नैनीताल: पुलवामा आतंकी हमले का भारत ने सोमवार को बदला ले लिया है. भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर अटैक किया और 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई का असर देशभर में नजर आ रहा है. वायु सेना के इस कदम से उत्साहित लोगों ने नैनीताल में कई जगहों पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया.
पढ़ें-आशिकों की ऐशगाह और जुआरियों का अड्डा बनी सब्जी मंडी, सीएम के क्षेत्र में किसान परेशान
नैनीताल में कही मिठाई बांटी गई तो कहीं पाकिस्तान का और आतंकवाद का पुतला फूंका गया. लोगों हाथों में तिरंगा लेकर खुशी जताई. इतना ही नहीं लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बड़ी कार्रवाई की मांग की है.
शहर से लेकर गांव तक, हर तरफ खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों के साथ सरोवर नगरी घुमने आए पर्यटकों ने भी इस जश्न में हिस्सा लिया. लोगों ने एक स्वर में कहा कि आतंकवादियों व आतंकी कैंपों को पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए.