देहरादून (उत्तराखंड): आने वाली 25 मई से राजधानी देहरादून से देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन करीब साढ़े तीन घंटों में यात्रियों को देहरादून से दिल्ली पहुंचाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जबकि, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देहरादून से ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन से शुरुआत होने से पहले मंगलवार को उसका ट्रायल किया गया. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां का जायजा लिया.
देहरादून में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायलः जब ईटीवी भारत की टीम स्टेशन पहुंची तो वहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. जब देहरादून से दिल्ली के लिए इसे ट्रायल रूट पर रवाना किया गया तो इसको देखने के लिए देहरादून के आसपास से लोगों का हुजूम उमड़ रहा था. आसपास के लोग वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. लोगों की उत्सुकता का ये आलम था कि ट्रेन के ट्रायल पर ही स्टेशन पर भीड़ लगी थी. सजी ट्रेन को देखने के लिए आसपास के कई लोग वहां पहुंचे हुए थे और कई लोग लगातार आ रहे थे.
वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए लोगों में दिखा क्रेजः जब तक ट्रेन दून स्टेशन पर रुकी रही तब तक लोगों में क्रेज बरकरार रहा. कुछ लोग ट्रेन के साथ सेल्फी खिंचवाना रहे थे, तो कोई ट्रेन के अंदर जाकर वहां का जायजा ले रहे थे. खास बात ये थी कि ट्रेन को अंदर और बाहर से निहारने के लिए न केवल बच्चे, बुजुर्ग बल्कि हर तबके का व्यक्ति दून रेलवे स्टेशन पहुंचा हुआ था. आलम से था कि स्टेशन पर यात्री कम और ट्रेन का दीदार करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी.
ये भी पढ़ेंः ट्रायल के लिए देहरादून पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली
महिलाओं ने कही ये बातः वहीं, वंदे भारत रेल को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हुई थीं. ईटीवी भारत ने तमाम महिलाओं से बातचीत की और सबकी एक ही ख्वाहिश थी कि अब अगर वो दिल्ली जाएंगे तो इसी ट्रेन से जाएंगे. एक महिला ने तो यहां तक कहा कि उनको ये ट्रेन इतनी पसंद आई है कि वो अपने पति से कहेंगी कि अब जब भी दिल्ली जाएं तो सिर्फ वंदे भारत ट्रेन में ही सफर करें.
25 मई से दौड़गी दिल्ली टू देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनः गौर हो कि 8 कोच की यह ट्रेन 570 यात्रियों को लेकर 25 मई के बाद देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून के रूट पर चलेगी. देहरादून से हरिद्वार तक ट्रेन की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा, हरिद्वार से लक्सर तक 110 किलोमीटर प्रति घंटा, लक्सर से सहारनपुर तक 105 किलोमीटर प्रति घंटा और सहारनपुर से आनंद विहार तक 110 किमी प्रति घंटा रहेगी.
ये होगी ट्रेन की खूबीः वंदे भारत ट्रेन की खूबी है कि ये महज 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है. इसके साथ ही इस AC ट्रेन में हाईटेक डोर हैं. ट्रेन में लगी कुर्सियों को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. वंदे भारत में GPS आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, CCTV कैमरे और वैक्यूम टॉयलेट बनाए गए हैं, जो ट्रेन को हाई क्लास बनाते हैं. फिलहाल तो प्लेन की तरह दिखने वाली ये ट्रेन देहरादून के लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.