ETV Bharat / bharat

World Tourism Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस, क्या है महत्व और उद्देश्य - विश्व पर्यटन दिवस

आजकल की दौड़भाग भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की बेहद कमी हो गई है, जिसकी वजह से लोग अब ज्यादा घूमने नहीं जा पाते. टूरिज्म हर दुनिया के हर एक देश के आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हर साल विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है.

World Tourism Day 2021
विश्व पर्यटन दिवस
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:39 AM IST

नई दिल्ली : हमारे समाज के सभी हिस्सों के पर्यटन के महत्व को उजागर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र 1980 से प्रतिवर्ष विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) का आयोजन कर रहा है. इसी के चलते हर साल 27 सितंबर को पूरे देश में 'विश्व पर्यटन दिवस' (World Tourism Day) मनाया जाता है.

विश्व पर्यटन दिवस मनाने का उद्देश्य वैश्विक विकास और सांस्कृतिक ज्ञान के लिए पर्यटन के वैश्विक महत्व को उजागर करना है. इस विश्व पर्यटन दिवस पर कोविड-19 महामारी का असर साफ देखा जा रहा है. जिसमें यह भी शामिल है कि सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्य के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों में कैसे योगदान देता है. पर्यटन अंततः लोगों को एक साथ लाकर, एकजुटता और विश्वास को बढ़ावा देकर महामारी से आगे बढ़ने में हमारी मदद कर सकता है.

वहीं, आजकल की दौड़भाग भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की बेहद कमी हो गई है, जिसकी वजह से लोग अब ज्यादा घूमने नहीं जा पाते. टूरिज्म हर दुनिया के हर एक देश के आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हर साल विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. ताकि लोगों को पर्यटन संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे सकें कि यह कितना आवश्यक है.

विश्व पर्यटन दिवस का इतिहास

बता दें कि इस दिन का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन बेहद महत्वपूर्ण है. इंटरनेशनल यूनियन ऑफ ऑफिशियल ट्रैवल ऑर्गनाइजेशन (आईयूओटीओ) द्वारा 27 सितंबर, 1970 को मैक्सिको सिटी में एक विशेष सभा आयोजित की गई और विश्व पर्यटन संगठन की मूर्तियों को अपनाया गया. फिर, UNWTO ने सितंबर 1979 के अंत में विश्व पर्यटन दिवस की स्थापना करने का निर्णय लिया. पहली बार यह 27 सितंबर, 1980 को मनाया गया था.

विश्व पर्यटन दिवस के लिए 27 सितंबर को ही क्यों चुना गया?

यह तिथि विश्व पर्यटन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर यानी 27 सितंबर, 1970 को यूएनडब्ल्यूटीओ विधियों को अपनाने की वर्षगांठ के साथ मेल खाती है. साथ ही यूएनडब्ल्यूटीओ के अनुसार, यह तिथि विश्व पर्यटन दिवस के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में उच्च पर्यटन सीजन के अंत में और दक्षिणी गोलार्ध में पर्यटन सीजन की शुरुआत में आता है. हर साल अलग-अलग थीम के साथ इस दिन को पूरे जोश के साथ मनाया जाता है.

विश्व पर्यटन दिवस का उद्देश्य और महत्व

विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का एक मुख्य उद्देश्य है. इस उद्देश्य के तहत, विश्व में इस बात को प्रसारित तथा जागरूकता फैलाने के लिए हैं कि किस प्रकार पर्यटन वैश्विक रूप से, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों को बढ़ाने में, उनका विकास करने में तथा आपसी समझ बढ़ाने में सहायता करता है. भारत में न केवल गोवा, केरल, राजस्थान, उड़ीसा और मध्य प्रदेश में ही पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, बल्कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पर्यटन को भी अच्छा लाभ पहुंचा है.

जानें क्या है पर्यटन

लोगों के जिंदगी में चार चांद लगाने का काम पर्यटन करता है. भागदौड़ भरे जीवन में खुशी का लम्हा जीने का अवसर पर्यटन हमें देता है. पर्यटन एक ऐसी सुखद यात्रा है जो आपके फुर्सत के लम्हों को एक सुखद व मनोरंजन से भरा हुआ अनुभव देता है. पर्यटन मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण साधन माना जाता है क्योंकि मनुष्य किसी एक स्थान पर रहते-रहते ऊबने लगता है, उसे कहीं नई जगहों, क्षेत्रों, देशों में घूमना व नई चीजों को देखना देखने का मन करता है. नए क्षेत्रों पर भ्रमण कर मनुष्य अच्छा अनुभव करता है.

विश्व पर्यटन दिवस की थीम

हर साल यह खास दिन एक विषय यानि थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल विश्व पर्यटन दिवस 2021 की थीम 'समावेशी विकास के लिए पर्यटन' (Tourism For Inclusive Growth) है.

नई दिल्ली : हमारे समाज के सभी हिस्सों के पर्यटन के महत्व को उजागर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र 1980 से प्रतिवर्ष विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) का आयोजन कर रहा है. इसी के चलते हर साल 27 सितंबर को पूरे देश में 'विश्व पर्यटन दिवस' (World Tourism Day) मनाया जाता है.

विश्व पर्यटन दिवस मनाने का उद्देश्य वैश्विक विकास और सांस्कृतिक ज्ञान के लिए पर्यटन के वैश्विक महत्व को उजागर करना है. इस विश्व पर्यटन दिवस पर कोविड-19 महामारी का असर साफ देखा जा रहा है. जिसमें यह भी शामिल है कि सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्य के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों में कैसे योगदान देता है. पर्यटन अंततः लोगों को एक साथ लाकर, एकजुटता और विश्वास को बढ़ावा देकर महामारी से आगे बढ़ने में हमारी मदद कर सकता है.

वहीं, आजकल की दौड़भाग भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की बेहद कमी हो गई है, जिसकी वजह से लोग अब ज्यादा घूमने नहीं जा पाते. टूरिज्म हर दुनिया के हर एक देश के आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हर साल विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. ताकि लोगों को पर्यटन संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे सकें कि यह कितना आवश्यक है.

विश्व पर्यटन दिवस का इतिहास

बता दें कि इस दिन का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन बेहद महत्वपूर्ण है. इंटरनेशनल यूनियन ऑफ ऑफिशियल ट्रैवल ऑर्गनाइजेशन (आईयूओटीओ) द्वारा 27 सितंबर, 1970 को मैक्सिको सिटी में एक विशेष सभा आयोजित की गई और विश्व पर्यटन संगठन की मूर्तियों को अपनाया गया. फिर, UNWTO ने सितंबर 1979 के अंत में विश्व पर्यटन दिवस की स्थापना करने का निर्णय लिया. पहली बार यह 27 सितंबर, 1980 को मनाया गया था.

विश्व पर्यटन दिवस के लिए 27 सितंबर को ही क्यों चुना गया?

यह तिथि विश्व पर्यटन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर यानी 27 सितंबर, 1970 को यूएनडब्ल्यूटीओ विधियों को अपनाने की वर्षगांठ के साथ मेल खाती है. साथ ही यूएनडब्ल्यूटीओ के अनुसार, यह तिथि विश्व पर्यटन दिवस के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में उच्च पर्यटन सीजन के अंत में और दक्षिणी गोलार्ध में पर्यटन सीजन की शुरुआत में आता है. हर साल अलग-अलग थीम के साथ इस दिन को पूरे जोश के साथ मनाया जाता है.

विश्व पर्यटन दिवस का उद्देश्य और महत्व

विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का एक मुख्य उद्देश्य है. इस उद्देश्य के तहत, विश्व में इस बात को प्रसारित तथा जागरूकता फैलाने के लिए हैं कि किस प्रकार पर्यटन वैश्विक रूप से, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों को बढ़ाने में, उनका विकास करने में तथा आपसी समझ बढ़ाने में सहायता करता है. भारत में न केवल गोवा, केरल, राजस्थान, उड़ीसा और मध्य प्रदेश में ही पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, बल्कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पर्यटन को भी अच्छा लाभ पहुंचा है.

जानें क्या है पर्यटन

लोगों के जिंदगी में चार चांद लगाने का काम पर्यटन करता है. भागदौड़ भरे जीवन में खुशी का लम्हा जीने का अवसर पर्यटन हमें देता है. पर्यटन एक ऐसी सुखद यात्रा है जो आपके फुर्सत के लम्हों को एक सुखद व मनोरंजन से भरा हुआ अनुभव देता है. पर्यटन मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण साधन माना जाता है क्योंकि मनुष्य किसी एक स्थान पर रहते-रहते ऊबने लगता है, उसे कहीं नई जगहों, क्षेत्रों, देशों में घूमना व नई चीजों को देखना देखने का मन करता है. नए क्षेत्रों पर भ्रमण कर मनुष्य अच्छा अनुभव करता है.

विश्व पर्यटन दिवस की थीम

हर साल यह खास दिन एक विषय यानि थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल विश्व पर्यटन दिवस 2021 की थीम 'समावेशी विकास के लिए पर्यटन' (Tourism For Inclusive Growth) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.