ETV Bharat / briefs

दून मेडिकल कॉलेज को मिला नया OPD भवन, अब बेहतर ढंग से होगा मरीजों का इलाज - उत्तराखंड सीएम

नए ओपीडी ब्लॉक में मरीजों को सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

दून मेडिकल कॉलेज को मिला नया OPD भवन
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 8:59 PM IST

देहरादून: आखिरकार लंबे वक्त के बाद दून अस्पताल को नया ओपीडी ब्लॉक मिल गया है. रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किया. इसका निर्माण बीते 6 सालों से चल रहा था. ओपीडी ब्लॉक में ओपीडी रूम, जांच केंद्र, पंजीकरण समेत विभिन्न कार्यालय काफी भव्य बनाये गये हैं.

पढ़ें-धर्मनगरी में चर्चा का विषय बना मोदी टी स्टॉल, विदेशी मेहमान भी चुस्की लेने पहुंच रहे यहां

दून अस्पताल में देहरादून के साथ यूपी के सहारनपुर और हिमाचल के पौंटा साहिब के मरीज भी बड़ी संख्या में इलाज कराने के लिए आते हैं. मरीजों के लगातार बढ़ते दबाव और उन्हें अतिरिक्त सुविधा देने के लिए 6 साल पहले दून अस्पताल में ओपीडी ब्लॉक का निर्णाम कार्य शुरू करवाया गया था. जिसका आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया.

नए ओपीडी ब्लॉक में मरीजों को सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नया ओपीडी ब्लॉक बनने के बाद यहां मरीजों और उनके तीमारदारों को उच्च कोटि की स्वास्थ सुविधाएं मिलेंगी. दून अस्पताल की प्रतिदिन ढाई से तीन हजार ओपीडी होती है, जो मरीजों की भारी संख्या को दर्शाती है.

undefined

सीएम ने कहा कि नया ओपीडी ब्लॉक बनने से अब डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकते है. मेडिकल कॉलेज में करीब 88 फैकल्टी की भी भर्ती की गई है. सीएम के मुताबिक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भी अगले वर्ष शुरू हो जाएगा. इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.

देहरादून: आखिरकार लंबे वक्त के बाद दून अस्पताल को नया ओपीडी ब्लॉक मिल गया है. रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किया. इसका निर्माण बीते 6 सालों से चल रहा था. ओपीडी ब्लॉक में ओपीडी रूम, जांच केंद्र, पंजीकरण समेत विभिन्न कार्यालय काफी भव्य बनाये गये हैं.

पढ़ें-धर्मनगरी में चर्चा का विषय बना मोदी टी स्टॉल, विदेशी मेहमान भी चुस्की लेने पहुंच रहे यहां

दून अस्पताल में देहरादून के साथ यूपी के सहारनपुर और हिमाचल के पौंटा साहिब के मरीज भी बड़ी संख्या में इलाज कराने के लिए आते हैं. मरीजों के लगातार बढ़ते दबाव और उन्हें अतिरिक्त सुविधा देने के लिए 6 साल पहले दून अस्पताल में ओपीडी ब्लॉक का निर्णाम कार्य शुरू करवाया गया था. जिसका आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया.

नए ओपीडी ब्लॉक में मरीजों को सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नया ओपीडी ब्लॉक बनने के बाद यहां मरीजों और उनके तीमारदारों को उच्च कोटि की स्वास्थ सुविधाएं मिलेंगी. दून अस्पताल की प्रतिदिन ढाई से तीन हजार ओपीडी होती है, जो मरीजों की भारी संख्या को दर्शाती है.

undefined

सीएम ने कहा कि नया ओपीडी ब्लॉक बनने से अब डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकते है. मेडिकल कॉलेज में करीब 88 फैकल्टी की भी भर्ती की गई है. सीएम के मुताबिक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भी अगले वर्ष शुरू हो जाएगा. इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.

फीड ftp में है  
स्लग- भारत बंद प्रदर्शन
राजेंद्रा चन्द्रा / काशीपुर
फीड फोल्डर- 5 Mar. Bharat Band

एंकर- काशीपुर में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा भारत बंद के अंतर्गत उप जिलाधिकारी कार्यालय पर  प्रदर्शन किया गया। काशीपुर शाखा के अध्यक्ष लल्लू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी काशीपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा वहां प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगे एससी एसटी और ओबीसी को उनकी जनसंख्या के आधार पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाना,
ओ बी सी पर लगाया गया क्रीमी लेयर हटाए जाने, ओबीसी और एन्टी, डिएंटी, व्हीजेएंटी की जाति आधारित गिनती, निजी क्षेत्र में आरक्षण का कानून बनाकर आरक्षण कानून लागू किये जाने, 
sc-st अन्याय निवारण कानून अधिक सख्त किये जाने, 
आगामी लोकसभा में एवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने, तथा पैरामिलिट्री फोर्स के मृत जवानों को शहीदों का दर्जा दिए जाने संबंधी मांगों का ज्ञापन महामहीम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित उपजिलाधिकारी कार्यालय में पेशकार को दिया गया। 
बाइट- अमनदीप, पदाधिकारी संविधान बचाओ समिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.