ETV Bharat / bharat

कोटद्वार में पनियाली नदी ने मचाई तबाही, कौड़िया पुल के साथ आर्मी का मेन गेट ध्वस्त, कैंप में घुसा पानी - कोटद्वार सेना कैंप में पानी

एक बार फिर से उत्तराखंड के कोटद्वार में पनियाली नदी ने तबाही मचाई है. इस बार पनियाली नदी का पानी विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में घुस गया. यहां पानी ने सेना कैंप के मुख्य गेट को ध्वस्त कर दिया तो कौड़िया पुल को भी जमींदोज कर दिया है. इसके अलावा पैदल मार्ग भी बह गया है.

Gabbar Singh Army Camp Kotdwar
कोटद्वार में पनियाली नदी ने मचाई तबाही
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 6:30 PM IST

कौड़िया पुल के साथ आर्मी का मेन गेट ध्वस्त.

कोटद्वारः उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार सबको भिगो रही है. साथ ही भारी तबाही भी मचा रही है. कोटद्वार में भी पनियाली नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पनियाली नदी ने कौड़िया पुल के साथ ही विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप को भारी क्षति पहुंचाई है. सेना कैंप का मुख्य गेट भी ध्वस्त हो गया है. साथ ही काशीरामपुर तल्ला पैदल मार्ग भी बह गया है. इससे लोगों के सामने आवाजाही करने में परेशानी खड़ी हो गई है.

Gabbar Singh Army Camp Kotdwar
गबर सिंह कैंप में घुसा पानी

सेना कैंप का मेन गेट ध्वस्त: बता दें कि बीती 28 जुलाई की रात को पनियाली नदी के उफान में कौड़िया में बना पुल धंस गया था. इस बार पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कौड़िया पार्षद सुभाष पांडेय ने बताया कि बीती रात करीब 1 से 2 बजे के बीच पनियाली नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जिसकी चपेट में कौड़िया स्थित सेना कैंप का मुख्य गेट और काशीरामपुर जाने वाले मार्ग आ गया.

Gabbar Singh Army Camp Kotdwar
कोटद्वार में पनियाली नदी ने मचाई तबाही

पनियाली नदी के चपेट में आया कौड़िया पुल: वहीं, नदी के उफान में कौड़िया पुल जमींदोज हो गया है. साथ ही सेना का लैंसडाउन छावनी पैदल मार्ग भी तबाह हो गया. इसके अलावा काशीरामपुर तल्ला पैदल मार्ग भी नदी के तेज बहाव में बह गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पनियाली नदी का पानी कौड़िया के निचले रिहायशी इलाकों तक पहुंचा. यहां भी नदी ने भारी क्षति पहुंचाई है.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह सेना कैंप को जोड़ने वाला पुल नदी में बहा, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

कोटद्वार अग्निवीर भर्ती रैली पर पड़ सकता है असरः कोटद्वार स्थित कौड़िया पुल ध्वस्त होने से 1 सितंबर से शुरू होने जा रही गढ़वाल मंडल की अग्निवीर सेना भर्ती रैली प्रभावित हो सकती है. दरअसल, गढ़वाल मंडल की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह सेना कैंप कौड़िया में 1 सितंबर से 10 सितंबर को प्रस्तावित है. अगर पनियाली नदी फिर से तबाही मचाती है तो भर्ती रैली पर असर पड़ सकता है.

कौड़िया पार्षद सुभाष पांडेय का कहना है कि इससे पहले भी कोटद्वार तहसील प्रशासन को कौड़िया पुल के पिलरों की क्षतिग्रस्त होने की लिखित सूचना दे दी गई थी. कौड़िया पुल जमींदोज होने से सेना कैंप का संपर्क टूट गया है. ऐसे में कैंप में ट्रेनिंग ले रहे जवानों को काफी कठिनाई हो रही है. पनियाली का नदी का पूरा वेग सेना कैंप की ओर मुड़ गया है. अगर भारी बारिश हुई तो नदी का पूरा पानी सेना कैंप में जा सकता है.

कौड़िया पुल के साथ आर्मी का मेन गेट ध्वस्त.

कोटद्वारः उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार सबको भिगो रही है. साथ ही भारी तबाही भी मचा रही है. कोटद्वार में भी पनियाली नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पनियाली नदी ने कौड़िया पुल के साथ ही विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप को भारी क्षति पहुंचाई है. सेना कैंप का मुख्य गेट भी ध्वस्त हो गया है. साथ ही काशीरामपुर तल्ला पैदल मार्ग भी बह गया है. इससे लोगों के सामने आवाजाही करने में परेशानी खड़ी हो गई है.

Gabbar Singh Army Camp Kotdwar
गबर सिंह कैंप में घुसा पानी

सेना कैंप का मेन गेट ध्वस्त: बता दें कि बीती 28 जुलाई की रात को पनियाली नदी के उफान में कौड़िया में बना पुल धंस गया था. इस बार पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कौड़िया पार्षद सुभाष पांडेय ने बताया कि बीती रात करीब 1 से 2 बजे के बीच पनियाली नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जिसकी चपेट में कौड़िया स्थित सेना कैंप का मुख्य गेट और काशीरामपुर जाने वाले मार्ग आ गया.

Gabbar Singh Army Camp Kotdwar
कोटद्वार में पनियाली नदी ने मचाई तबाही

पनियाली नदी के चपेट में आया कौड़िया पुल: वहीं, नदी के उफान में कौड़िया पुल जमींदोज हो गया है. साथ ही सेना का लैंसडाउन छावनी पैदल मार्ग भी तबाह हो गया. इसके अलावा काशीरामपुर तल्ला पैदल मार्ग भी नदी के तेज बहाव में बह गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पनियाली नदी का पानी कौड़िया के निचले रिहायशी इलाकों तक पहुंचा. यहां भी नदी ने भारी क्षति पहुंचाई है.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह सेना कैंप को जोड़ने वाला पुल नदी में बहा, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

कोटद्वार अग्निवीर भर्ती रैली पर पड़ सकता है असरः कोटद्वार स्थित कौड़िया पुल ध्वस्त होने से 1 सितंबर से शुरू होने जा रही गढ़वाल मंडल की अग्निवीर सेना भर्ती रैली प्रभावित हो सकती है. दरअसल, गढ़वाल मंडल की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह सेना कैंप कौड़िया में 1 सितंबर से 10 सितंबर को प्रस्तावित है. अगर पनियाली नदी फिर से तबाही मचाती है तो भर्ती रैली पर असर पड़ सकता है.

कौड़िया पार्षद सुभाष पांडेय का कहना है कि इससे पहले भी कोटद्वार तहसील प्रशासन को कौड़िया पुल के पिलरों की क्षतिग्रस्त होने की लिखित सूचना दे दी गई थी. कौड़िया पुल जमींदोज होने से सेना कैंप का संपर्क टूट गया है. ऐसे में कैंप में ट्रेनिंग ले रहे जवानों को काफी कठिनाई हो रही है. पनियाली का नदी का पूरा वेग सेना कैंप की ओर मुड़ गया है. अगर भारी बारिश हुई तो नदी का पूरा पानी सेना कैंप में जा सकता है.

Last Updated : Aug 7, 2023, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.