ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के नेलांग घाटी में WII की रिसर्चर ने कैमरे में कैद किया हिम तेंदुआ, टीम ने लगाए 65 कैमरा ट्रैप - Snow leopard caught on camera

वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की शोधकर्ता ने उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में हिम तेंदुए को कैमरे में कैद किया है. डब्ल्यूआईआई की रिसर्च टीम ने घाटी में 65 ट्रैप कैमरे लगाए हैं. WII की टीम यहां 2016 से हिम तेंदुओं पर अध्ययनन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 1:19 PM IST

नेलांग घाटी में WII की रिसर्चर ने कैमरे में कैद किया हिम तेंदुआ.

उत्तरकाशी: भारतीय वन्यजीव संस्थान (Wildlife Institute of India) से वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में हिम तेंदुए (snow leopard) की चहलकदमी कैमरे में कैद होने से हिम तेंदुए के होने की बात पुख्ता (Snow Leopard in Nelang Valley Uttarkashi) हो गई है. भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) की रिसर्च टीम ने नेलांग घाटी में करीब 65 ट्रैप कैमरे लगाए हैं. जबकि पहली बार टीम की एक रिसर्चर ने भी हिम तेंदुए को अपने कैमरे में कैद (Researcher caught snow leopard on camera) किया है.

क्षेत्रफल की दृष्टि (2,390 वर्ग किमी) से देश का तीसरा सबसे बड़ा गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National Park) हिम तेंदुओं का प्राकृतिक घर साबित हो रहा है. यहां हिम तेंदुए के साथ भरल, लाल लोमड़ी (red Fox), कस्तूरी मृग (musk deer), भूरा भालू (brown bear), अरगली भेड़ (Argali sheep) सहित कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं. भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम वर्ष 2016 से यहां हिम तेंदुओं पर अध्ययन कर रही है. इस अध्ययन में अगल-अलग ऊंचाइयों व प्रवास स्थलों पर हिम तेंदुओं की मौजूदगी, गतिविधि के साथ उनके व्यवहार को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की ये मुर्गी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मानेगी! एक दिन में दिए 31 अंडे

रिसर्चर ने कैद किया हिम तेंदुआः भारतीय वन्यजीव संस्थान में वन्यजीव वैज्ञानिक सत्या कुमार ने बताया कि संस्थान की टीम यहां 2016 से प्रत्येक वर्ष ट्रैप कैमरा लगाती आ रही है. उन्होंने बताया कि इस साल दिसंबर माह में संस्थान की टीम ने नेलांग और जादूंग क्षेत्र में आईटीबीपी और आर्मी के जवानों की मदद से करीब 65 कैमरा ट्रैप लगाए. टीम की सदस्य डॉ. रंजना पाल ने हिम तेंदुए की ग‌तिविधि को अपने कैमरे में भी कैद किया है. वन्यजीव वैज्ञानिक सत्या कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में इन ट्रैप कैमरों को निकाला जाएगा. जिससे हिम तेंदुओं की गतिविधियों के साथ नई जानकारी मिलने की उम्मीदें हैं.

पार्क प्रशासन ने भी लगाए हैं 40 कैमरेः गंगोत्री पार्क प्रशासन ने भी शीतकाल के लिए पार्क के गेट बंद होने से पहले यहां 40 कैमरा ट्रैप लगाए हैं. पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडे ने बताया कि केदारताल, गोमुख ट्रैक, नेलांग घाटी के कारछा, चोरगाड़, तिरपानी व नीलापानी तथा भैरोंघाटी, गर्तांग गली आदि में लगाए गए इन कैमरों से भी शीतकाल में वन्यजीवों की गतिविधि के बारे में जानकारी मिलेगी.

नेलांग घाटी में WII की रिसर्चर ने कैमरे में कैद किया हिम तेंदुआ.

उत्तरकाशी: भारतीय वन्यजीव संस्थान (Wildlife Institute of India) से वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में हिम तेंदुए (snow leopard) की चहलकदमी कैमरे में कैद होने से हिम तेंदुए के होने की बात पुख्ता (Snow Leopard in Nelang Valley Uttarkashi) हो गई है. भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) की रिसर्च टीम ने नेलांग घाटी में करीब 65 ट्रैप कैमरे लगाए हैं. जबकि पहली बार टीम की एक रिसर्चर ने भी हिम तेंदुए को अपने कैमरे में कैद (Researcher caught snow leopard on camera) किया है.

क्षेत्रफल की दृष्टि (2,390 वर्ग किमी) से देश का तीसरा सबसे बड़ा गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National Park) हिम तेंदुओं का प्राकृतिक घर साबित हो रहा है. यहां हिम तेंदुए के साथ भरल, लाल लोमड़ी (red Fox), कस्तूरी मृग (musk deer), भूरा भालू (brown bear), अरगली भेड़ (Argali sheep) सहित कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं. भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम वर्ष 2016 से यहां हिम तेंदुओं पर अध्ययन कर रही है. इस अध्ययन में अगल-अलग ऊंचाइयों व प्रवास स्थलों पर हिम तेंदुओं की मौजूदगी, गतिविधि के साथ उनके व्यवहार को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की ये मुर्गी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मानेगी! एक दिन में दिए 31 अंडे

रिसर्चर ने कैद किया हिम तेंदुआः भारतीय वन्यजीव संस्थान में वन्यजीव वैज्ञानिक सत्या कुमार ने बताया कि संस्थान की टीम यहां 2016 से प्रत्येक वर्ष ट्रैप कैमरा लगाती आ रही है. उन्होंने बताया कि इस साल दिसंबर माह में संस्थान की टीम ने नेलांग और जादूंग क्षेत्र में आईटीबीपी और आर्मी के जवानों की मदद से करीब 65 कैमरा ट्रैप लगाए. टीम की सदस्य डॉ. रंजना पाल ने हिम तेंदुए की ग‌तिविधि को अपने कैमरे में भी कैद किया है. वन्यजीव वैज्ञानिक सत्या कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में इन ट्रैप कैमरों को निकाला जाएगा. जिससे हिम तेंदुओं की गतिविधियों के साथ नई जानकारी मिलने की उम्मीदें हैं.

पार्क प्रशासन ने भी लगाए हैं 40 कैमरेः गंगोत्री पार्क प्रशासन ने भी शीतकाल के लिए पार्क के गेट बंद होने से पहले यहां 40 कैमरा ट्रैप लगाए हैं. पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडे ने बताया कि केदारताल, गोमुख ट्रैक, नेलांग घाटी के कारछा, चोरगाड़, तिरपानी व नीलापानी तथा भैरोंघाटी, गर्तांग गली आदि में लगाए गए इन कैमरों से भी शीतकाल में वन्यजीवों की गतिविधि के बारे में जानकारी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.