ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के 9 साल: देशभर में रैलियां करेंगे पीएम, उत्तराखंड के दौरे पर भी आएंगे

केंद्र की मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो रहे हैं. जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में की जाने वाली रैलियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत प्रधानमंत्री उत्तराखंड का दौरा भी करेंगे. जिसे लेकर प्रदेशवासियों में भी उत्सुकता बनी हुई है.

completion nine years of Modi government
मोदी सरकार के 9 साल
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:10 PM IST

उत्तराखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं. जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन, कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने की कवायद में जुटा हुआ है. केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर भाजपा संगठन 30 मई से 30 जून तक प्रदेश भर में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रहा है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में 51 रैलियां करेंगे.

प्रधानमंत्री का है देवभूमि से खास लगाव: इसी क्रम में उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री की जून महीने में एक रैली संभावित है. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे पर सीएम ने कहा कि पीएम का देवभूमि से विशेष लगाव है. इसीलिये उन्होंने उत्तराखंड आने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही सभी प्रदेशवासियों को भी प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे की उत्सुकता रहती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के बाद उत्तराखंड राज्य के लिए करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत की हैं. लिहाजा, उत्तराखंड से उनका लगाव है और उत्तराखंडवासियों को भी उनका इंतजार है.

प्रधानमंत्री की अपील का चारधाम में दिख रहा है असर: देश के प्रथम गांव माणा में अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी. जिसके तहत उन्होंने कहा था कि लोग अपनी धार्मिक यात्रा की 5 फ़ीसदी धनराशि प्रदेश के स्थानीय उत्पादों पर खर्च करें. जिससे स्थानीय महिला समूह और छोटे स्वयं सहायता समूहों को ना सिर्फ प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा. इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील का असर चारधाम में देखने को मिल रहा है. क्योंकि, वर्तमान समय में स्थानीय महिला समूह, छोटे स्वयं सहायता समूह की ओर से बनाए जा रहे उत्पादों को लोग खरीद रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार की दिशा में एक प्रोत्साहन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: श्री अन्न महोत्सव: सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, बताया मोटे अनाज का महत्व

25 मई तक केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन पर रोक: उत्तराखंड चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. लेकिन केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के चलते कई बार रजिस्ट्रेशन को रोकना पड़ा है. इसी क्रम में 25 मई तक के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि चारों धामों में से तीन धाम गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. लेकिन केदारनाथ धाम में बार-बार मौसम खराब हो रहा है. ग्लेशियर से मार्ग बाधित होने के चलते यात्रियों को काफी समस्याएं हो रही हैं. जिसके चलते समय-समय पर केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को रोका जाता है. लेकिन मौसम ठीक होने के बाद यात्रा सुचारु रूप से शुरू हो जाती है.

उत्तराखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं. जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन, कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने की कवायद में जुटा हुआ है. केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर भाजपा संगठन 30 मई से 30 जून तक प्रदेश भर में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रहा है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में 51 रैलियां करेंगे.

प्रधानमंत्री का है देवभूमि से खास लगाव: इसी क्रम में उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री की जून महीने में एक रैली संभावित है. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे पर सीएम ने कहा कि पीएम का देवभूमि से विशेष लगाव है. इसीलिये उन्होंने उत्तराखंड आने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही सभी प्रदेशवासियों को भी प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे की उत्सुकता रहती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के बाद उत्तराखंड राज्य के लिए करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत की हैं. लिहाजा, उत्तराखंड से उनका लगाव है और उत्तराखंडवासियों को भी उनका इंतजार है.

प्रधानमंत्री की अपील का चारधाम में दिख रहा है असर: देश के प्रथम गांव माणा में अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी. जिसके तहत उन्होंने कहा था कि लोग अपनी धार्मिक यात्रा की 5 फ़ीसदी धनराशि प्रदेश के स्थानीय उत्पादों पर खर्च करें. जिससे स्थानीय महिला समूह और छोटे स्वयं सहायता समूहों को ना सिर्फ प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा. इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील का असर चारधाम में देखने को मिल रहा है. क्योंकि, वर्तमान समय में स्थानीय महिला समूह, छोटे स्वयं सहायता समूह की ओर से बनाए जा रहे उत्पादों को लोग खरीद रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार की दिशा में एक प्रोत्साहन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: श्री अन्न महोत्सव: सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, बताया मोटे अनाज का महत्व

25 मई तक केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन पर रोक: उत्तराखंड चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. लेकिन केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के चलते कई बार रजिस्ट्रेशन को रोकना पड़ा है. इसी क्रम में 25 मई तक के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि चारों धामों में से तीन धाम गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. लेकिन केदारनाथ धाम में बार-बार मौसम खराब हो रहा है. ग्लेशियर से मार्ग बाधित होने के चलते यात्रियों को काफी समस्याएं हो रही हैं. जिसके चलते समय-समय पर केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को रोका जाता है. लेकिन मौसम ठीक होने के बाद यात्रा सुचारु रूप से शुरू हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.