देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा आज एकदम फायर दिखाई दिए. माहरा ने कहा कि उनकी पार्टी में बीजेपी के कुछ ‘स्लीपर सेल’ शामिल हैं. उनका पूरा ध्यान कांग्रेस को हर तरीके से कमजोर करने पर है. एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी में बैठे कई लोग आपका चरित्र हनन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘ये वे लोग हैं जिन्हें भाजपा ने कांग्रेस में डाला है या वे भाजपा के सहयोगी हैं. वे निश्चित तौर पर कांग्रेस के हर उस आदमी का विरोध करेंगे, उसकी चरित्र हत्या करेंगे जो कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगा.’
अमित शाह के कथित बयान का दिया हवाला: माहरा ने इस संबंध में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसे लोगों की पहचान बताते हुए कहा कि अगर कोई आदमी किसी कांग्रेस नेता के खिलाफ बोल रहा है, तो इसका मतलब है कि वह भाजपा से मिला हुआ है. इसका कारण बताते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भाजपा विधायकों के साथ एक बैठक का जिक्र किया. करन माहरा ने कहा कि उसमें अमित शाह ने सत्ता पाने तथा कांग्रेस को कमजोर करने का मंत्र मूर्ति भंजन बताया था. माहरा ने कहा कि मूर्ति भंजन का मतलब है कि अच्छा काम करने वाले कांग्रेस नेताओं का चरित्र हनन करो.
अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बरसे करन माहरा: करन माहरा ने कहा कि, ‘वही काम कांग्रेस में बैठे वे दुष्ट लोग कर रहे हैं जो भाजपा से मिले हुए हैं. ये दिन में कांग्रेस के दफ्तर में होते हैं और रात को भाजपा नेता के घर में होते हैं. दिखते कांग्रेस के हैं और अपनी महिला मित्रों को भाजपा में शामिल कराते हैं.’ कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों से सावधान रहने के प्रति आगाह करते हुए माहरा ने कहा कि इनसे पार्टी को बचाने की जिम्मेदारी उनकी है.
हेमा पुरोहित के सम्मान समारोह में बोले माहरा: दरअसल बीते रोज कांग्रेस सेवा दल की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित (Congress Seva Dal State President Hema Purohit) के सम्मान समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को घेरने की कोशिश की की है, वहीं कांग्रेस के भीतरघाती नेताओं पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेसियों को घर के भेदियों से बचने की सलाह दी. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में भाजपा के कई स्लीपिंग सेल भी हैं.
करन माहरा ने आगे कहा कि वह दिखाते अपने आपको कांग्रेसी हैं, लेकिन उनका प्रयास यह रहता है कि कांग्रेस कहां से और कैसे कमजोर होगी. उन्होंने कहा कि मंच से अच्छी बातें कहने से कांग्रेसी नहीं हो जाता, उन्होंने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोग तुम्हारा भी चरित्र हनन करने से पीछे नहीं हटेंगे. करन माहरा ने ऐसे कांग्रेसजनों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी के व्यक्तिगत जीवन में चरित्र हत्या करके किसी का नुकसान ज्यादा समय तक नहीं कर पाएंगे.
पढ़ें- टिहरी: भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
ऐसे लोग बीजेपी से मिलकर कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं और कांग्रेस में समर्पित नेताओं का चरित्र हनन भी कर रहे हैं. ऐसे लोग रात को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घरों में होते हैं. लेकिन दिखते कांग्रेस में हैं ऐसे लोग अपनी गर्लफ्रेंड को बीजेपी में ज्वाइन कराते हैं.