उत्तरकाशी (उत्तराखंड): यमुनोत्री हाईवे खनेड़ा किसाला के पास मलबा आने से बंद हो गया है. हाईवे बंद होने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया है. वहीं, हाईवे को खोलने का काम जारी है.
- — Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) May 23, 2023
">— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) May 23, 2023
दरअसल, मंगलवार देर शाम उत्तरकाशी जिले के सभी क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. तेज बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर खनेड़ा किसाला के पास पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आ गिरा. जिस कारण हाईवे बंद हो गया. इस बारिश ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. बरसात के दौरान सभी स्लीप जोन पर जेसीबी तैनात के निर्देश थे, लेकिन आज किसाला के पास हाईवे बंद होने के करीब एक घंटे बाद मशीनरी मौके पर पहुंची.
-
#RouteUpdate
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यमुनोत्री हाईवे किसाला के पास मलवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हो गया है। NH बड़कोट व पुलिस-प्रशासन मौके पर है। मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है। लगातार स्लाइडिंग/बारिश होने के कारण मार्ग सुचारु करने मे समय लग सकता है। pic.twitter.com/2SD3amcoq4
">#RouteUpdate
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) May 23, 2023
यमुनोत्री हाईवे किसाला के पास मलवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हो गया है। NH बड़कोट व पुलिस-प्रशासन मौके पर है। मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है। लगातार स्लाइडिंग/बारिश होने के कारण मार्ग सुचारु करने मे समय लग सकता है। pic.twitter.com/2SD3amcoq4#RouteUpdate
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) May 23, 2023
यमुनोत्री हाईवे किसाला के पास मलवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हो गया है। NH बड़कोट व पुलिस-प्रशासन मौके पर है। मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है। लगातार स्लाइडिंग/बारिश होने के कारण मार्ग सुचारु करने मे समय लग सकता है। pic.twitter.com/2SD3amcoq4
ऑल वेदर रोड परियोजना की कार्यदायी संस्था के पीएम कादिर अहमद ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे को खोलने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी गई है. वहां पर बारिश के कारण अभी भी बोल्डर और मलबा आ रहा है. इसलिए सड़क खोलने में परेशानी आ रही है. बारिश रुकते ही मशीनरी हाईवे खोलने का कार्य शुरू कर देगी. एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे बंद होने की सूचना के बाद यात्रा पर आए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया है.
ये भी पढ़ेंः पूरे देश को मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्टः बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार यानी 24 मई को भी उत्तराखंड में कहीं-कही गर्जन के साथ तेज बौछार गिर सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है. इसके अलावा ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इन दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 25 और 26 मई तक मौसम का मिजाज कमोवेश यही बना रहेगा. खराब मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौतः उत्तरकाशी के कामर गांव के जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 26 बकरियों की मौत हो गई. भेड़-बकरी पालकों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी है. प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.
उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि कामर गांव से करीब 10 से 12 किमी ऊपर होड़ा नामे तोक में बगोरी गांव के भेड़-बकरी पालक अपनी बकरियों को चुगा रहे थे. मंगलवार शाम को क्षेत्र में बारिश होने के कारण आकाशीय बिजली गिरी.
आकाशीय बिजली गिरने से महेंद्र सिंह के 19 और हुकुम सिंह की 2 और नारायण सिंह की 5 बकरियों की मौत की सूचना है. सूचना के आधार पर राजस्व समेत पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने को कहा गया है.