देहरादून: आखिरकार लंबे वक्त के बाद दून अस्पताल को नया ओपीडी ब्लॉक मिल गया है. रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किया. इसका निर्माण बीते 6 सालों से चल रहा था. ओपीडी ब्लॉक में ओपीडी रूम, जांच केंद्र, पंजीकरण समेत विभिन्न कार्यालय काफी भव्य बनाये गये हैं.
पढ़ें-धर्मनगरी में चर्चा का विषय बना मोदी टी स्टॉल, विदेशी मेहमान भी चुस्की लेने पहुंच रहे यहां
दून अस्पताल में देहरादून के साथ यूपी के सहारनपुर और हिमाचल के पौंटा साहिब के मरीज भी बड़ी संख्या में इलाज कराने के लिए आते हैं. मरीजों के लगातार बढ़ते दबाव और उन्हें अतिरिक्त सुविधा देने के लिए 6 साल पहले दून अस्पताल में ओपीडी ब्लॉक का निर्णाम कार्य शुरू करवाया गया था. जिसका आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया.
नए ओपीडी ब्लॉक में मरीजों को सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नया ओपीडी ब्लॉक बनने के बाद यहां मरीजों और उनके तीमारदारों को उच्च कोटि की स्वास्थ सुविधाएं मिलेंगी. दून अस्पताल की प्रतिदिन ढाई से तीन हजार ओपीडी होती है, जो मरीजों की भारी संख्या को दर्शाती है.
सीएम ने कहा कि नया ओपीडी ब्लॉक बनने से अब डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकते है. मेडिकल कॉलेज में करीब 88 फैकल्टी की भी भर्ती की गई है. सीएम के मुताबिक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भी अगले वर्ष शुरू हो जाएगा. इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.