ETV Bharat / bharat

अपनों को रेवड़ी बांटने में कुंजवाल से आगे निकले प्रेमचंद, एक क्लिक में जानिए विधानसभा भर्ती घोटाले की पूरी कहानी - कुंजवाल आगे निकले प्रेमचंद

उत्तराखंड विधानसभा में अपने चहेतों की नियुक्ति के मामले में गोविंद सिंह कुंजवाल से भी आगे निकल गए भाजपा के स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल तो मामले का तूल पकड़ना लाजिमी था. इस मामले में जल्द ही कई लोगों पर गाज गिरने वाली है.

Uttarakhand Assembly Recruitment Scam CM Dhami Premchand Aggarwal Ritu Khandudi
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 9:38 AM IST

नई दिल्ली/देहरादून : वैसे अगर देखा जाए तो अपने चहेतों को रेवड़ी बांटने का की परंपरा (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) हमेशा से सभी सरकारों में रही है. चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या भारतीय जनता पार्टी की. सभी दलों ने जब भी मौका मिला है अपने चहेतों को सरकार में एडजस्ट करते हुए लाभ दिलाने की कोशिश की है, या मौका मिलने पर किसी सरकारी नौकरी में बैकडोर से घुसेड़ने की पहल भी की है, ताकि उनके लोग लाभान्वित हो सकें. जब मामला मीडिया की सुर्खियां बनता है और राजनेताओं में आपसी खींचतान शुरू होती है, तो पता चलता है कि नियमों की अनदेखी करके मनमाने तरीके से नियुक्ति की गई है. कुछ ऐसा ही मामला आजकल उत्तराखंड के विधानसभा में दिख रहा है, जहां पर 2011 से लेकर 2021 तक की गई भर्तियों की चर्चा है. इसमें कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की किरकिरी होने रही है. सबको जांच कर रही एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि इसमें दोषी राजनेताओं की पोल खुल सके और गलत तरीके से भर्ती किए गए लोगों को हटाकर स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से पात्र लोगों की नियुक्ति की जा सके.

आइए जानते हैं कि उत्तराखंड विधानसभा में अपने चहेतों की नियुक्ति का मामला (Recruitment Scams in Uttarakhand) कब और कैसे शुरू हुआ और इसमें किसके ऊपर गाज गिरती दिखाई दे रही है....

Uttarakhand Assembly Recruitment Scam
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला (डिजाइन फोटो)

ऐसी है संविधान में व्यवस्था
आइए पहले यह जानते हैं कि नियुक्ति के लिए क्या है संवैधानिक नियम और 'भारत का संविधान' के अन्तर्गत राज्यपाल की शक्तियां एवं कार्य के विवरण के दौरान इसका विवरण मिलता है. इसका उल्लेख धारा 187 में किया गया है. अनुच्छेद 187 के अनुसार राज्य के विधान-मण्डल के सचिवालय में कर्मचारियों के लिए व्यवस्था की गयी है और कहा गया है कि...

  1. राज्य के विधान-मण्डल के सदन का या प्रत्येक सदन के अलग अलग सचिवीय कर्मचारी होंगे. परन्तु विधान परिषद वाले राज्य के विधान मण्डल की दशा में, इस खण्ड की किसी बात का यह अर्थ नहीं लगाया जाएगा कि वह ऐसे विधान मण्डल के दोनों सदनों के लिए सम्मिलित पदों के सृजन को रोकने के लिए है.
  2. राज्य का विधान-मण्डल, विधि द्वारा, राज्य के विधान-मण्डल के सदन या सदनों के सचिवीय कर्मचारियों की भर्ती का और नियुक्त व्यक्तियों की सेवा की शर्तों का निर्धारण कर सकेगा.
  3. जब तक राज्य का विधान-मण्डल खण्ड (2) के अधीन कोई व्यवस्था नहीं करता है, तब तक राज्यपाल, यथास्थिति, विधानसभा के अध्यक्ष या विधान परिषद के सभापति से परामर्श करने के पश्चात् विधान सभा के या विधान परिषद के सचिवीय कर्मचारियों की भर्ती के और नियुक्त व्यक्तियों की सेवा की शर्तों के विनियमन के लिए नियम बना सकेगा और इस प्रकार बनाए गए नियम उक्त खंड के अधीन बनाई गई किसी विधि के नियमों के अधीन रहते हुए ही प्रभावी होंगे.
Uttarakhand Assembly Recruitment Scam Govind Singh Kunjwal
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल

कांग्रेसी नेताओं ने शुरू किया था खेल
उत्तराखंड विधानसभा में अपने चहतों की भर्ती का मामला वैसे तो कांग्रेसी शासनकाल में 2011 में शुरू हो गया था, जब कांग्रेस की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर गोविंद सिंह कुंजवाल (Ex Speaker Govind Singh Kunjwal) काबिज थे. कुंजवाल ने उस वक्त अपने परिवार के रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के लोगों को भर्ती किया था, तो इससे नाराज कुछ लोग कोर्ट में चले गए थे. कोर्ट में नियुक्ति लिस्ट जमा होने के बाद जब लिस्ट आउट हुई तो पता चला कि कांग्रेस पार्टी के समय में भी अपने चहेतों को नौकरी पर लगाया था.

गोविन्द सिंह कुंजवाल बोले- बेटे को नौकरी देना पाप नहीं
''मेरा बेटा बेरोजगार था, मेरी बहू बेरोजगार थी, दोनों पढ़े-लिखे थे. अगर डेढ़ सौ से अधिक लोगों में मैंने अपने परिवार के दो लोगों को नौकरी दे दी तो कौन सा पाप किया. मेरे कार्यकाल में कुल 158 लोगों को विधानसभा में तदर्थ नियुक्ति दी गई थी. इनमें से 8 पद पहले से खाली थे और 150 पदों की स्वीकृति मैंने तत्कालीन सरकार से लेकर की थी. मैंने कोई भी काम नियम विरुद्ध नहीं किया है.''

हरीश बोले- दी थी आग की दरिया से बचने की सलाह
''मैंने कुंजवाल से उस वक्त कहा था कि ये आग का दरिया है इसमें हाथ न डालें, जल जायेंगे और आज वही हुआ है.''

अब सवाल ये भी उठता है कि आज इस तरह की हिदायत उजागर करने वाले हरीश रावत सीएम रहते हुए चुप क्यों थे, आखिर हरीश रावत की कौन सी मजबूरी थी, जिससे उन्होंने अपनी आंखें बंद कर रखी थीं.

ये हैं भाजपाइयों के कारनामे
कहा जा रहा है कि 2021 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में जो भर्तियां हुई थीं, उन पर भी सवाल उठाया गया. जब नियुक्ति से संबंधित पेपरों को विधानसभा के अंदर से ही कुछ अधिकारियों ने बाहर मीडिया में लीक किया तो यह खबर प्रदेश में आग की तरह फैल गयी. इतना ही नहीं बाकायदा एक एक नियुक्ति को लेकर संबंधित नेताओं, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों के कनेक्शन भी लिखकर दिवालों पर चस्पा किए गए. उसके बाद यह बखेड़ा शुरू हो गया. हालांकि कई नेताओं ने अपने कनेक्शन को अस्वीकार कर दिया तो कई लोगों ने पात्रता के आधार पर नियुक्ति की बात कही. वहीं कुछ लोग नाम बदनाम करने के आरोप में खबरें छापने वालों के खिलाफ कोर्ट भी जाने की धमकी दी. हालांकि इस मामले में कुछ दिनों तक सीना तान कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल कहते रहे कि सभी नियुक्तियां विधानसभा के अधिकारियों के संज्ञान में हैं और सब कुछ नियमों के अधीन हुआ है और उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.

इसे भी देखें : विधानसभा में हुई भर्तियों पर सियासत गर्म, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी, विपक्ष ने घेरा

उत्तराखंड विधानसभा में इन पदों पर हुयीं भर्तियां
उत्तराखंड विधानसभा में अपर निजी सचिव समीक्षा, अधिकारी समीक्षा अधिकारी, लेखा सहायक समीक्षा अधिकारी, शोध एवं संदर्भ, व्यवस्थापक लेखाकार सहायक लेखाकार, सहायक फोरमैन, सूचीकार, कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक, वाहन चालक, स्वागती, रक्षक पुरुष और महिला के पद पर मनमाने तरीके से बैकडोर से भर्ती हुई है.

Uttarakhand Assembly Recruitment Scam
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला (इंफोग्राफिक्स)

सबसे ज्यादा चर्चा में प्रेमचंद अग्रवाल
कहा जाता है कि इस पूरे मामले को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chandra Agarwal) रहे हैं, जो मौजूदा सरकार में में कैबिनेट मंत्री हैं. वह इस वक्त शहरी विकास मंत्रालय का कामकाज संभाल रहे हैं. इससे पहले वह त्रिवेंद्र सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे, जब ये नियुक्तियां हुईं थीं. सबसे ज्यादा सवाल उन्हीं पर खड़े हो रहे हैं कि उन्होंने ही विधानसभा सचिव की नियुक्ति की थी और वित्तमंत्री और शहरी विकास मंत्रालय संभालते ही तुरंत 72 लोगों के वेतन रिलीज करवा दिए. ये सभी लोग उन्हीं के कार्यकाल में भर्ती हुए थे. कहा जाता है कि सबसे पहले उनकी 5 महीने का तनख्वाह एक साथ रिलीज किया था. यह मामला तब सामने आ गया जब नियुक्त किए गए लोगों के नाम लीक हुए.

दीवारों पर चस्पा की गयी लिस्ट के आधार पर जांच भले ही हो रही है, लेकिन वह वायरल जानकारी सही है या गलत इसके बारे में कोई खुलकर नहीं बोलता है और सरकारी अफसर जांच का हवाला देकर मामले को टाल देते हैं, जबकि इसमें शामिल अधिकांश नाम सही हैं. इनकी तैनाती भी हुयी है, लेकिन क्यों व कैसे हुयी है..इस पर कोई अपना मुंह नहीं खोलना चाहता है.

कार्मिक विभाग के 3 पूर्व सचिव कर रहे जांच
फिलहाल इस मामले में बखेड़ा खड़ा होने पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी के आदेश के बाद 3 सदस्यीय जांच कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हां इतना जरूर है कि बीजेपी के मंत्रियों, विधायकों, कांग्रेसी के विधायकों के साथ-साथ आरएसएस से जुड़े लोगों के परिवारों के नाम भी सामने आए हैं. विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की मानें तो 29 सितंबर तक जांच की रिपोर्ट हर हालत में आ जाएगी. विधानसभा में भर्ती की जांच के लिए बनायी गयी समिति के अध्यक्ष पूर्व सचिव कार्मिक दिलीप कुमार कोठियाल हैं, जबकि सदस्य के रूप में सुरेंद्र सिंह रावत और अवनींद्र सिंह नयाल को रखा गया. यह दोनों भी कार्मिक विभाग के पूर्व सचिव रहे हैं.

इसे भी देखें : 22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले, 'सफेदपोशों' के कॉलर से कानून के हाथ दूर!

Uttarakhand Assembly Recruitment Scam PremChand Aggarwal
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमतंद अग्रवाल

भाजपा नेताओं के भी निशाने पर प्रेमचंद अग्रवाल
विधानसभा में भर्ती में उठे सवाल के बाद जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर सवाल खडे उठ रहें हैं. तो वहीं अब बीजेपी ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए साफ कर दिया हैं कि विधानसभा में भर्ती से सरकार का कोई लेना देना नहीं हैं. विधानसभा में किसी को भी रखना या हटाने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को ही है. साफ है बीजेपी संगठन ने सरकार का बचाव करते हुए सारा ठीकरा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर फोड़ने की योजना बना रखी है. भाजपा नेताओं ने भी कहना शुरू कर दिया है कि गलत को गलत ही कहा जाएगा और किसी ने गलत किया हो तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. सत्ता के गलियारों की चर्चा के अनुसार जिस तरह से प्रेमचंद के विभाग और एक एक काम के ऊपर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) नजर बनाए हुए हैं, उससे यह साफ़ दिखता है कि प्रेमचंद्र का फीडबैक फ़िलहाल सरकार के पास ठीक नहीं है और आने वाले दिन उनके लिए अच्छे नहीं हैं.

शांति प्रसाद भट्ट का कटाक्ष
''सरकार या विधानसभा अध्यक्ष मानते हैं कि उनको किसी भी तरह की नियुक्ति कराने का हक है, तो विज्ञप्ति निकालने का नाटक क्यों किया जाता है. सीधे अपने लोगों की ही भर्ती क्यों नहीं कर दी जाती है. विज्ञापन निकालकर बेरोजगारों को परेशान क्यों किया जाता है.''

बेराजगार कर रहे सीबीआई जांच की मांग
कहा जा रहा है कि इन भर्तियों के आवेदक और पात्र लोग सड़कों पर हैं और गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक रोज सरकार के खिलाफ और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि इस मामले में मंत्रियों, अधिकारियों ने बेरोजगार युवाओं का हक मारा है और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : UKSSSC Paper Leak Case : एक क्लिक में जानिए उत्तराखंड के चर्चित कांड की पूरी कहानी

ऐसी हैं संभावनाएं
संभावनाओं के तौर पर हमारे सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले पर प्रेमचंद अग्रवाल की कुर्सी जानी तय है, क्योंकि जो अधिकारी जांच के लिए लगाए गए हैं वह इमानदार हैं और वह सच्चाई सामने लाएंगे ही. सच्चाई समाने आएगी तो सबको पता चल जाएगा कि नियमों की अनदेखी करके यह नियुक्तियां की गयी हैं. फिलहाल भाजपा सरकार के ऊपर कार्रवाई का बहुत प्रेशर है. ऐसे में माना जा रहा है कि वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ साथ भाजपा संगठन व आरएसएस से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं पर भी गाज गिर सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/देहरादून : वैसे अगर देखा जाए तो अपने चहेतों को रेवड़ी बांटने का की परंपरा (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) हमेशा से सभी सरकारों में रही है. चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या भारतीय जनता पार्टी की. सभी दलों ने जब भी मौका मिला है अपने चहेतों को सरकार में एडजस्ट करते हुए लाभ दिलाने की कोशिश की है, या मौका मिलने पर किसी सरकारी नौकरी में बैकडोर से घुसेड़ने की पहल भी की है, ताकि उनके लोग लाभान्वित हो सकें. जब मामला मीडिया की सुर्खियां बनता है और राजनेताओं में आपसी खींचतान शुरू होती है, तो पता चलता है कि नियमों की अनदेखी करके मनमाने तरीके से नियुक्ति की गई है. कुछ ऐसा ही मामला आजकल उत्तराखंड के विधानसभा में दिख रहा है, जहां पर 2011 से लेकर 2021 तक की गई भर्तियों की चर्चा है. इसमें कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की किरकिरी होने रही है. सबको जांच कर रही एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि इसमें दोषी राजनेताओं की पोल खुल सके और गलत तरीके से भर्ती किए गए लोगों को हटाकर स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से पात्र लोगों की नियुक्ति की जा सके.

आइए जानते हैं कि उत्तराखंड विधानसभा में अपने चहेतों की नियुक्ति का मामला (Recruitment Scams in Uttarakhand) कब और कैसे शुरू हुआ और इसमें किसके ऊपर गाज गिरती दिखाई दे रही है....

Uttarakhand Assembly Recruitment Scam
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला (डिजाइन फोटो)

ऐसी है संविधान में व्यवस्था
आइए पहले यह जानते हैं कि नियुक्ति के लिए क्या है संवैधानिक नियम और 'भारत का संविधान' के अन्तर्गत राज्यपाल की शक्तियां एवं कार्य के विवरण के दौरान इसका विवरण मिलता है. इसका उल्लेख धारा 187 में किया गया है. अनुच्छेद 187 के अनुसार राज्य के विधान-मण्डल के सचिवालय में कर्मचारियों के लिए व्यवस्था की गयी है और कहा गया है कि...

  1. राज्य के विधान-मण्डल के सदन का या प्रत्येक सदन के अलग अलग सचिवीय कर्मचारी होंगे. परन्तु विधान परिषद वाले राज्य के विधान मण्डल की दशा में, इस खण्ड की किसी बात का यह अर्थ नहीं लगाया जाएगा कि वह ऐसे विधान मण्डल के दोनों सदनों के लिए सम्मिलित पदों के सृजन को रोकने के लिए है.
  2. राज्य का विधान-मण्डल, विधि द्वारा, राज्य के विधान-मण्डल के सदन या सदनों के सचिवीय कर्मचारियों की भर्ती का और नियुक्त व्यक्तियों की सेवा की शर्तों का निर्धारण कर सकेगा.
  3. जब तक राज्य का विधान-मण्डल खण्ड (2) के अधीन कोई व्यवस्था नहीं करता है, तब तक राज्यपाल, यथास्थिति, विधानसभा के अध्यक्ष या विधान परिषद के सभापति से परामर्श करने के पश्चात् विधान सभा के या विधान परिषद के सचिवीय कर्मचारियों की भर्ती के और नियुक्त व्यक्तियों की सेवा की शर्तों के विनियमन के लिए नियम बना सकेगा और इस प्रकार बनाए गए नियम उक्त खंड के अधीन बनाई गई किसी विधि के नियमों के अधीन रहते हुए ही प्रभावी होंगे.
Uttarakhand Assembly Recruitment Scam Govind Singh Kunjwal
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल

कांग्रेसी नेताओं ने शुरू किया था खेल
उत्तराखंड विधानसभा में अपने चहतों की भर्ती का मामला वैसे तो कांग्रेसी शासनकाल में 2011 में शुरू हो गया था, जब कांग्रेस की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर गोविंद सिंह कुंजवाल (Ex Speaker Govind Singh Kunjwal) काबिज थे. कुंजवाल ने उस वक्त अपने परिवार के रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के लोगों को भर्ती किया था, तो इससे नाराज कुछ लोग कोर्ट में चले गए थे. कोर्ट में नियुक्ति लिस्ट जमा होने के बाद जब लिस्ट आउट हुई तो पता चला कि कांग्रेस पार्टी के समय में भी अपने चहेतों को नौकरी पर लगाया था.

गोविन्द सिंह कुंजवाल बोले- बेटे को नौकरी देना पाप नहीं
''मेरा बेटा बेरोजगार था, मेरी बहू बेरोजगार थी, दोनों पढ़े-लिखे थे. अगर डेढ़ सौ से अधिक लोगों में मैंने अपने परिवार के दो लोगों को नौकरी दे दी तो कौन सा पाप किया. मेरे कार्यकाल में कुल 158 लोगों को विधानसभा में तदर्थ नियुक्ति दी गई थी. इनमें से 8 पद पहले से खाली थे और 150 पदों की स्वीकृति मैंने तत्कालीन सरकार से लेकर की थी. मैंने कोई भी काम नियम विरुद्ध नहीं किया है.''

हरीश बोले- दी थी आग की दरिया से बचने की सलाह
''मैंने कुंजवाल से उस वक्त कहा था कि ये आग का दरिया है इसमें हाथ न डालें, जल जायेंगे और आज वही हुआ है.''

अब सवाल ये भी उठता है कि आज इस तरह की हिदायत उजागर करने वाले हरीश रावत सीएम रहते हुए चुप क्यों थे, आखिर हरीश रावत की कौन सी मजबूरी थी, जिससे उन्होंने अपनी आंखें बंद कर रखी थीं.

ये हैं भाजपाइयों के कारनामे
कहा जा रहा है कि 2021 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में जो भर्तियां हुई थीं, उन पर भी सवाल उठाया गया. जब नियुक्ति से संबंधित पेपरों को विधानसभा के अंदर से ही कुछ अधिकारियों ने बाहर मीडिया में लीक किया तो यह खबर प्रदेश में आग की तरह फैल गयी. इतना ही नहीं बाकायदा एक एक नियुक्ति को लेकर संबंधित नेताओं, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों के कनेक्शन भी लिखकर दिवालों पर चस्पा किए गए. उसके बाद यह बखेड़ा शुरू हो गया. हालांकि कई नेताओं ने अपने कनेक्शन को अस्वीकार कर दिया तो कई लोगों ने पात्रता के आधार पर नियुक्ति की बात कही. वहीं कुछ लोग नाम बदनाम करने के आरोप में खबरें छापने वालों के खिलाफ कोर्ट भी जाने की धमकी दी. हालांकि इस मामले में कुछ दिनों तक सीना तान कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल कहते रहे कि सभी नियुक्तियां विधानसभा के अधिकारियों के संज्ञान में हैं और सब कुछ नियमों के अधीन हुआ है और उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.

इसे भी देखें : विधानसभा में हुई भर्तियों पर सियासत गर्म, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी, विपक्ष ने घेरा

उत्तराखंड विधानसभा में इन पदों पर हुयीं भर्तियां
उत्तराखंड विधानसभा में अपर निजी सचिव समीक्षा, अधिकारी समीक्षा अधिकारी, लेखा सहायक समीक्षा अधिकारी, शोध एवं संदर्भ, व्यवस्थापक लेखाकार सहायक लेखाकार, सहायक फोरमैन, सूचीकार, कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक, वाहन चालक, स्वागती, रक्षक पुरुष और महिला के पद पर मनमाने तरीके से बैकडोर से भर्ती हुई है.

Uttarakhand Assembly Recruitment Scam
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला (इंफोग्राफिक्स)

सबसे ज्यादा चर्चा में प्रेमचंद अग्रवाल
कहा जाता है कि इस पूरे मामले को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chandra Agarwal) रहे हैं, जो मौजूदा सरकार में में कैबिनेट मंत्री हैं. वह इस वक्त शहरी विकास मंत्रालय का कामकाज संभाल रहे हैं. इससे पहले वह त्रिवेंद्र सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे, जब ये नियुक्तियां हुईं थीं. सबसे ज्यादा सवाल उन्हीं पर खड़े हो रहे हैं कि उन्होंने ही विधानसभा सचिव की नियुक्ति की थी और वित्तमंत्री और शहरी विकास मंत्रालय संभालते ही तुरंत 72 लोगों के वेतन रिलीज करवा दिए. ये सभी लोग उन्हीं के कार्यकाल में भर्ती हुए थे. कहा जाता है कि सबसे पहले उनकी 5 महीने का तनख्वाह एक साथ रिलीज किया था. यह मामला तब सामने आ गया जब नियुक्त किए गए लोगों के नाम लीक हुए.

दीवारों पर चस्पा की गयी लिस्ट के आधार पर जांच भले ही हो रही है, लेकिन वह वायरल जानकारी सही है या गलत इसके बारे में कोई खुलकर नहीं बोलता है और सरकारी अफसर जांच का हवाला देकर मामले को टाल देते हैं, जबकि इसमें शामिल अधिकांश नाम सही हैं. इनकी तैनाती भी हुयी है, लेकिन क्यों व कैसे हुयी है..इस पर कोई अपना मुंह नहीं खोलना चाहता है.

कार्मिक विभाग के 3 पूर्व सचिव कर रहे जांच
फिलहाल इस मामले में बखेड़ा खड़ा होने पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी के आदेश के बाद 3 सदस्यीय जांच कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हां इतना जरूर है कि बीजेपी के मंत्रियों, विधायकों, कांग्रेसी के विधायकों के साथ-साथ आरएसएस से जुड़े लोगों के परिवारों के नाम भी सामने आए हैं. विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की मानें तो 29 सितंबर तक जांच की रिपोर्ट हर हालत में आ जाएगी. विधानसभा में भर्ती की जांच के लिए बनायी गयी समिति के अध्यक्ष पूर्व सचिव कार्मिक दिलीप कुमार कोठियाल हैं, जबकि सदस्य के रूप में सुरेंद्र सिंह रावत और अवनींद्र सिंह नयाल को रखा गया. यह दोनों भी कार्मिक विभाग के पूर्व सचिव रहे हैं.

इसे भी देखें : 22 साल में उत्तराखंड में हुए कई बड़े घोटाले, 'सफेदपोशों' के कॉलर से कानून के हाथ दूर!

Uttarakhand Assembly Recruitment Scam PremChand Aggarwal
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमतंद अग्रवाल

भाजपा नेताओं के भी निशाने पर प्रेमचंद अग्रवाल
विधानसभा में भर्ती में उठे सवाल के बाद जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर सवाल खडे उठ रहें हैं. तो वहीं अब बीजेपी ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए साफ कर दिया हैं कि विधानसभा में भर्ती से सरकार का कोई लेना देना नहीं हैं. विधानसभा में किसी को भी रखना या हटाने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को ही है. साफ है बीजेपी संगठन ने सरकार का बचाव करते हुए सारा ठीकरा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर फोड़ने की योजना बना रखी है. भाजपा नेताओं ने भी कहना शुरू कर दिया है कि गलत को गलत ही कहा जाएगा और किसी ने गलत किया हो तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. सत्ता के गलियारों की चर्चा के अनुसार जिस तरह से प्रेमचंद के विभाग और एक एक काम के ऊपर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) नजर बनाए हुए हैं, उससे यह साफ़ दिखता है कि प्रेमचंद्र का फीडबैक फ़िलहाल सरकार के पास ठीक नहीं है और आने वाले दिन उनके लिए अच्छे नहीं हैं.

शांति प्रसाद भट्ट का कटाक्ष
''सरकार या विधानसभा अध्यक्ष मानते हैं कि उनको किसी भी तरह की नियुक्ति कराने का हक है, तो विज्ञप्ति निकालने का नाटक क्यों किया जाता है. सीधे अपने लोगों की ही भर्ती क्यों नहीं कर दी जाती है. विज्ञापन निकालकर बेरोजगारों को परेशान क्यों किया जाता है.''

बेराजगार कर रहे सीबीआई जांच की मांग
कहा जा रहा है कि इन भर्तियों के आवेदक और पात्र लोग सड़कों पर हैं और गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक रोज सरकार के खिलाफ और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि इस मामले में मंत्रियों, अधिकारियों ने बेरोजगार युवाओं का हक मारा है और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : UKSSSC Paper Leak Case : एक क्लिक में जानिए उत्तराखंड के चर्चित कांड की पूरी कहानी

ऐसी हैं संभावनाएं
संभावनाओं के तौर पर हमारे सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले पर प्रेमचंद अग्रवाल की कुर्सी जानी तय है, क्योंकि जो अधिकारी जांच के लिए लगाए गए हैं वह इमानदार हैं और वह सच्चाई सामने लाएंगे ही. सच्चाई समाने आएगी तो सबको पता चल जाएगा कि नियमों की अनदेखी करके यह नियुक्तियां की गयी हैं. फिलहाल भाजपा सरकार के ऊपर कार्रवाई का बहुत प्रेशर है. ऐसे में माना जा रहा है कि वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ साथ भाजपा संगठन व आरएसएस से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं पर भी गाज गिर सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 22, 2022, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.