श्रीनगर: रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 के एक एपिसोड में उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे के हीरो गबर सिंह ने शिरकत की. इसी बीच उन्होंने टनल में फंसे होने की आपबीती कार्यक्रम में मौजूद जजों और वहां मौजूद लोगों को सुनाई. सिलक्यारा टनल हादसे के हीरो गबर सिंह की बातें सुनकर जज श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी समेत वहां मौजूद सभी दर्शकों की आंखों से आंसू छलकने लगे. गबर सिंह टनल में फंसे 41 मजदूरों में से एक हैं.
इंडियन आइडल में गबर सिंह ने सुनाई आपबीती: सिलक्यारा टनल हादसा के हीरो गबर सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को सुबह साढ़े पांच बजे निर्माणाधीन सुरंग में धंसाव हो गया था. जिससे 41 मजदूर टनल के अंदर फंस गए थे. उन्होंने कहा कि उस दौरान सभी श्रमिक बाहर की दुनिया से कट चुके थे. उनके पास खाने पीने के लिए कुछ नहीं था. वो पानी पीने के लिए टनल से टपकते हुए पानी से पानी भरते थे.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार पहुंचे सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह, फूलमालाओं से हुआ जोरदार स्वागत
मूंगफली के छिलकों से श्रमिकों ने मिटाई भूख: गबर सिंह ने बताया कि टनल में फंसे कुछ युवा रोने लगे, तभी उनका हौसला बढ़ाया और उनको समझाया कि सब ठीक हो जाएगा. शुरूआती दिनों में सभी मजदूरों ने मूंगफली के छिलकों से भूख मिटाई. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी से टनल के अंदर जीना मुश्किल हो रहा था, इसलिए राहत बचाव दल से सबसे पहले ऑक्सीजन की मांग की गई. मांग करने के बाद ऑक्सीजन मिली. इसके अलावा बताया कि टनल के अंदर फंसे सभी लोग भगवान से सकुशल बाहर आने की प्रार्थना कर रहे थे. सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों का 17वें दिन रेस्क्यू हुआ था.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Accident: गबर सिंह बढ़ा रहे हौंसला, घटनास्थल पर ITBP तैनात, जानिए हादसे से जुड़ी खबरें