधन की ओर से ऑक्सीजन टैंकर चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे जरूरत पड़ने पर यह ड्राइवर बैकअप के तौर पर काम आ सकें.
पढ़ें: मुख्यमंत्री ऑफिस में तैनात समीक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत
वहीं, प्रदेश सरकार ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में करीब 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व में रखा है.