ETV Bharat / bharat

टेनिस स्टार मनिका का कोच सौम्यदीप पर गंभीर आरोप, 'Olympic Qualifiers मैच हारने को कहा था' - ओलंपिक क्वालिफायर मैच

भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने नेशनल कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. बत्रा का आरोप है कि नेशनल कोच ने उनसे मार्च महीने में ओलंपिक क्वालिफायर मुकाबले को हारने के लिए कहा था.

Table Tennis  Manika Batra  Table Tennis Player Manika Batra  National Coach Soumyadeep Roy  Lose In Olympics  कोच सौम्यदीप रॉय  मनिका बत्रा  ओलंपिक क्वालिफायर मैच  मनिका बत्रा का कोच पर गंभीर आरोप
मनिका बत्रा का कोच पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 4:03 PM IST

हैदराबाद: टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय ने उन्हें मार्च में ओलंपिक क्वालिफायर के दौरान एक मैच गंवाने के लिए कहा था. इसी वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 में एकल स्पर्धा में उन्होंने रॉय की मदद लेने से इनकार कर दिया था.

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए मनिका ने इस बात का पुरजोर खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है. दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी ने कहा, जिसने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए कहा था, अगर वह उनके साथ कोच के रूप में बैठे होते तो वह मैच पर फोकस नहीं कर पाती.

यह भी पढ़ें: US Open: कार्लोस ने सितसिपास को हराकर चौथे दौर में बनाई जगह

मनिका ने टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी को भेजे जवाब में कहा, आखिरी मिनट पर उनके दखल से पैदा होने वाले व्यवधान से बचने के अलावा राष्ट्रीय कोच के बिना खेलने के मेरे फैसले के पीछे एक और अधिक गंभीर वजह थी. कोच ने मार्च 2021 में दोहा में क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी प्रशिक्षु के खिलाफ मैच गंवा दूं, ताकि वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकें. संक्षेप में मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री शाह ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया

बनर्जी ने कहा, आरोप रॉय के खिलाफ हैं, उन्हें जवाब देने दीजिए. फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे. रॉय राष्ट्रमंडल खेलों की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स T20 World Cup से रह सकते हैं बाहर

मनिका ने कहा, मेरे पास इस घटना का सबूत है, जो मैं उचित समय आने पर पेश करूंगी. मुझे मैच गंवाने के लिए कहने राष्ट्रीय कोच मेरे होटल के कमरे में आए और करीब 20 मिनट मुझसे बात की, उन्होंने अनैतिक तरीके से अपनी प्रशिक्षु को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, जो उस समय उनके साथ आई थी.

मनिका ने कहा, मैंने उनसे कोई वादा नहीं किया और तुरंत टीटीएफआई को इसकी जानकारी दी. उनके दबाव और धमकी का हालांकि मेरे खेल पर असर पड़ा.

हैदराबाद: टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय ने उन्हें मार्च में ओलंपिक क्वालिफायर के दौरान एक मैच गंवाने के लिए कहा था. इसी वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 में एकल स्पर्धा में उन्होंने रॉय की मदद लेने से इनकार कर दिया था.

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए मनिका ने इस बात का पुरजोर खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है. दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी ने कहा, जिसने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए कहा था, अगर वह उनके साथ कोच के रूप में बैठे होते तो वह मैच पर फोकस नहीं कर पाती.

यह भी पढ़ें: US Open: कार्लोस ने सितसिपास को हराकर चौथे दौर में बनाई जगह

मनिका ने टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी को भेजे जवाब में कहा, आखिरी मिनट पर उनके दखल से पैदा होने वाले व्यवधान से बचने के अलावा राष्ट्रीय कोच के बिना खेलने के मेरे फैसले के पीछे एक और अधिक गंभीर वजह थी. कोच ने मार्च 2021 में दोहा में क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी प्रशिक्षु के खिलाफ मैच गंवा दूं, ताकि वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकें. संक्षेप में मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री शाह ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया

बनर्जी ने कहा, आरोप रॉय के खिलाफ हैं, उन्हें जवाब देने दीजिए. फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे. रॉय राष्ट्रमंडल खेलों की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स T20 World Cup से रह सकते हैं बाहर

मनिका ने कहा, मेरे पास इस घटना का सबूत है, जो मैं उचित समय आने पर पेश करूंगी. मुझे मैच गंवाने के लिए कहने राष्ट्रीय कोच मेरे होटल के कमरे में आए और करीब 20 मिनट मुझसे बात की, उन्होंने अनैतिक तरीके से अपनी प्रशिक्षु को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, जो उस समय उनके साथ आई थी.

मनिका ने कहा, मैंने उनसे कोई वादा नहीं किया और तुरंत टीटीएफआई को इसकी जानकारी दी. उनके दबाव और धमकी का हालांकि मेरे खेल पर असर पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.