लखनऊ : हाल ही में मुसलमान से हिंदू बने यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने मंगलवार को वक्फ बोर्ड के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया. मंगलवार को लखनऊ स्थित शिया वक्फ बोर्ड के कार्यलय में हुई बोर्ड की पहली बैठक में पहुंचकर वसीम रिज़वी ने सदस्य पद के साथ मुतवल्ली पद से भी इस्तीफा दे दिया.
मीडिया में बयान जारी कर वसीम रिज़वी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने बताया कि उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के निर्वाचित सदस्य पद और पूर्व में दी गई वक्फ से संबंधित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वसीम रिज़वी ने कहा कि उनका अब इस आतंकी धर्म से कोई तालुक नहीं है. कुरान जैसी किताब को मानने वालों से उनका कोई संबंध नहीं है क्योंकि वह इन सबको छोड़कर सनातन धर्म में प्रवेश कर चुके हैं. सनातनी एक मोहब्बती धर्म है. उसका हमें सम्मान रखना है. उन्होंने कहा कि वह हिंदू संगठनों के साथ मिलकर हिंदुओं के विकास के लिए काम करेंगे.
उन्होंने मुसलमानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अब उन सभी विधानसभाओं और लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे, जहां से मुसलमान जीतते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इनको (मुसलमानों को) समाजिक और पॉलिटिकल तौर पर कमजोर करना है.
पढ़ें : पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव का विरोध, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बैनर में लगाई आग