ETV Bharat / bharat

PM Modi Pithoragarh Visit: कई मायनों में खास होगा पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा, 3 दशक पुरानी यादें होंगी ताजा - PM Modi will reach Mayawati Ashram

PM Modi Pithoragarh visit पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 11 अक्टूबर को पीएम मोदी पिथौरागढ दौरे पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी मायावती आश्रम पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन 12 अक्टूबर को पीएम मोदी ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी के दर्शन करेंगे.

Etv Bharat
कई मायनों में खास होगा पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 6:35 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी का ये दौरा न केवल आध्यात्मिक होगा बल्कि सामरिक लिहाज से भी ये काफी महत्वपूर्ण होगा. पिथौरागढ़ दौरे में पीएम मोदी भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्र में जनसभा भी करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी केंद्र के साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं को सीमांत तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी भारत-चीन सीमा से ड्रैगन को भी संदेश दे सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए पिथौरागढ़ को सजाया जा रहा है. मायावती आश्रम में पीएम मोदी का रात्रि विश्राम प्रस्तावित है. जिसे लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इस क्षेत्र में आ रहे हैं.

Etv Bharat
पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा

पीएम मोदी की पुरानी यादें होंगी ताजा: बता दें साल 1988 में पीएम मोदी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान धारचूला और नारायण आश्रम पहुंचे थे. तब उन्होंने यहां कुछ समय बिताया था. अब एक बार फिर से पीएम मोदी 35 साल बाद पिथौरागढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में उनकी पुरानी यादें ताजा होना लाजमी है. उसी यात्रा पड़ाव को देखते हुए राज्य सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी का कार्यक्रम तैयार किया है.

PM Modi Pithoragarh Visit
खूबसूरत पिथौरागढ़


पढे़ं- दिग्गजों के दौरे से बढ़ेगा देवभूमि का सियासी पारा, पीएम मोदी पहुंचेंगे पिथौरागढ़, राहुल भी संभालेंगे कमान, पढ़े डिटेल

122 साल बाद खुलेगा कमरा, स्वामी विवेकानंद के कमरे में रुकेंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चंपावत के लोहाघाट के नजदीक अद्वैत आश्रम मायावती में रुकना बेहद खास होगा. प्रशासन इसी तरह से व्यवस्था कर भी रहा है. बताया जा रहा है कि मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानंद का कमरा है. यह वही कमरा है, जहां स्वामी विवेकानंद रुके थे. स्वामी विवेकानंद 1901 में मद्रास यात्रा से निकलने के बाद उत्तराखंड के इसी स्थान पर पहुंचे थे. उन्होंने 15 दिनों तक यहां अपने साधकों के साथ ध्यान, भजन किया. उसके बाद से आज तक यह कमरा किसी के लिए नहीं खुला. उनके बाद आज तक कई बड़े लोग इस आश्रम में पहुंच चुके हैं. 122 साल बाद पीएम मोदी के लिए स्वामी विवेकानंद का ये कमरा खोला जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी लगभग 20 घंटे तक इस आश्रम में समय बिताएंगे. वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे. सुबह आश्रम से निकलने के बाद पीएम मोदी ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी के दर्शन करेंगे.

PM Modi Pithoragarh Visit
कैलाश पर्वत


पढे़ं- PM की कुंडली में है ये खास योग, इसलिए इस महीने करते हैं शिव और शक्ति की आराधना

पीएम मोदी को परोसा जाएगा खास खाना, तोहफे भी तैयार: पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा खास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के लिए स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने बीते कुछ महीने पहले मन की बात कार्यक्रम में मोटे अनाज और धारचूला के रें समाज का जिक्र किया था. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने पीएम मोदी को मोटे अनाज उपहार में दिए जाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही पीएम मोदी को पहाड़ की राजमा बेहद पसंद है. राजमा भी प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की जाएगी. राज्य सरकार की ओर से भी इसी दिशा में काम करते हुए ऐपण, च्यूड़ा, तेल, अल्मोड़ा का ताम्र भी दिया जाएगा. पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पिथौरागढ़ में रहेंगे. ऐसे में प्रशासन ने कुमाऊंनी व्यंजनों की सूची भी तैयार की है. जिसमें भट की चुड़कानी, मंडुवे की रोटी, भांग की चटनी, मक्का इत्यादि को शामिल किया गया है.

PM Modi Pithoragarh Visit
भोलेनाथ के भक्त हैं पीएम मोदी


पढे़ं- पीएम मोदी को है उत्तराखंड से विशेष लगाव, राज्य को दी कई बड़ी सौगातें

उच्च हिमालयी क्षेत्र में आने वाले देश के पहले पीएम होंगे मोदी: पीएम मोदी पिथौरागढ़ के जिस क्षेत्र का दौरा करेंगे वो उच्च हिमालयी क्षेत्र है. इस क्षेत्र की प्रधान अंजू रौकाया कहते हैं प्रधानमंत्री के आने से क्षेत्र में काफी चहल पहल बढ़ गई है. आसपास के गांवों में इसका असर साफ तौर से देखा जा रहा है. उन्होंने बताया जब पीएम मोदी हमारे गांव में आएंगे, तब उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया जाएगा. प्रधान अंजू की मानें तो पीएम के पिथौरागढ़ दौरे के बाद कुमाऊं के इस हिस्से को एक अलग पहचान मिलेगी. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले पीएम होंगे, जो इस क्षेत्र में या कहें उच्च हिमालयी क्षेत्र में पहुंचेंगे. 15वें पीएम के तौर पर पीएम मोदी का यह दौरा क्षेत्रवासियों के लिए भी बेहद खास होने वाला है.

PM Modi Pithoragarh Visit
मायावती आश्रम में सीएम धामी


पढे़ं- PM मोदी का पिथौरागढ़ दौरा, मंत्री सतपाल महाराज और गणेश जोशी ने लिया तैयारियों का जायजा

पीएम के दौरे के बाद शिवभक्तों के लिए खुलेंगे रास्ते: पीएम मोदी के इस दौरे के बाद कुमाऊं के इस क्षेत्र की दिशा और दशा बदल जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां आने का मकसद बड़ा है. पीएम मोदी भगवान शिव के भक्तों के लिए अब कुमाऊं के इसी क्षेत्र से भगवान कैलाश के दर्शन के लिए रास्ता खोलना चाहते हैं. कैलाश दर्शन का रास्ता पीएम मोदी के दौरे के बाद खुल जाएगा. आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भक्त होंगे जो उत्तराखंड के इस उच्च हिमालयी क्षेत्र से भगवान कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करेंगे. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि क्षेत्र में भगवान शिव के दर्शन के लिए सालाना लाखों श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. खास बात यह है कि पीएम मोदी जिस जगह आ रहे हैं, वहां पर आजतक फ़ोन के सिग्नल तक नहीं आते थे. मगर अब पीएम मोदी के दौरे को लेकर यहां पहली बार अस्थाई फ़ोन सिग्नल टावर भी लगा दिया गया है. अभी तक इस क्षेत्र से लगभग 34 किलोमीटर दूर फ़ोन सिग्नल आते थे.

PM Modi Pithoragarh Visit
कई बार केदारनाथ का दौरा कर चुके हैं पीएम मोदी


पढे़ं- PM मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी बीजेपी, पिथौरागढ़ पहुंचे महेंद्र भट्ट, नारायण आश्रम का लिया जायजा

तैयारियों को बारीकी से देख रहे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे की सभी तैयारियां कमिश्नर दीपक रावत देख रहे हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा हमने पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक अलग तरीके का प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत इस पूरे क्षेत्र में होटल होमस्टे और अन्य सुविधाओं के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिससे उनकी आय के साधन भी मजबूत होंगे. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर लगातार पिथौरागढ़, धारचूला, मुनस्यारी और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. पीएम के दौरे से पहले हवाई सर्वेक्षण भी कुमाऊं कमिश्नर दीपक ने किया है.

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी का ये दौरा न केवल आध्यात्मिक होगा बल्कि सामरिक लिहाज से भी ये काफी महत्वपूर्ण होगा. पिथौरागढ़ दौरे में पीएम मोदी भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्र में जनसभा भी करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी केंद्र के साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं को सीमांत तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी भारत-चीन सीमा से ड्रैगन को भी संदेश दे सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए पिथौरागढ़ को सजाया जा रहा है. मायावती आश्रम में पीएम मोदी का रात्रि विश्राम प्रस्तावित है. जिसे लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इस क्षेत्र में आ रहे हैं.

Etv Bharat
पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा

पीएम मोदी की पुरानी यादें होंगी ताजा: बता दें साल 1988 में पीएम मोदी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान धारचूला और नारायण आश्रम पहुंचे थे. तब उन्होंने यहां कुछ समय बिताया था. अब एक बार फिर से पीएम मोदी 35 साल बाद पिथौरागढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में उनकी पुरानी यादें ताजा होना लाजमी है. उसी यात्रा पड़ाव को देखते हुए राज्य सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी का कार्यक्रम तैयार किया है.

PM Modi Pithoragarh Visit
खूबसूरत पिथौरागढ़


पढे़ं- दिग्गजों के दौरे से बढ़ेगा देवभूमि का सियासी पारा, पीएम मोदी पहुंचेंगे पिथौरागढ़, राहुल भी संभालेंगे कमान, पढ़े डिटेल

122 साल बाद खुलेगा कमरा, स्वामी विवेकानंद के कमरे में रुकेंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चंपावत के लोहाघाट के नजदीक अद्वैत आश्रम मायावती में रुकना बेहद खास होगा. प्रशासन इसी तरह से व्यवस्था कर भी रहा है. बताया जा रहा है कि मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानंद का कमरा है. यह वही कमरा है, जहां स्वामी विवेकानंद रुके थे. स्वामी विवेकानंद 1901 में मद्रास यात्रा से निकलने के बाद उत्तराखंड के इसी स्थान पर पहुंचे थे. उन्होंने 15 दिनों तक यहां अपने साधकों के साथ ध्यान, भजन किया. उसके बाद से आज तक यह कमरा किसी के लिए नहीं खुला. उनके बाद आज तक कई बड़े लोग इस आश्रम में पहुंच चुके हैं. 122 साल बाद पीएम मोदी के लिए स्वामी विवेकानंद का ये कमरा खोला जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी लगभग 20 घंटे तक इस आश्रम में समय बिताएंगे. वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे. सुबह आश्रम से निकलने के बाद पीएम मोदी ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी के दर्शन करेंगे.

PM Modi Pithoragarh Visit
कैलाश पर्वत


पढे़ं- PM की कुंडली में है ये खास योग, इसलिए इस महीने करते हैं शिव और शक्ति की आराधना

पीएम मोदी को परोसा जाएगा खास खाना, तोहफे भी तैयार: पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा खास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के लिए स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने बीते कुछ महीने पहले मन की बात कार्यक्रम में मोटे अनाज और धारचूला के रें समाज का जिक्र किया था. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने पीएम मोदी को मोटे अनाज उपहार में दिए जाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही पीएम मोदी को पहाड़ की राजमा बेहद पसंद है. राजमा भी प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की जाएगी. राज्य सरकार की ओर से भी इसी दिशा में काम करते हुए ऐपण, च्यूड़ा, तेल, अल्मोड़ा का ताम्र भी दिया जाएगा. पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पिथौरागढ़ में रहेंगे. ऐसे में प्रशासन ने कुमाऊंनी व्यंजनों की सूची भी तैयार की है. जिसमें भट की चुड़कानी, मंडुवे की रोटी, भांग की चटनी, मक्का इत्यादि को शामिल किया गया है.

PM Modi Pithoragarh Visit
भोलेनाथ के भक्त हैं पीएम मोदी


पढे़ं- पीएम मोदी को है उत्तराखंड से विशेष लगाव, राज्य को दी कई बड़ी सौगातें

उच्च हिमालयी क्षेत्र में आने वाले देश के पहले पीएम होंगे मोदी: पीएम मोदी पिथौरागढ़ के जिस क्षेत्र का दौरा करेंगे वो उच्च हिमालयी क्षेत्र है. इस क्षेत्र की प्रधान अंजू रौकाया कहते हैं प्रधानमंत्री के आने से क्षेत्र में काफी चहल पहल बढ़ गई है. आसपास के गांवों में इसका असर साफ तौर से देखा जा रहा है. उन्होंने बताया जब पीएम मोदी हमारे गांव में आएंगे, तब उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया जाएगा. प्रधान अंजू की मानें तो पीएम के पिथौरागढ़ दौरे के बाद कुमाऊं के इस हिस्से को एक अलग पहचान मिलेगी. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले पीएम होंगे, जो इस क्षेत्र में या कहें उच्च हिमालयी क्षेत्र में पहुंचेंगे. 15वें पीएम के तौर पर पीएम मोदी का यह दौरा क्षेत्रवासियों के लिए भी बेहद खास होने वाला है.

PM Modi Pithoragarh Visit
मायावती आश्रम में सीएम धामी


पढे़ं- PM मोदी का पिथौरागढ़ दौरा, मंत्री सतपाल महाराज और गणेश जोशी ने लिया तैयारियों का जायजा

पीएम के दौरे के बाद शिवभक्तों के लिए खुलेंगे रास्ते: पीएम मोदी के इस दौरे के बाद कुमाऊं के इस क्षेत्र की दिशा और दशा बदल जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां आने का मकसद बड़ा है. पीएम मोदी भगवान शिव के भक्तों के लिए अब कुमाऊं के इसी क्षेत्र से भगवान कैलाश के दर्शन के लिए रास्ता खोलना चाहते हैं. कैलाश दर्शन का रास्ता पीएम मोदी के दौरे के बाद खुल जाएगा. आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भक्त होंगे जो उत्तराखंड के इस उच्च हिमालयी क्षेत्र से भगवान कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करेंगे. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि क्षेत्र में भगवान शिव के दर्शन के लिए सालाना लाखों श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. खास बात यह है कि पीएम मोदी जिस जगह आ रहे हैं, वहां पर आजतक फ़ोन के सिग्नल तक नहीं आते थे. मगर अब पीएम मोदी के दौरे को लेकर यहां पहली बार अस्थाई फ़ोन सिग्नल टावर भी लगा दिया गया है. अभी तक इस क्षेत्र से लगभग 34 किलोमीटर दूर फ़ोन सिग्नल आते थे.

PM Modi Pithoragarh Visit
कई बार केदारनाथ का दौरा कर चुके हैं पीएम मोदी


पढे़ं- PM मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी बीजेपी, पिथौरागढ़ पहुंचे महेंद्र भट्ट, नारायण आश्रम का लिया जायजा

तैयारियों को बारीकी से देख रहे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे की सभी तैयारियां कमिश्नर दीपक रावत देख रहे हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा हमने पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक अलग तरीके का प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत इस पूरे क्षेत्र में होटल होमस्टे और अन्य सुविधाओं के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिससे उनकी आय के साधन भी मजबूत होंगे. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर लगातार पिथौरागढ़, धारचूला, मुनस्यारी और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. पीएम के दौरे से पहले हवाई सर्वेक्षण भी कुमाऊं कमिश्नर दीपक ने किया है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.