ETV Bharat / bharat

'भगवा' रंग को RSS प्रमुख ने बताया देश की शान, कहा, आचरण से लोगों को समझाना होगा 'सनातन' - Mohan Bhagwat arrived at Sanyas Diksha Mahotsav

सर संघ चालक मोहन भागवत आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने पतंजलि में चल रहे संन्यास दीक्षा महोत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान RSS प्रमुख ने भगवा' रंग को देश की शान बताया. उन्होंने कहा हमे आचरण से लोगों को 'सनातन' समझाना होगा. उन्होंने कहा रामनवमी के दिन वीआईपी घाट हरिद्वार पर मोहन भागवत दीक्षा लेने वाले नव संन्यासियों को आशीर्वाद देंगे.

Mohan Bhagwat reached Haridwar
हरिद्वार पहुंचे मोहन भागवत
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 9:43 PM IST

हरिद्वार पहुंचे मोहन भागवत

हरिद्वार: पतंजलि में चल रहे संन्यास दीक्षा महोत्सव का आज आठवां दिन है. आठवें दिन संन्यास दीक्षा महोत्सव में भाग लेने के लिए सर संघ चालक मोहन भागवत ऋषिग्राम पहुंचे. इस दौरान मोहन भागवत में चतुर्वेद पारायण यज्ञ में आहुति दी. जिसके बाद सर संघ चालक मोहन भागवत ने भावी संन्यासियों को सम्बोधित किया. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा आज आप भगवा रंग धारण कर देश की शान बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं. वह समय की कसौटी पर खरा उतरा है. बाकी सब कुछ बदल जाता है. वह पहले भी था, आज भी है और कल भी रहेगा, हमें अपने आचरण से लोगों को 'सनातन' समझाना होगा"

  • #WATCH | Haridwar, Uttarakhand | RSS chief Mohan Bhagwat says, "...Today you are taking the resolve to enhance the prestige of saffron colour by donning it. The one that is 'Sanatan' doesn't need any certificate. In English they say, "time proven". It has proven to stand true to… pic.twitter.com/uSlxTcDHvZ

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दौरान स्वामी रामदेव ने संन्यास का संकल्प लेने वाले भावी संन्यासियों को सम्बोधित करते हुए कहा हम सनातन धर्म के पुराधाओं की शृंखला तैयार कर महर्षि दयानन्द के स्वप्न को साकार करेंगे. उन्होंने कहा पतंजलि के माध्यम से स्वास्थ्य व शिक्षा का बहुत बड़ा आंदोलन चलाया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम, आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के माध्यम से शिक्षा क्रान्ति का शंखनाद हो गया है. इस कार्य में पतंजलि के संन्यासियों की भूमिका अहम रहेगी.

हरिद्वार पहुंचे मोहन भागवत

पढे़ं- G20 Summit: रामनगर में चीफ साइंस एडवाइजर्स की राउंड टेबल बैठक में 4 मुद्दों पर हुई चर्चा, बनी ये सहमति

स्वामी रामदेव ने कहा स्वदेशी शिक्षा तंत्र का महर्षि दयानन्द, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी तथा सभी क्रांतिकारियों का सपना आजादी के 75 वर्ष बाद पतंजलि पूरा कर रहा है. देश स्वतंत्र हो गया किन्तु शिक्षा और चिकित्सा तंत्र अपना है ही नहीं. गुलामी की रस्मों तथा गुलामी की सब निशानियों को मिटाना है. यह कार्य संन्यासी ही कर सकते हैं. शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन कर गुलामी की निशानियों को मिटाकर आदर्श महापुरुषों व सनातन को पुनः गौरव प्रदान करने हेतु पतंजलि संकल्पित है.

पढे़ं- डेलीगेट्स ने देखा उत्तराखंड की संस्कृति के रंग, राउंड टेबल मीटिंग से रामनगर को दुनिया ने जाना

बता दें कल रामनवमी के अवसर पर वीआईपी घाट हरिद्वार में स्वामी रामदेव से संन्यास की दीक्षा लेने वाले शताधिक नव संन्यासियों को मोहन भागवत आशीर्वाद प्रदान करेंगे. इसी के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कल पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.

हरिद्वार पहुंचे मोहन भागवत

हरिद्वार: पतंजलि में चल रहे संन्यास दीक्षा महोत्सव का आज आठवां दिन है. आठवें दिन संन्यास दीक्षा महोत्सव में भाग लेने के लिए सर संघ चालक मोहन भागवत ऋषिग्राम पहुंचे. इस दौरान मोहन भागवत में चतुर्वेद पारायण यज्ञ में आहुति दी. जिसके बाद सर संघ चालक मोहन भागवत ने भावी संन्यासियों को सम्बोधित किया. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा आज आप भगवा रंग धारण कर देश की शान बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं. वह समय की कसौटी पर खरा उतरा है. बाकी सब कुछ बदल जाता है. वह पहले भी था, आज भी है और कल भी रहेगा, हमें अपने आचरण से लोगों को 'सनातन' समझाना होगा"

  • #WATCH | Haridwar, Uttarakhand | RSS chief Mohan Bhagwat says, "...Today you are taking the resolve to enhance the prestige of saffron colour by donning it. The one that is 'Sanatan' doesn't need any certificate. In English they say, "time proven". It has proven to stand true to… pic.twitter.com/uSlxTcDHvZ

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दौरान स्वामी रामदेव ने संन्यास का संकल्प लेने वाले भावी संन्यासियों को सम्बोधित करते हुए कहा हम सनातन धर्म के पुराधाओं की शृंखला तैयार कर महर्षि दयानन्द के स्वप्न को साकार करेंगे. उन्होंने कहा पतंजलि के माध्यम से स्वास्थ्य व शिक्षा का बहुत बड़ा आंदोलन चलाया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम, आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के माध्यम से शिक्षा क्रान्ति का शंखनाद हो गया है. इस कार्य में पतंजलि के संन्यासियों की भूमिका अहम रहेगी.

हरिद्वार पहुंचे मोहन भागवत

पढे़ं- G20 Summit: रामनगर में चीफ साइंस एडवाइजर्स की राउंड टेबल बैठक में 4 मुद्दों पर हुई चर्चा, बनी ये सहमति

स्वामी रामदेव ने कहा स्वदेशी शिक्षा तंत्र का महर्षि दयानन्द, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी तथा सभी क्रांतिकारियों का सपना आजादी के 75 वर्ष बाद पतंजलि पूरा कर रहा है. देश स्वतंत्र हो गया किन्तु शिक्षा और चिकित्सा तंत्र अपना है ही नहीं. गुलामी की रस्मों तथा गुलामी की सब निशानियों को मिटाना है. यह कार्य संन्यासी ही कर सकते हैं. शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन कर गुलामी की निशानियों को मिटाकर आदर्श महापुरुषों व सनातन को पुनः गौरव प्रदान करने हेतु पतंजलि संकल्पित है.

पढे़ं- डेलीगेट्स ने देखा उत्तराखंड की संस्कृति के रंग, राउंड टेबल मीटिंग से रामनगर को दुनिया ने जाना

बता दें कल रामनवमी के अवसर पर वीआईपी घाट हरिद्वार में स्वामी रामदेव से संन्यास की दीक्षा लेने वाले शताधिक नव संन्यासियों को मोहन भागवत आशीर्वाद प्रदान करेंगे. इसी के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कल पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.

Last Updated : Mar 29, 2023, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.