ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल, पलाश सेन के यूफोरिया बैंड ने मचाया धूम

उत्तराखंड में मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में पलाश सेन के यूफोरिया बैंड ने परफॉर्म किया. इस दौरान सीएम धामी की पत्नी गीता धामी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं. गीता धामी ने पलाश सेन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

Palash Sen Euphoria Band
पलाश सेन के यूफोरिया बैंड
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 2:53 PM IST

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में पलाश सेन के यूफोरिया बैंड की रही धूम.

मसूरीः विंटर लाइन कार्निवाल (Mussoorie Winter Line Carnival) में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीत संगीत की बहार है. चौथे दिन पलाश सेन (Palash Sen) के यूफोरिया बैंड ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इस मौके पर पलाश सेन और उनकी टीम द्वारा 90 के दशक और वर्तमान के कई गाने नए अंदाज में गाए (Palash Sen Euphoria Band performed) गए. पलाश सेन ने कई गाने में मसूरी की हसीन वादियों का फ्यूजन डालकर सभी मौजूद श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर पलाश सेन ने कई अंग्रेजी गाने भी गाए. चौथी शाम को बतौर मुख्य अतिथि पहुंची मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने भी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.

इस मौके पर जिलाधिकारी सोनिका सिंह द्वारा गीता धामी को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. इसके बाद गीता धामी ने पलाश सेन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. गीता धामी ने कहा कि कार्निवाल जैसे कार्यक्रम पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होंगे. जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन सरकार के सहयोग से मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन करता है. यह कार्यक्रम पिछले 10 साल से कराया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में लोग प्रतिभाग करते हैं.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने वाली बेटी प्रीति का भव्य स्वागत, माउंट किलिमंजारो पर फहराया था तिरंगा

उन्होंने कहा कि स्थानीय संस्कृति के साथ स्थानीय लोगों को भी कार्निवाल में मंच दिया जाता है. जिससे कि वह अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकें. इस बार कार्निवाल में देखा गया है कि लघु उद्योग से लेकर लोगों ने पारंपरिक संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम देखे. वहीं, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवानों द्वारा भी अपने अपने स्तर से कार्निवाल में प्रतिभाग कर बैंड प्रदर्शित किया गया. वहीं, पलाश सेन ने गाना धूम पिचक धूम, कभी आना तू मेरी गली, तुम हो मेरी मैं तुम्हारा, छोटा सा संसार हमारा, आगे जाने राम क्या गीत गाए.

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में पलाश सेन के यूफोरिया बैंड की रही धूम.

मसूरीः विंटर लाइन कार्निवाल (Mussoorie Winter Line Carnival) में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीत संगीत की बहार है. चौथे दिन पलाश सेन (Palash Sen) के यूफोरिया बैंड ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इस मौके पर पलाश सेन और उनकी टीम द्वारा 90 के दशक और वर्तमान के कई गाने नए अंदाज में गाए (Palash Sen Euphoria Band performed) गए. पलाश सेन ने कई गाने में मसूरी की हसीन वादियों का फ्यूजन डालकर सभी मौजूद श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर पलाश सेन ने कई अंग्रेजी गाने भी गाए. चौथी शाम को बतौर मुख्य अतिथि पहुंची मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने भी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.

इस मौके पर जिलाधिकारी सोनिका सिंह द्वारा गीता धामी को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. इसके बाद गीता धामी ने पलाश सेन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. गीता धामी ने कहा कि कार्निवाल जैसे कार्यक्रम पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होंगे. जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन सरकार के सहयोग से मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन करता है. यह कार्यक्रम पिछले 10 साल से कराया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में लोग प्रतिभाग करते हैं.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने वाली बेटी प्रीति का भव्य स्वागत, माउंट किलिमंजारो पर फहराया था तिरंगा

उन्होंने कहा कि स्थानीय संस्कृति के साथ स्थानीय लोगों को भी कार्निवाल में मंच दिया जाता है. जिससे कि वह अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकें. इस बार कार्निवाल में देखा गया है कि लघु उद्योग से लेकर लोगों ने पारंपरिक संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम देखे. वहीं, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवानों द्वारा भी अपने अपने स्तर से कार्निवाल में प्रतिभाग कर बैंड प्रदर्शित किया गया. वहीं, पलाश सेन ने गाना धूम पिचक धूम, कभी आना तू मेरी गली, तुम हो मेरी मैं तुम्हारा, छोटा सा संसार हमारा, आगे जाने राम क्या गीत गाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.