ETV Bharat / bharat

अपने गांव से सब्जियां लाए हरीश रावत, पत्नी को दिखाते हुए वीडियो किया साझा - गांव से सब्जियां लाए हरीश रावत

अल्मोड़ा से लौटने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत अपने देहरादून निवास में पहाड़ के उत्पाद साथ लाए हैं. जिनके बारे में वो अपनी पत्नी के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं. हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया (Harish Rawat social media) में एक वीडियो भी शेयर किया है.

Senior Congress leader Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 11:39 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों की धाक पूरे देश में है, जो अपनी गुणवत्ता और पौष्टिकता के लिए जाने जाते हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) अक्सर उत्तराखंड के पहाड़ी अंचलों के उत्पादों (Uttarakhand hill products) को बढ़ावा देने के लिए आगे आते रहते हैं. इस बार हरीश रावत अपने अल्मोड़ा जिला स्थित गांव मोहनरी से करेला, मूली, तुरई, लौकी, तुमड़ा, कद्दू और ककड़ियां लाए हैं. पहाड़ की ककड़ी देशी ककड़ी से बड़ी होती है. इसका रायता बहुत स्वादिष्ट होता है.

दो दिन पहले हरीश रावत पहाड़ी गेठी का लुत्फ उठाते दिखाई दिए थे. वो घर पर पहाड़ी गेठी के फायदे गिनाते दिखाई दिए थे. साथ ही उन्होंने गेठी के स्वाद का जमकर मजा लिया. वहीं अल्मोड़ा से लौटने के बाद हरीश रावत अपने देहरादून निवास में पहाड़ के उत्पाद साथ लाए हैं. जिसके बारे में वो अपनी पत्नी के साथ बातचीत दिखाई दे रहे हैं.

अपने गांव से सब्जियां लाए हरीश रावत.

हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया (Harish Rawat social media) में एक वीडियो भी शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं, अपनी पत्नी साहिबा और बच्चों के लिए अपने गांव की कुछ सौगातें लेकर के आया हूं. कुछ करेले हैं. कुछ मूली हैं. गांव में जिसका टपकिया (दोपहर के भोजन में दाल चालव के साथ सब्जी) खाकर मैं बड़ा आनंदित महसूस करता हूं, उसको भी अपने साथ लेकर के आया हूं. कुछ तुरई हैं जिसका टपकिया और कापा बनता है. अपने गांव की लौकी, तुमड़ा, कद्दू और ककड़ियां भी लेकर के आया हूं. मेरी पत्नी अल्मोड़िया रायता बहुत अच्छा बनाती है‌ं. मेरे पितृ, विशेष तौर पर मेरी माता और मेरे पिता रायता बहुत पसंद करते थे. यह पितृ श्राद का वक्त है तो उनके प्रसाद के रूप में हम सब ग्रहण करेंगे. यह ककड़ी कई रोगों की नाशक है.
पढ़ें-हरीश रावत ने लिया गेठी के गुटकों का स्वाद, फायदों से लोगों को कराया रूबरू

बता दें कि आम, लीची, भुट्टा, नींबू पार्टी के अलावा खिचड़ी, मशरूम भोज कार्यक्रम आयोजित करके पूर्व सीएम हरीश रावत ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इसके अलावा मंडुआ, कोदा, झंगोरा जैसे उत्पादों को जमकर प्रमोट करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में हरीश रावत अपने घर पर पहाड़ी गेठी के फायदे गिनाते दिखाई दिए. जिसके बाद वो पहाड़ से लौटने के समय अपने साथ वहां के लोकल उत्पाद साथ लेकर देहरादून आवास पहुंचे, जिसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया.

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों की धाक पूरे देश में है, जो अपनी गुणवत्ता और पौष्टिकता के लिए जाने जाते हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) अक्सर उत्तराखंड के पहाड़ी अंचलों के उत्पादों (Uttarakhand hill products) को बढ़ावा देने के लिए आगे आते रहते हैं. इस बार हरीश रावत अपने अल्मोड़ा जिला स्थित गांव मोहनरी से करेला, मूली, तुरई, लौकी, तुमड़ा, कद्दू और ककड़ियां लाए हैं. पहाड़ की ककड़ी देशी ककड़ी से बड़ी होती है. इसका रायता बहुत स्वादिष्ट होता है.

दो दिन पहले हरीश रावत पहाड़ी गेठी का लुत्फ उठाते दिखाई दिए थे. वो घर पर पहाड़ी गेठी के फायदे गिनाते दिखाई दिए थे. साथ ही उन्होंने गेठी के स्वाद का जमकर मजा लिया. वहीं अल्मोड़ा से लौटने के बाद हरीश रावत अपने देहरादून निवास में पहाड़ के उत्पाद साथ लाए हैं. जिसके बारे में वो अपनी पत्नी के साथ बातचीत दिखाई दे रहे हैं.

अपने गांव से सब्जियां लाए हरीश रावत.

हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया (Harish Rawat social media) में एक वीडियो भी शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं, अपनी पत्नी साहिबा और बच्चों के लिए अपने गांव की कुछ सौगातें लेकर के आया हूं. कुछ करेले हैं. कुछ मूली हैं. गांव में जिसका टपकिया (दोपहर के भोजन में दाल चालव के साथ सब्जी) खाकर मैं बड़ा आनंदित महसूस करता हूं, उसको भी अपने साथ लेकर के आया हूं. कुछ तुरई हैं जिसका टपकिया और कापा बनता है. अपने गांव की लौकी, तुमड़ा, कद्दू और ककड़ियां भी लेकर के आया हूं. मेरी पत्नी अल्मोड़िया रायता बहुत अच्छा बनाती है‌ं. मेरे पितृ, विशेष तौर पर मेरी माता और मेरे पिता रायता बहुत पसंद करते थे. यह पितृ श्राद का वक्त है तो उनके प्रसाद के रूप में हम सब ग्रहण करेंगे. यह ककड़ी कई रोगों की नाशक है.
पढ़ें-हरीश रावत ने लिया गेठी के गुटकों का स्वाद, फायदों से लोगों को कराया रूबरू

बता दें कि आम, लीची, भुट्टा, नींबू पार्टी के अलावा खिचड़ी, मशरूम भोज कार्यक्रम आयोजित करके पूर्व सीएम हरीश रावत ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इसके अलावा मंडुआ, कोदा, झंगोरा जैसे उत्पादों को जमकर प्रमोट करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में हरीश रावत अपने घर पर पहाड़ी गेठी के फायदे गिनाते दिखाई दिए. जिसके बाद वो पहाड़ से लौटने के समय अपने साथ वहां के लोकल उत्पाद साथ लेकर देहरादून आवास पहुंचे, जिसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.