ETV Bharat / briefs

बागेश्वर के खड़िया खदानों में छापेमारी, 79 लाख की हुई वसूली

खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रीमा क्षेत्र के दो खड़िया खदानों में अनियमितता को लेकर कार्रवाई की है.

bageshwar
bageshwar
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:21 PM IST

बागेश्वर: खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रीमा क्षेत्र के दो खड़िया खदानों में अनियमितता को लेकर कार्रवाई की है. इस दौरान विभाग ने 79 लाख 42 हजार 562 रुपये अर्थदंड की राशि वसूली है. जिसको विभाग ने जिलाधिकारी को सौंप दिया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद खड़िया खदानों में खान संचालकों में हड़कंप मच गया है.

उप निदेशक खनन/भू वैज्ञानिक लेखराज ने रीमा क्षेत्र की दो खड़िया खदानों में छापेमारी की. इस दौरान उपनिदेशक खनन लेखराज ने बताया कि दो खड़िया खदानों में घोर अनियमितताएं मिली हैं. दोनों खदानों में स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध रूप से सोपस्टोन का खनन किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि वड्यूरा स्थित माधवानंद पाठक की खान में स्वीकृत क्षेत्र से 1350 टन खड़िया और मैसर्स केबी माइंस ठड़ाइजर की खान में 2002 टन खड़िया का अवैध रूप से खनन किया जा रहा था.

पढ़ें:भूस्खलन में फंसे मंत्री गणेश जोशी तो स्टाफ ने क्लियर किया रास्ता

मैसर्स केबी माइंस पर 47 लाख 4500 रुपये और माधवानंद पाठक पर 32 लाख 38062 रुपये की अर्थदंड राशी वसूली गई है. वहीं, आगे भी खड़िया खदानों की नियमित रूप से जांच की जाएगी.

बागेश्वर: खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रीमा क्षेत्र के दो खड़िया खदानों में अनियमितता को लेकर कार्रवाई की है. इस दौरान विभाग ने 79 लाख 42 हजार 562 रुपये अर्थदंड की राशि वसूली है. जिसको विभाग ने जिलाधिकारी को सौंप दिया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद खड़िया खदानों में खान संचालकों में हड़कंप मच गया है.

उप निदेशक खनन/भू वैज्ञानिक लेखराज ने रीमा क्षेत्र की दो खड़िया खदानों में छापेमारी की. इस दौरान उपनिदेशक खनन लेखराज ने बताया कि दो खड़िया खदानों में घोर अनियमितताएं मिली हैं. दोनों खदानों में स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध रूप से सोपस्टोन का खनन किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि वड्यूरा स्थित माधवानंद पाठक की खान में स्वीकृत क्षेत्र से 1350 टन खड़िया और मैसर्स केबी माइंस ठड़ाइजर की खान में 2002 टन खड़िया का अवैध रूप से खनन किया जा रहा था.

पढ़ें:भूस्खलन में फंसे मंत्री गणेश जोशी तो स्टाफ ने क्लियर किया रास्ता

मैसर्स केबी माइंस पर 47 लाख 4500 रुपये और माधवानंद पाठक पर 32 लाख 38062 रुपये की अर्थदंड राशी वसूली गई है. वहीं, आगे भी खड़िया खदानों की नियमित रूप से जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.