श्रीनगर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को निजी दौरे पर जम्म-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचेंगे. वह एक हाउसबोट में विश्राम करेंगे. इस दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ होंगी. यहां का यह दौरा बिल्कुल निजी बताया जा रहा है. उनकी इस यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
-
हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो
— Congress (@INCIndia) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो
📍 लद्दाख pic.twitter.com/PdTujEJsuz
">हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो
— Congress (@INCIndia) August 24, 2023
तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो
📍 लद्दाख pic.twitter.com/PdTujEJsuzहवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो
— Congress (@INCIndia) August 24, 2023
तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो
📍 लद्दाख pic.twitter.com/PdTujEJsuz
कांग्रेस सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि राहुल गांधी शुक्रवार को लेह से श्रीनगर पहुंचेंगे और निगीन झील में एक हाउसबोट में रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ होंगी. वह अपने परिवार के साथ यहां कब तक ठहरेंगे इसके बारे में इसके बारे में जानकारी नहीं है. हाल के दिनों में राहुल गांधी का यह श्रीनगर दूसरा दौरा है. इससे पहले, उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर का दौरा किया था और श्रीनगर में लालचौक और कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था.
हालांकि, आज का यह दौरा राजनीतिक नहीं बल्कि उनका निजी दौरा है. सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से उनकी यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राहुल लद्दाख में हैं जहां उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात की और पैंगोंग झील तक बाइक रैली निकाली.
बता दें कि हाल में राहुल गांधी राजनीतिक रूप से बहुत व्यस्त रहे. अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही उनकी व्यस्ता बनी रही. इस दौरे के बाद वह अमेरिका और ब्रिटेन की यात्रा भी. इस दौरान वह विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों और राजनीतिक लोगों से भी मिले. उन्होंने ऑक्सफोर्ड में अपना भाषण दिया जिसको लेकर भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसका जमकर विरोध किया.