ETV Bharat / bharat

Chardham Yatra 2023: 28.90 लाख के पार पहुंची तीर्थयात्रियों की संख्या, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन - यमुनोत्री धाम

चारधाम यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. अभी तक 28,90,984 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सोमवार को 41 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए. हेमकुंड साहिब यात्रियों की संख्या भी 81 हजार के पार पहुंच चुकी है.

chardham yatra
चारधाम यात्रा
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 10:53 PM IST

केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे.

देहरादून/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है. देशभर से यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए लंबी लाइन लग रही है. 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 28,90,984 यात्री पहुंच चुके हैं. 19 जून को चारों धामों में 41,011 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जबकि 25 अप्रैल से अब तक केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 4,61,293 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. 19 जून को 4697 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 5,29,012 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. 19 जून को 6314 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 10,04,446 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं, 19 जून को केदारनाथ में 15,315 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 8,96,233 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. 19 जून को 14,685 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 81,686 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 19 जून को 2780 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.

ये भी पढ़ेंः जाम से परेशान केदारनाथ तीर्थयात्री धाम पहुंचकर भूल जा रहे सारे कष्ट, सुनाए अपने अनुभव

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. मात्र 57 दिनों की यात्रा में बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत से ज्यादा है. यात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों के साथ ही घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी संचालकों के चेहरे भी खिल चुके हैं. हालांकि, अभी मॉनसून सीजन शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रा का आंकड़ा मॉनसून सीजन शुरू होने तक 12 लाख पार हो जाएगा.

यात्रियों को मिल रही सुविधाएं: केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए थे. तब से लेकर अब तक हजारों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव में श्रद्धालुओं को सस्ते दामों में रहने और खाने की उचित व्यवस्था मिल रही है. केदारनाथ धाम का मौसम भी इन दिनों साफ है. साल 2022 में 15 जून के बाद केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिली थी. लेकिन इस साल श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन 14 से 15 हजार दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. यात्रा मार्ग में जगह-जगह रेन शेल्टर का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही केदारनाथ में यात्रियों के लिए रहने की सुविधा भी बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ेंः बाबा केदार के अभी तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन, 20 जून तक लगी पंजीकरण पर रोक

केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे.

देहरादून/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है. देशभर से यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए लंबी लाइन लग रही है. 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 28,90,984 यात्री पहुंच चुके हैं. 19 जून को चारों धामों में 41,011 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जबकि 25 अप्रैल से अब तक केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 4,61,293 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. 19 जून को 4697 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 5,29,012 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. 19 जून को 6314 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 10,04,446 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं, 19 जून को केदारनाथ में 15,315 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 8,96,233 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. 19 जून को 14,685 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 81,686 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 19 जून को 2780 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.

ये भी पढ़ेंः जाम से परेशान केदारनाथ तीर्थयात्री धाम पहुंचकर भूल जा रहे सारे कष्ट, सुनाए अपने अनुभव

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. मात्र 57 दिनों की यात्रा में बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत से ज्यादा है. यात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों के साथ ही घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी संचालकों के चेहरे भी खिल चुके हैं. हालांकि, अभी मॉनसून सीजन शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रा का आंकड़ा मॉनसून सीजन शुरू होने तक 12 लाख पार हो जाएगा.

यात्रियों को मिल रही सुविधाएं: केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए थे. तब से लेकर अब तक हजारों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव में श्रद्धालुओं को सस्ते दामों में रहने और खाने की उचित व्यवस्था मिल रही है. केदारनाथ धाम का मौसम भी इन दिनों साफ है. साल 2022 में 15 जून के बाद केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिली थी. लेकिन इस साल श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन 14 से 15 हजार दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. यात्रा मार्ग में जगह-जगह रेन शेल्टर का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही केदारनाथ में यात्रियों के लिए रहने की सुविधा भी बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ेंः बाबा केदार के अभी तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन, 20 जून तक लगी पंजीकरण पर रोक

Last Updated : Jun 19, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.