हरिद्वार (उत्तराखंड): भगवान शिव को प्रिय सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में लाखों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल भरने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जहां कांवड़ के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला, जिसे देख हर कोई सैल्यूट करने को मजबूर हो गया. जी हां, मुजफ्फरनगर के पिंटू सैनी पुलवामा हमले में शहीद जवानों के नाम से कांवड़ उठा कर निकले हैं. जिसे देख हर कोई पिंटू की प्रशंसा कर रहा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के परसोली गांव के पिंटू सैनी पुलवामा हमले में शहीद जवानों के नाम पर कांवड़ उठा रहे हैं. वो लगातार चौथी बार कांवड़ लेने हरिद्वार आए हैं. पिंटू बताते हैं कि उन्होंने भगवान भोलेनाथ के शंकर के सामने संकल्प लिया था कि वो लगातार 11 साल तक शहीदों के लिए कांवड़ उठाएंगे. वो शहीदों के नाम पर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. यह उनकी जवानों के प्रति श्रद्धांजलि है.
कांवड़ यात्री पिंटू सैनी ने बताया कि उनकी मुजफ्फरनगर के परसोली बुढ़ाना में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉप है. 14 फरवरी 2019 में पुलवामा अटैक हुआ था. जिसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद उन्होंने प्रण लिया था कि वो 11 साल तक लगातार शहीदों के नाम की कांवड़ उठाएंगे. तब से लेकर अब तक कांवड़ उठाते आ रहे हैं. उनका यह चौथा साल है. आगे भी लगातार वो कांवड़ उठाते रहेंगे.
उनका कहना है कि सेना के जवान सरहदों पर दिन हो या रात, सर्दी हो या गर्मी या फिर बरसात, किसी भी मौसम में मुस्तैदी से तैनात रहकर हमारी सुरक्षा करते हैं. जब सैनिक सरहद पर जागता है, तब जाकर हम अपने घरों में आराम से सोते हैं. ऐसे में यह उनकी जवानों के प्रति श्रद्धा है.