ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश में योग के साथ शुरू हुआ Youth 20 Summit, 20 देशों के युवा ले रहे हिस्सा - Youth 20 Summit

उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दो दिवसीय यूथ 20 समिट शुरू हो गया है. समिट की शुरुआत विदेशी मेहमानों ने योग के साथ किया. इस वाई 20 समिट में 20 देशों के युवा हिस्सा ले रहे हैं.

Youth 20 Summit Rishikesh
ऋषिकेश में वाई 20 समिट
author img

By

Published : May 4, 2023, 4:22 PM IST

एम्स ऋषिकेश में यूथ 20 समिट शुरू.

ऋषिकेश (उत्तराखंड): जी 20 की तरह वाई 20 के कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का मौका भी भारत को मिला है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज वाई 20 यानी यूथ 20 समिट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह और स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने किया.

दो दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं. कार्यक्रम में 20 देशों के युवा हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ योग से किया गया. योग की मुद्राओं को देखकर कई देशों के युवा आकर्षित होते हुए नजर आए. उत्तराखंड की संस्कृति से भी विदेशी युवाओं को रूबरू कराया गया.

Youth 20 Summit
यूथ 20 बैठक में योग करते डेलीगेट्स.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा यह उत्तराखंड के लिए बहुत ही गौरव का पल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को जीत के साथ वाई 20 समिट की अध्यक्षता करने का भी मौका मिला है. यह कार्यक्रम 20 देशों के युवाओं को दिशा और दशा देने का काम करेगा. 20 देशों के युवा हेल्थ स्पोर्ट्स और अन्य मुद्दों पर आपसी चर्चा कर एक दूसरे को जानने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः एम्स ऋषिकेश में दो दिवसीय Y20 समिट शुरू, ढोल दमाऊं की धुन पर थिरके विदेशी मेहमान

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह ने कहा एम्स में वाई 20 का कार्यक्रम आयोजित होना उसके लिए गौरवशाली है. आज जिस प्रकार पहले दिन युवाओं ने अपने विचारों का आदान प्रदान किया उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विदेशी युवाओं में भारत की संस्कृति और मुख्य रूप से उत्तराखंड की संस्कृति को जानने की कितनी जिज्ञासा है. उन्होंने बताया विदेशी युवाओं ने योग की क्रियाओं को बेहद गौर से देखा है.

केदारनाथ धाम के मॉडल को देखकर भी युवा वर्ग आकर्षित नजर आया है. उत्तराखंड की संस्कृति को और करीब से जानने की जिज्ञासा भी युवाओं में देखी गई है. विचारों के आदान-प्रदान से जो निचोड़ निकलेगा वह समुद्र मंथन से निकले अमृत की तरह होगा, जो भारत के साथ 20 देशों को आपसी सामंजस्य स्थापित करने में एक सेतु का काम करेगा.

एम्स ऋषिकेश में यूथ 20 समिट शुरू.

ऋषिकेश (उत्तराखंड): जी 20 की तरह वाई 20 के कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का मौका भी भारत को मिला है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज वाई 20 यानी यूथ 20 समिट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह और स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने किया.

दो दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं. कार्यक्रम में 20 देशों के युवा हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ योग से किया गया. योग की मुद्राओं को देखकर कई देशों के युवा आकर्षित होते हुए नजर आए. उत्तराखंड की संस्कृति से भी विदेशी युवाओं को रूबरू कराया गया.

Youth 20 Summit
यूथ 20 बैठक में योग करते डेलीगेट्स.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा यह उत्तराखंड के लिए बहुत ही गौरव का पल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को जीत के साथ वाई 20 समिट की अध्यक्षता करने का भी मौका मिला है. यह कार्यक्रम 20 देशों के युवाओं को दिशा और दशा देने का काम करेगा. 20 देशों के युवा हेल्थ स्पोर्ट्स और अन्य मुद्दों पर आपसी चर्चा कर एक दूसरे को जानने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः एम्स ऋषिकेश में दो दिवसीय Y20 समिट शुरू, ढोल दमाऊं की धुन पर थिरके विदेशी मेहमान

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह ने कहा एम्स में वाई 20 का कार्यक्रम आयोजित होना उसके लिए गौरवशाली है. आज जिस प्रकार पहले दिन युवाओं ने अपने विचारों का आदान प्रदान किया उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विदेशी युवाओं में भारत की संस्कृति और मुख्य रूप से उत्तराखंड की संस्कृति को जानने की कितनी जिज्ञासा है. उन्होंने बताया विदेशी युवाओं ने योग की क्रियाओं को बेहद गौर से देखा है.

केदारनाथ धाम के मॉडल को देखकर भी युवा वर्ग आकर्षित नजर आया है. उत्तराखंड की संस्कृति को और करीब से जानने की जिज्ञासा भी युवाओं में देखी गई है. विचारों के आदान-प्रदान से जो निचोड़ निकलेगा वह समुद्र मंथन से निकले अमृत की तरह होगा, जो भारत के साथ 20 देशों को आपसी सामंजस्य स्थापित करने में एक सेतु का काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.