हैदराबाद/बेंगलुरू : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को कर्नाटक की राजधानी बेंलगुरू में जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच डी देवगौड़ा से उनके आवास पर मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मुलाकात के बाद तेलंगाना सीएम केसीआर ने कहा है कि अब तक देश में कई सरकारें बन चुकी हैं और कई पीएम बन चुके हैं, लेकिन देश की हालत में ज्यादा बदलाव नहीं आया है.
इस दौरान वहां पूर्व सीएम कुमारस्वामी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पोते निखिल कुमारस्वामी भी मौजूद थे. करीब तीन घंटे तक उनकी बातचीत चली. केसीआर ने कहा कि हमारे से कम GDP वाला चीन आज 16 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है, जबकि हमारे देश में आज पांच ट्रिलियन डॉलर का सपना दिखाया जा रहा है. अगर देश में मन से काम किया जाए तो हम अमेरिका से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं.
पढ़ें : हैदराबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों से नदारद रहेंगे सीएम केसीआर
तेलंगाना के सीएम ने कहा कि वादे बहुत किए जाते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि उद्योग बंद हो रहे हैं. महंगाई बढ़ रही है, पहली बार इतिहास में देश में बहुत बड़ी गिरावट दिखाई दी है. केसीआर ने सभी से उज्जवल भारत के लिए काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'मैंने, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय और कर्नाटक राजनीति के मुद्दों पर चर्चा की है.'