रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी संग बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे. उप राष्ट्रपति ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक व जलाभिषेक कर की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की.उप राष्ट्रपति वीआईपी हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल (से नि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर राज्यपाल व तमाम अधिकारियों ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पुष्प भेंट कर स्वागत किया. वहीं राज्यपाल ने उन्हें केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी.
पत्नी संग केदारनाथ धाम पहुंचे उप राष्ट्रपति: केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करीब 9ः15 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपैड़ पर पहुंचे.यहां मंदिर के समीप केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही बाबा केदारनाथ का वस्त्र ओढ़ा कर उनका सम्मान किया. जिसके बाद उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की. करीब 30 मिनट की पूजा अर्चना कर उन्होंने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया. इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी.
पढ़ें-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग किए गंगोत्री धाम के दर्शन, घाटी की खूबसूरती के हुए कायल
-
जय श्री केदार!
— Vice President of India (@VPIndia) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गढ़वाल हिमालय की गोद में, मंदाकिनी के तट पर केदारनाथ धाम में सदाशिव के दर्शन कर मन अभिभूत हो गया!
केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण से मंदिर परिसर की सुगम्यता और सुंदरता में हुई वृद्धि सराहनीय है।
भक्तहितकारी और दया के सागर शिव सभी देशवासियों को सुख और समृद्धि प्रदान… pic.twitter.com/gPuSomANYQ
">जय श्री केदार!
— Vice President of India (@VPIndia) October 27, 2023
गढ़वाल हिमालय की गोद में, मंदाकिनी के तट पर केदारनाथ धाम में सदाशिव के दर्शन कर मन अभिभूत हो गया!
केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण से मंदिर परिसर की सुगम्यता और सुंदरता में हुई वृद्धि सराहनीय है।
भक्तहितकारी और दया के सागर शिव सभी देशवासियों को सुख और समृद्धि प्रदान… pic.twitter.com/gPuSomANYQजय श्री केदार!
— Vice President of India (@VPIndia) October 27, 2023
गढ़वाल हिमालय की गोद में, मंदाकिनी के तट पर केदारनाथ धाम में सदाशिव के दर्शन कर मन अभिभूत हो गया!
केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण से मंदिर परिसर की सुगम्यता और सुंदरता में हुई वृद्धि सराहनीय है।
भक्तहितकारी और दया के सागर शिव सभी देशवासियों को सुख और समृद्धि प्रदान… pic.twitter.com/gPuSomANYQ
इस अवसर पर उप राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है. यहां के विहंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाले हैं. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. वहीं उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
पढ़ें-केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने किए बाबा केदार के दर्शन, भगवान बदरी विशाल का भी लिया आशीर्वाद
गंगोत्री धाम में प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत दिखे उपराष्ट्रपति: गौर हो कि बीते दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी संग गंगोत्री धाम पहुंचे थे. गंगोत्री धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया. जिसके बाद उपराष्ट्रपति ने गंगोत्री मंदिर के दर्शन कर गंगा तट पर पूजा की. साथ ही उपराष्ट्रपति पूजन और अभिषेक कर मां गंगा से आशीर्वाद लिया.इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मां गंगा से राष्ट्र के उत्थान एवं लोक कल्याण की कामना की. इस मौके पर उपराष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह मौजूद रहे. दौरे क दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गंगोत्री धाम के आसपास के प्राकृतिक आभा से अभिभूत नजर आए.