देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम का उद्घाटन करने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे उत्तराखंड के दो मजदूरों कोटद्वार निवासी गब्बर सिंह नेगी और चंपावत के पुष्कर सिंह से मुलाकात करेंगे.
गब्बर सिंह नेगी ने की पुष्टि: ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए गब्बर सिंह नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें ये जानकर ही बहुत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने उनको याद किया है. उन्होंने बताया कि उनके पास फोन आया था और कहा गया कि उनको लेने आएंगे. टनल से निकलने के बाद अपनी दिनचर्या को लेकर गब्बर सिंह नेगी ने बताया कि वो अभी तक काफी व्यस्त हैं. लोग बार-बार उनसे मिलने आ रहे हैं. अब वो इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन देहरादून जाएंगे. इस अवसर पर उनके भाई जयमल सिंह नेगी भी साथ रहेंगे.
-
जब दूसरे देशों से आप भारतीयों को बचा कर ला सकते हैं, तो हम लोग तो अपने घर में थे...
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमंत्री मोदी और गब्बर सिंह नेगी जी के बीच का यह संवाद हिम्मत, संयम और टीम स्पिरिट की भावना को परिभाषित करने वाला है। #UttarakhandTunnelRescue pic.twitter.com/AqlR3VcldU
">जब दूसरे देशों से आप भारतीयों को बचा कर ला सकते हैं, तो हम लोग तो अपने घर में थे...
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 29, 2023
प्रधानमंत्री मोदी और गब्बर सिंह नेगी जी के बीच का यह संवाद हिम्मत, संयम और टीम स्पिरिट की भावना को परिभाषित करने वाला है। #UttarakhandTunnelRescue pic.twitter.com/AqlR3VcldUजब दूसरे देशों से आप भारतीयों को बचा कर ला सकते हैं, तो हम लोग तो अपने घर में थे...
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 29, 2023
प्रधानमंत्री मोदी और गब्बर सिंह नेगी जी के बीच का यह संवाद हिम्मत, संयम और टीम स्पिरिट की भावना को परिभाषित करने वाला है। #UttarakhandTunnelRescue pic.twitter.com/AqlR3VcldU
दरअसल, उत्तराखंड में निवेशों को लुभाने के लिए धामी सरकार राजधानी देहरादून के एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इन्स्टिट्यूट) में दो दिवसीय 8 यानि आज और 9 दिसंबर को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगी. वहीं देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं.
पढ़ें- खास है ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का फूड मैन्यू, मेहमानों को परोसे जाएंगे उत्तराखंडी व्यंजन, ताज ग्रुप संभालेगा 'किचन'
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम से फ्री होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए उत्तराखंड के दो मजदूरों गब्बर सिंह नेगी और पुष्कर सिंह से मिलेंगे. बता दें कि जब मजदूर 17 दिनों बाद टनल से बाहर आए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से फोन पर गब्बर सिंह नेगी से बात भी की थी.
देश का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन: बता दें कि उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा देश का ऐसा पहला और दुनिया का तीसरे नंबर का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन था. दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन 4.5 किमी लंबी टनल में मुहाने से करीब 200 मीटर अंदर 12 नवंबर दीपावली की सुबह करीब 5.30 बजे भूस्खलन हो गया था, जिस कारण वहां नाइड शिफ्ट में काम कर रहे 41 मजदूर टनल से दूसरे छोर पर फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए करीब 17 दिनों लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चला था.
पढ़ें- कोटद्वार पहुंचे सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह, फूलमालाओं से हुआ जोरदार स्वागत
17 दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद 28 नवंबर रात को करीब 8.30 बजे रेस्क्यू टीम टनल को ब्रेक थ्रू करने में कामयाब हुई थी, तब कही जाकर पाइपों के बीच से 41 मजदूरों का रेस्क्यू किया था, जिसमें से दो उत्तराखंड के गब्बर सिंह नेगी और पुष्कर सिंह थे, जिनसे कल 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में मुलाकात करेगे.