ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: नये साल से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित, रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश - Rajaji Tiger Reserve

नये साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) में भी इसे लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. नये साल के जश्न को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित (Red alert declared in Rajaji Tiger Reserve) कर दिया गया है. साथ ही सभी रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश (Instructions to increase patrolling in the ranges) भी दे दिये गये हैं.

Rajaji Tiger Reserve
राजाजी टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 2:19 PM IST

हरिद्वार: नये साल के जश्न को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व प्रबंधन एक्टिव हो गया है. राजाजी टाइगर रिजर्व में शिकारियों के खतरे को देखते हुए नए साल से पहले ही रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही लॉन्ग और शॉर्ट रेंज में गश्त भी शुरू कर दी गई है. टाइगर रिजर्व और इनके अधिकारियों कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

नये साल से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट

नव वर्ष व क्रिसमस को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पार्क की सभी रेंजों में 24 घंटे निरंतर पेट्रोलिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही गंगा तटीय क्षेत्रों व सघन आबादी वाले इलाकों में वन कर्मियों की तैनाती के साथ ही सभी रेंज अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग का आदेश भी दिए गए हैं. पार्क महकमे में निर्देश के बाद शुक्रवार को पार्क की चीला रेंज में इस अभियान की शुरुआत की गई. चीला रेंज अधिकारी द्वारा पालतू गजराजों के साथ कई टीमों को मुंढाल व घासीराम सेक्शन में गश्त के लिए रवाना किया गया. इसके साथ ही पूरे माह के लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है. इस अभियान को लेकर कई अतिरिक्त टीमें बनाई गई हैं.
पढे़ं- Indian Military Academy: 90 साल का सफर, 63 हजार 768 युवा सैन्य अफसर, जानिए पूरा इतिहास

चीला रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल ने कहा जंगल क्षेत्र में नए साल के समय में आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं. जिसे देखते हुए पूरे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिसे देखते हुए शुक्रवार से राजाजी टाइगर रिजर्व की सभी रेंज में न केवल दिन बल्कि रात की गश्त को भी शुरू कर दी गई है. विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में स्टाफ को बढ़ाने के साथ गश्त को भी बढ़ा दिया गया है.

राजाजी टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर कहकशा नसीम ने कहा क्रिसमस और नववर्ष के दौरान पड़ने वाली छुट्टियों के चलते काफी संख्या मे सैलानी राजाजी टाइगर रिजर्व और उसके आस पास बने रिजॉर्ट्स मे घूमने के लिए आते हैं. इस भीड़ का फायदा उठाते हुए शिकारी भी जंगल मे घुसने की ताक में रहते हैं. इसी के चलते राजाजी में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
पढे़ं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक, नक्षत्र वाटिका का किया उद्घाटन

हरिद्वार: नये साल के जश्न को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व प्रबंधन एक्टिव हो गया है. राजाजी टाइगर रिजर्व में शिकारियों के खतरे को देखते हुए नए साल से पहले ही रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही लॉन्ग और शॉर्ट रेंज में गश्त भी शुरू कर दी गई है. टाइगर रिजर्व और इनके अधिकारियों कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

नये साल से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट

नव वर्ष व क्रिसमस को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पार्क की सभी रेंजों में 24 घंटे निरंतर पेट्रोलिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही गंगा तटीय क्षेत्रों व सघन आबादी वाले इलाकों में वन कर्मियों की तैनाती के साथ ही सभी रेंज अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग का आदेश भी दिए गए हैं. पार्क महकमे में निर्देश के बाद शुक्रवार को पार्क की चीला रेंज में इस अभियान की शुरुआत की गई. चीला रेंज अधिकारी द्वारा पालतू गजराजों के साथ कई टीमों को मुंढाल व घासीराम सेक्शन में गश्त के लिए रवाना किया गया. इसके साथ ही पूरे माह के लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है. इस अभियान को लेकर कई अतिरिक्त टीमें बनाई गई हैं.
पढे़ं- Indian Military Academy: 90 साल का सफर, 63 हजार 768 युवा सैन्य अफसर, जानिए पूरा इतिहास

चीला रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल ने कहा जंगल क्षेत्र में नए साल के समय में आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं. जिसे देखते हुए पूरे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिसे देखते हुए शुक्रवार से राजाजी टाइगर रिजर्व की सभी रेंज में न केवल दिन बल्कि रात की गश्त को भी शुरू कर दी गई है. विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में स्टाफ को बढ़ाने के साथ गश्त को भी बढ़ा दिया गया है.

राजाजी टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर कहकशा नसीम ने कहा क्रिसमस और नववर्ष के दौरान पड़ने वाली छुट्टियों के चलते काफी संख्या मे सैलानी राजाजी टाइगर रिजर्व और उसके आस पास बने रिजॉर्ट्स मे घूमने के लिए आते हैं. इस भीड़ का फायदा उठाते हुए शिकारी भी जंगल मे घुसने की ताक में रहते हैं. इसी के चलते राजाजी में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
पढे़ं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक, नक्षत्र वाटिका का किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.