ETV Bharat / bharat

Mussoorie@200: पूर्वज के बसाए मसूरी को हुए 200 साल, कार्यक्रम में शामिल होने आईं कैप्टन यंग की वंशज रिचिल - मसूरी की स्थापना के 200 वर्ष

पूर्वज जब अच्छे काम कर जाते हैं तो आगे की पीढ़ियां समाज में गर्व से सिर उठाकर चलती हैं और पूर्वजों के काम पर सम्मानित महसूस करती हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी की स्थापना के 200 साल पूरे हो रहे हैं. अंग्रेज कैप्टन यंग ने मसूरी की स्थापना की थी. मसूरी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कैप्टन यंग की वंशज रिचिल भी पहुंची हैं. मसूरी पहुंचकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.

Mussoorie
मसूरी का स्थापना दिवस
author img

By

Published : May 18, 2023, 11:58 AM IST

Updated : May 18, 2023, 2:29 PM IST

मसूरी के स्थापना दिवस समारोह में आई कैप्टन यंग की वंशज

मसूरी: नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी की स्थापना के 200 साल पूरे होने पर द्विशताब्दी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसके तहत बुधवार की शाम को मसूरी के ऐतिहासिक गांधी चौक पर आईटीबीपी के जवानों ने ब्रास बैंड की प्रस्तुति दी. इस प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. मसूरी के 200 साल पूरे होने पर मसूरी की स्थापना करने वाले कैप्टन यंग की वंशज रिचिल अपने परिवार जनों और दोस्तों के साथ मसूरी पहुंची.

Mussoorie
कार्यक्रम की अध्यक्ष के बात करतीं रिचिल

मसूरी की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने पर पहुंची रिचिल: रिचिल ने मसूरी के 200 साल पूरे होने पर मसूरी वासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस मौके पर अपनी खुशी भी जाहिर की. मसूरी गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन यंग की वंशज रिचिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वह आईटीबीपी के जवानों के द्वारा प्रस्तुत ब्रास बैंड की धुन में खो सी गईं. रिचिल ने आईटीबीपी के जवानों की ब्रास बैंड की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की.

Mussoorie
मसूरी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आईटीबीपी का ब्रास बैंड

कैप्टन यंग ने बसाई थी मसूरी: कैप्टन यंग की वंशज रिचिल ने कहा कि कैप्टन यंग को मसूरी का वातावरण और मौसम काफी पसंद था. उनके द्वारा बीमार और घायल जवानों के लिये पहला अस्पताल मसूरी के छावनी परिषद में बनाया गया था. उन्होंने कहा कि मसूरी काफी खूबसूरत शहर है. इसकी खूबसूरती और पर्यावरण को संरक्षित किया जाना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि कैप्टन यंग ने मसूरी के मलिंगार में अपना घर बनाया था. सिस्टर बाजार में सेनेटोरियम बनवाया था. उन्होंने बताया कि वह मसूरी के केमल बैक पर स्थित कब्रिस्तान भी जायेंगी, क्योंकि वहां पर उनके कई सारे रिश्तेदारों की कब्र आज भी मौजूद हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्ष ने क्या कहा: मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी में द्विशताब्दी कार्यक्रम की अध्यक्ष सभासद जसबीर कौर ने कहा कि मसूरी की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने पर नगर पालिका परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परंपरा को जीवित कर आईटीबीपी का बैंड वादन कार्यक्रम में रखा गया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल में गांधी चौक के बैंड स्टैंड पर प्रतिदिन शाम के समय बैंड बजाया जाता था. आजादी के बाद भी कई वर्षों तक हर रविवार को पर्यटकों के लिए बैंड बजाया जाता था.

इन लोगों का होगा सम्मान: कौर ने कहा कि 200 साल पहले कैप्टन यंग ने मसूरी को बसाया था. नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी के 200 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें मसूरी के 1950 के समय रहने वाले लोगों को जिनके द्वारा मसूरी के विकास के लिये काम किया गया था, उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: 200 साल की होने जा रही 'पहाड़ों की रानी', सेलिब्रेशन का काउंटडाउन आज से शुरू

मसूरी के स्थापना दिवस समारोह में आई कैप्टन यंग की वंशज

मसूरी: नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी की स्थापना के 200 साल पूरे होने पर द्विशताब्दी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसके तहत बुधवार की शाम को मसूरी के ऐतिहासिक गांधी चौक पर आईटीबीपी के जवानों ने ब्रास बैंड की प्रस्तुति दी. इस प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. मसूरी के 200 साल पूरे होने पर मसूरी की स्थापना करने वाले कैप्टन यंग की वंशज रिचिल अपने परिवार जनों और दोस्तों के साथ मसूरी पहुंची.

Mussoorie
कार्यक्रम की अध्यक्ष के बात करतीं रिचिल

मसूरी की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने पर पहुंची रिचिल: रिचिल ने मसूरी के 200 साल पूरे होने पर मसूरी वासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस मौके पर अपनी खुशी भी जाहिर की. मसूरी गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन यंग की वंशज रिचिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वह आईटीबीपी के जवानों के द्वारा प्रस्तुत ब्रास बैंड की धुन में खो सी गईं. रिचिल ने आईटीबीपी के जवानों की ब्रास बैंड की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की.

Mussoorie
मसूरी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आईटीबीपी का ब्रास बैंड

कैप्टन यंग ने बसाई थी मसूरी: कैप्टन यंग की वंशज रिचिल ने कहा कि कैप्टन यंग को मसूरी का वातावरण और मौसम काफी पसंद था. उनके द्वारा बीमार और घायल जवानों के लिये पहला अस्पताल मसूरी के छावनी परिषद में बनाया गया था. उन्होंने कहा कि मसूरी काफी खूबसूरत शहर है. इसकी खूबसूरती और पर्यावरण को संरक्षित किया जाना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि कैप्टन यंग ने मसूरी के मलिंगार में अपना घर बनाया था. सिस्टर बाजार में सेनेटोरियम बनवाया था. उन्होंने बताया कि वह मसूरी के केमल बैक पर स्थित कब्रिस्तान भी जायेंगी, क्योंकि वहां पर उनके कई सारे रिश्तेदारों की कब्र आज भी मौजूद हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्ष ने क्या कहा: मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी में द्विशताब्दी कार्यक्रम की अध्यक्ष सभासद जसबीर कौर ने कहा कि मसूरी की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने पर नगर पालिका परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परंपरा को जीवित कर आईटीबीपी का बैंड वादन कार्यक्रम में रखा गया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल में गांधी चौक के बैंड स्टैंड पर प्रतिदिन शाम के समय बैंड बजाया जाता था. आजादी के बाद भी कई वर्षों तक हर रविवार को पर्यटकों के लिए बैंड बजाया जाता था.

इन लोगों का होगा सम्मान: कौर ने कहा कि 200 साल पहले कैप्टन यंग ने मसूरी को बसाया था. नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी के 200 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें मसूरी के 1950 के समय रहने वाले लोगों को जिनके द्वारा मसूरी के विकास के लिये काम किया गया था, उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: 200 साल की होने जा रही 'पहाड़ों की रानी', सेलिब्रेशन का काउंटडाउन आज से शुरू

Last Updated : May 18, 2023, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.