अलाप्पुझा: केरल के अलाप्पुझा जिले के मावेलिक्कारा में एक कार में अचानक आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. इस हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अलाप्पुझा के करज़्मा निवासी किन्नेटम कट्टिल कृष्ण प्रकाश (35) के रूप में की गई है. यह घटना बीती रात हुई.
वह कार को घर के बरामदे में पार्क करने की कोशिश कर रहा था. अचानक कार में आग लग गई और तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. मावेलिक्कारा गर्ल्स स्कूल के पास कंप्यूटर फर्म चलाने वाले कृष्ण प्रकाश किराए के मकान में रहते थे. हादसा पुलिमूड ज्योति घर में हुआ. धमाके के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर जांच पड़ताल की.
कृष्ण प्रकाश कल बाहर गया और आज तड़के वापस लौट आया. सफर के बाद वह कार को घर के बरामदे में घुसाया तो अचानक कार में आग लग गई और तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. कार जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मावेलिक्कारा पुलिस ने कहा कि वे इस घटना के संबंध में व्यापक जांच करेंगे.
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में कार में आग लगने से एक गर्भवती महिला और उसके पति की जलकर मौत हो गई: ऐसे ही एक अन्य मामले में दो फरवरी को कन्नूर में एक कार में आग लगने से एक दंपति की मौत हो गई. एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ कार से अस्पताल जा थी. इस कार में छह लोग सवार थे. चार लोग जिंदा बच निकलने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-केरल: नर्स के भेष में प्रेमी की पत्नी की जान लेने की कोशिश, गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कुट्टियाट्टूर करराम्बु के मृतक दंपत्ति प्रजीत (32) और उनकी पत्नी रीशा (26) कुट्टियाट्टूर से जिला अस्पताल जा रहे थे, जब यह घटना हुई. दोनों मृतक सुजुकी एस-प्रेसो कार के आगे बैठे थे. चार अन्य यात्री, श्रीपार्वती, रीशा के माता-पिता, कुझिक्कल विश्वनाथन और शोभा, और उसकी चाची, सजीना - पीछे की सीट पर बैठे थे, कार में आग लगने के बाद वे कार से बाहर कूदने में कामयाब रहे.