ऋषिकेश (उत्तराखंड): प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत आज ऋषिकेश पहुंचे. ऋषिकेश पहुंचने के बाद रजनीकांत सबसे पहले शीशमझाड़ी स्थित अपने गुरु के दयानंद आश्रम पंहुचे. यहां रजनीकांत ने साधु संतों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने गुरु की समाधि पर ध्यान भी लगाया. साथ ही उन्होंने यहां समय बिताया.
फिल्म 'जेलर' की रिलीज से पहले, प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर बुधवार को उत्तराखंड पहुंचे.अभिनेता रजनीकांत बुधवार की शाम करीब पांच बजे अपने एक मित्र के साथ आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने सर्वप्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर ध्यान लगाने के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद वह गंगा के दर्शन के लिए भी गए. यहां उन्होंने गंगा धरेश्वर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्वामी शुद्धानंद सरस्वती और वर्तमान अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद सरस्वती से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया.
पढे़ं- सुपरस्टार रजनीकांत आध्यात्मिक यात्रा पर पहुंचे उत्तराखंड, देवभूमि से है गहरा लगाव
मौसम ने यदि साथ दिया तो अभिनेता रजनीकांत गुरुवार की सुबह केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए यहां से रवाना होंगे. रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत लगभग हर साल उत्तराखंड का दौरा करते हैं. रजनीकांत ने बताया उत्तराखंड की शांच वादियां उन्हें बहुत भाती हैं. रजनीकांत ने बताया उन्हें उत्तराखंड पहुंचकर शांति का अनुभव होता है. जिसके कारण वे अक्सर यहां आते हैं.
पढे़ं- रजनीकांत पहुंचे उत्तराखंड, अभिनेता ने लिया धार्मिक यात्रा का आनंद
इससे पहले ही सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म 'दरबार' के लिए भगवान और अपने गुरू का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. तब भी वे फिल्म की सक्सेस के लिए देवभूमि पहुंचे थे. इस बार भी जेलर की सफलता के लिए रजनीकांत उत्तराखंड पहुंचे हैं. कल सुपरस्टार रजनीकांत केदारनाथ जाएंगे