मसूरी: शहर में आज 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 11 में से 2 कंटेनमेंट जोन को फ्री कर दिया गया है. फिलहाल 9 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. 53 एंटीजन टेस्ट किए गए जिसमें कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. वहीं, 107 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई है.
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन लोगों को अभी भी सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर विचार कर रही है. क्योंकि अभी प्रदेश में कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है.
पढ़ें- कोरोनाकाल में गर्भवतियों के लिए एम्स के चिकित्सकों की सलाह, टीके से ना घबरायें
उन्होंने सभी लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने के साथ 2 गज की दूरी और मास्क एवं सैनिटाइजर का हर हाल में प्रयोग करने की अपील की है. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.