ETV Bharat / bharat

जिप्सी चालक ने बाघिन को उकसाया, फिर हलक में अटकी पर्यटकों की जान, देखें वीडियो

सीताबनी जोन में जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों पर बाघिन के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाघिन आक्रामक दिखाई दे रही है. साथ ही जंगल सफारी करने आये पर्यटक डरे हुए लग रहे हैं.

Etv Bharat
पर्यटकों का बाघिन से आमना सामना
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 12:28 PM IST

पर्यटकों का बाघिन से आमना सामना

नैनीताल(उत्तराखंड): रामनगर कॉर्बेट पार्क सीताबनी जोन के जंगलों में बाघिन के आक्रामक होने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाघिन जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी पर झपट्टा मारते हुए दिख रही है. इस दौरान वीडियो में पर्यटकों की चीख पुकार को भी आसानी से सुना जा सकता है.

बता दें टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीताबनी जोन में जंगल सफारी को जा रही थी. ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी. बाघिन को देखकर पर्यटकों की जिप्सी रुक गई. इस पर बाघिन अचानक हमलावर हो गई. वह जिप्सी की ओर कूद पड़ी. जिससे जिप्सी में बैठे पर्यटकों के होश उड़ गए. इस दौरान वहां चीख-पुकार मच गई. वाहन के चालक ने तेजी दिखाते हुए गाड़ी को पीछे लिया, जिससे वह बाघिन से दूर हो गये. जिसके बाद बाघिन भी पर्यटकों को बिना नुकसान पहुंचाए वापस जंगल में चली गई, लेकिन इस दौरान पर्यटक सदमे में रह गए. इस घटना के बाद से ही बाघिन को लेकर वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है.

पढ़ें- पौड़ी Tiger Terror पर बोले वन मंत्री सुबोध उनियाल, 'जरूरत पड़ी तो बाघ को मारने का देंगे आदेश'

बताया जा रहा है सीताबनी पर्यटन जोन में भ्रमण के जिप्सी चालक ने बाघिन को उत्तेजित किया. जिसके बाद वह आक्रामक और हमलावर हो गई. मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने वाहन चालक तथा जिप्सी स्वामियों को चिन्हित कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करवाया है. साथ ही उक्त वाहन व वाहन चालक को हमेशा के लिए लिए पर्यटन जोन में प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की है.

पर्यटकों का बाघिन से आमना सामना

नैनीताल(उत्तराखंड): रामनगर कॉर्बेट पार्क सीताबनी जोन के जंगलों में बाघिन के आक्रामक होने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाघिन जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी पर झपट्टा मारते हुए दिख रही है. इस दौरान वीडियो में पर्यटकों की चीख पुकार को भी आसानी से सुना जा सकता है.

बता दें टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीताबनी जोन में जंगल सफारी को जा रही थी. ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी. बाघिन को देखकर पर्यटकों की जिप्सी रुक गई. इस पर बाघिन अचानक हमलावर हो गई. वह जिप्सी की ओर कूद पड़ी. जिससे जिप्सी में बैठे पर्यटकों के होश उड़ गए. इस दौरान वहां चीख-पुकार मच गई. वाहन के चालक ने तेजी दिखाते हुए गाड़ी को पीछे लिया, जिससे वह बाघिन से दूर हो गये. जिसके बाद बाघिन भी पर्यटकों को बिना नुकसान पहुंचाए वापस जंगल में चली गई, लेकिन इस दौरान पर्यटक सदमे में रह गए. इस घटना के बाद से ही बाघिन को लेकर वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है.

पढ़ें- पौड़ी Tiger Terror पर बोले वन मंत्री सुबोध उनियाल, 'जरूरत पड़ी तो बाघ को मारने का देंगे आदेश'

बताया जा रहा है सीताबनी पर्यटन जोन में भ्रमण के जिप्सी चालक ने बाघिन को उत्तेजित किया. जिसके बाद वह आक्रामक और हमलावर हो गई. मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने वाहन चालक तथा जिप्सी स्वामियों को चिन्हित कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करवाया है. साथ ही उक्त वाहन व वाहन चालक को हमेशा के लिए लिए पर्यटन जोन में प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.