भुवनेश्वर : ओडिशा पुलिस ने खूंखार नक्सली दुबाशी शंकर (Maoist Leader Dubashi Shankar) को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर कोरापुट जिले में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर कई हिंसक हमलों में शामिल होने का आरोप है. दुबाशी शंकर के सिर पर 20 लाख रुपये का इनाम था.
दुबाशी शंकर 2009 के दामनजोड़ी हमले में शामिल था, जिसमें सीआईएसएफ के 10 जवानों की मौत हो गई थी.
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने बताया कि ओडिशा पुलिस ने माओवादी संगठन 'आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी' (AOBSZC) के बड़े नेता को गिरफ्तार किया है, जो ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में सक्रिय है. एक मामला दर्ज किया गया है. उसे कोरापुट में बोईपरिगुडा के पास पकड़ा गया.
उन्होंने कहा कि पुलिस दुबाशी शंकर को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. डीजीपी ने बताया कि दुबाशी शंकर 2009, 2010, 2011 और हाल ही में पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में हत्याओं में शामिल है. हमने उसके पास से गोला-बारूद भी जब्त किया है.
यह भी पढ़ें- छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश