बागेश्वर: कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 12 ग्राम स्मैक के साथ तीन छात्रों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. बता दें कि एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कोविड के नियमों का पालन करने के लिए बुधवार को गश्त कर रही थी.
इस दौरान बायपास स्थित नीलेश्वर मंदिर से एक किमी आगे बरसाती नाले के पास तीन युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे. जिनकी तलाशी ली गई. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज जोशी, पंकज और सचिन दानू बताया है.
पढ़ें:स्मैक के साथ दंपति समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, बाइक चोरी करने वाला गिरोह भी चढ़ा हत्थे
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट और आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.