ETV Bharat / briefs

बीजेपी विधायकों की नोकझोंक में विपक्ष ने अड़ाई टांग, प्रीतम सिंह बोले- फर्जी प्रमाण-पत्रों की जांच कराये सरकार

प्रीतम सिंह ने बीजेपी संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी त्रिवेंद्र सरकार, संगठन से दूरी बना लेती है. तो कभी संगठन त्रिवेंद्र सरकार से दूरियां बढ़ा लेता है. दोनों विधायकों के बीच बढ़ता विवाद इसका जीता-जागता प्रमाण है.

congress news
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 5:51 PM IST

देहरादून: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच तल्ख़ियां बढ़ती जा रही है. हद तो तब हो गई जब खानपुर विधायक झबरेड़ा विधायक से दो-दो हाथ करने के लिए रुड़की के नेहरू स्टेडियम तक पहुंच गए. दोनों बीजेपी विधायकों के बीच पनपे इस विवाद में अब कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस ने सरकार से झबरेड़ा विधायक के जाति प्रमाण-पत्रों की जांच की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना.

खानपुर और झबरेड़ा विधायक के बीच चल रहे घमासान पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिससे भी दो-दो हाथ करना चाह रहे हैं, ये उनका निजी मामला है. लेकिन जिस दिन से प्रदेश की कमान बीजेपी के हाथों में आई है. उसी दिन से कभी मंत्रियों को तो कभी विधायकों के बीच आपसी द्वंद देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- BJP के कुनबे में शामिल हुए चौधरी यशवीर सिंह, नरेश बंसल ने दिलाई सदस्यता

प्रीतम सिंह ने बीजेपी संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी त्रिवेंद्र सरकार, संगठन से दूरी बना लेती है. तो कभी संगठन त्रिवेंद्र सरकार से दूरियां बढ़ा लेता है. दोनों विधायकों के बीच बढ़ता विवाद इसका जीता-जागता प्रमाण है. बीजेपी अनुशासित पार्टी होने की बात करती है लेकिन यह अनुशासन कहीं दिखाई नहीं पड़ता है.

बीजेपी संगठन पर तंज कसते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि कार्यवाही के नाम पर बीजेपी हर बार की तरह इस बार भी विधायकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगेगी और इतिश्री कर लेगी. हालांकि, दोनों विधायक जो एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं वह गंभीर मसला है. अगर विधायक के जाति प्रमाण-पत्र फर्जी होने की बात समाने आ रही है तो सरकार को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए. मगर सरकार विधायक के सर्टिफिकेट की जांच कराने की बजाय चुपचाप बैठी हुई है.

प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार को विधायक के फर्जी प्रमाण-पत्र मामले का अविलंब संज्ञान लेकर विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से समय मांगकर फर्जी प्रमाण-पत्र की शिकायत करेगी.

देहरादून: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच तल्ख़ियां बढ़ती जा रही है. हद तो तब हो गई जब खानपुर विधायक झबरेड़ा विधायक से दो-दो हाथ करने के लिए रुड़की के नेहरू स्टेडियम तक पहुंच गए. दोनों बीजेपी विधायकों के बीच पनपे इस विवाद में अब कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस ने सरकार से झबरेड़ा विधायक के जाति प्रमाण-पत्रों की जांच की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना.

खानपुर और झबरेड़ा विधायक के बीच चल रहे घमासान पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिससे भी दो-दो हाथ करना चाह रहे हैं, ये उनका निजी मामला है. लेकिन जिस दिन से प्रदेश की कमान बीजेपी के हाथों में आई है. उसी दिन से कभी मंत्रियों को तो कभी विधायकों के बीच आपसी द्वंद देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- BJP के कुनबे में शामिल हुए चौधरी यशवीर सिंह, नरेश बंसल ने दिलाई सदस्यता

प्रीतम सिंह ने बीजेपी संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी त्रिवेंद्र सरकार, संगठन से दूरी बना लेती है. तो कभी संगठन त्रिवेंद्र सरकार से दूरियां बढ़ा लेता है. दोनों विधायकों के बीच बढ़ता विवाद इसका जीता-जागता प्रमाण है. बीजेपी अनुशासित पार्टी होने की बात करती है लेकिन यह अनुशासन कहीं दिखाई नहीं पड़ता है.

बीजेपी संगठन पर तंज कसते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि कार्यवाही के नाम पर बीजेपी हर बार की तरह इस बार भी विधायकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगेगी और इतिश्री कर लेगी. हालांकि, दोनों विधायक जो एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं वह गंभीर मसला है. अगर विधायक के जाति प्रमाण-पत्र फर्जी होने की बात समाने आ रही है तो सरकार को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए. मगर सरकार विधायक के सर्टिफिकेट की जांच कराने की बजाय चुपचाप बैठी हुई है.

प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार को विधायक के फर्जी प्रमाण-पत्र मामले का अविलंब संज्ञान लेकर विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से समय मांगकर फर्जी प्रमाण-पत्र की शिकायत करेगी.

Intro:slug-UK-DDN-congress on farji pramanpatr

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच तल्ख़ियां बढ़ती जा रही है, हद तो तब हो गई जब खानपुर विधायक झबरेड़ा विधायक से दो-दो हाथ करने के लिए रुड़की के नेहरू स्टेडियम तक पहुंच गए, दोनों के बीच बढ़ती तल्खियो पर कांग्रेस पार्टी ने भी मुद्दा झटक लिया। कांग्रेस ने सरकार से फर्जी प्रमाण पत्रों की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग कर डाली है।


Body:दोनों विधायकों के बीच बढ़ती जुबानी जंग पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिससे भी दो-दो हाथ कर रहे हैं ये उनका अपना मामला है, जिस दिन से इस प्रदेश के अंदर बीजेपी की सरकार का गठन हुआ है उसी दिन से कभी मंत्रियों के बीच आपसी द्वंद देखने को मिलता है तो कभी विधायकों को सरकार के बीच तल्ख़ियां बढ़ जाती है ,कभी संगठन और सरकार में दूरियां बढ़ जाती है। दोनों विधायकों के बीच बढ़ता विवाद इसी का जीता जागता प्रमाण है, विवाद अपनी जगह पर है लेकिन बीजेपी अनुशासन की बात तो करती है मगर अनुशासन कहीं दिखाई नहीं पड़ता है, इस घटना के बाद बीजेपी का अनुशासन तार -तार होता दिखाई दे रहा है, कार्यवाही के नाम पर बीजेपी हर बार की तरह इस बार भी विधायकों को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगेगी और इतिश्री कर लेगी, लेकिन अब की बार विषय इसलिए गंभीर हो जाता है क्योंकि जब एक विधायक दूसरे विधायक पर ये आरोप जड़ रहा है कि उनके जाति प्रमाण पत्र फर्जी हैं, अगर यह बात सामने आ रही है तो सरकार को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए, मगर सरकार विधायक के सर्टिफिकेट की जांच कराने की बजाय सहज महसूस करते हुए चुपचाप बैठी हुई है।

बाईट-प्रीतम सिंह ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष


Conclusion:कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग करी की फर्जी प्रमाण पत्र मामले में अभिलंब संज्ञान लेते हुए उस विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें, यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से समय मांग कर फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत राजभवन में करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.