ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में आफत की बारिश, बदरीनाथ हाईवे पर नासूर बना सिरोहबगड़, कई मुख्य सड़कें बंद - उत्तराखंड में हाईवे बंद

उत्तराखंड में बारिश आफत बन गई है. पानी के साथ पहाड़ों से लगातार मुख्य मार्गों पर मलबा गिर रहा है. ऐसे में कई प्रदेशभर में कई मोटर मार्ग बंद पड़े हुए है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड में आफत की बारिश
उत्तराखंड में आफत की बारिश
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 5:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पहाड़ी जिलों में करना पड़ा है. बारिश की वजह से कई इलाकों में लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिस वजह से हाईवे बंद पड़े हुए है. चमोली जिले में 33 सड़कें बंद पड़ी हुई है. वहीं, बदरनाथ हाईवे सिरोहबगड़ के पास नासूर बना हुआ है. हालांकि, 9 घंटे से बंद हाईवे पर आवाजाही बाधित होने के बाद इसे यातायात के लिए फिलहाल सुचारू कर दिया गया है.

चमोली में बारिश का कहर: चमोली जिले में बीती रात हुई भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया. दशोली ब्लॉक के कुहेड़-मथरपाल-धारकोट मोटर मार्ग बंद होने के साथ खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है. गरमथा तोक में नाला उफान पर आ गया और बाइक मलबे की चपेट में आने से दब गई. वहीं, एक बोलेरो वाहन भी मलबे की चपेट में आ गया. दूसरी ओर नंदप्रयाग-नंदानगर विकासखंड को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क भी ग्री पुल के पास बाधित चल रही है. जबकि, बिजार गांव में भी देर रात नाला उफान पर आने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई.

चमोली में बारिश का कहर.
पढ़ें-
आसमानी आफत से भयावह हुए हालात, 33 सड़कें बंद, मलबे की चपेट में आई बोलेरो और बाइक

बीडीसी सदस्य पलेटी राहुल रावत ने बताया कि बुधवार देर रात एक बोलेरो वाहन और एक बाइक मलबे की चपेट में आई. वहीं, मार्ग बंद होने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है.

चमोली डीएम हिमांशु खुराना (Chamoli DM Himanshu Khurana) का कहना है कि बरसाती सीजन को लेकर जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ सड़कें बाधित चल रही हैं, जिनको खोलने का काम जारी है.

पौड़ी डीएम ने जांची व्यवस्थाएंः बीते दिनों पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली थी. इधर, मॉनसून सीजन की पहली ही बारिश से श्रीनगर क्षेत्र की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. बारिश से श्रीनगर स्थित तकनीकी शिक्षा निदेशालय परिसर में जलभराव हो गया. जिसका खुद डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने निरीक्षण कर जायजा लिया. डीएम ने सिंचाई, पेयजल और एनएच के अधिकारियों को तत्काल जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति से कार्य करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- पौड़ी में भारी बारिश से मकान की दीवार ढही, महिला गंभीर रूप से घायल

बदरीनाथ हाईवे खुला: बुधवार देर रात से फिर शुरू हुई बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में दोबारा बंद हो गया था. हाईवे के बंद होने से राजमार्ग के दोनों ओर वाहन फंस गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद करीब 9 घंटे बाद सिरोहबगड़ में रास्ता खोला जा सका है. हाईवे खुलने के बाद राजमार्ग पर फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है.

गौर हो कि आए दिन राजमार्ग के घंटों तक बंद होने से चमोली और रुद्रप्रयाग के स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. सिरोहबगड़ में हर बार बारिश के बाद राजमार्ग पर मलबा गिरने से मार्ग बंद हा रहा है. बीते एक सप्ताह से सिरोहबगड़ में आए दिन राजमार्ग बंद हो रहा है. प्रभावित क्षेत्र में हाईवे लगभग दो किमी बदहाल है. हाईवे से जुड़े अन्य संपर्क मोटर मार्गों का भी बुरा हाल है.

पौड़ी में भारी बारिश से मकान की दीवार ढही

बारिश से मकान की दीवार ढही: पौड़ी जिले में भारी बारिश की वजह से धनाऊ मल्ला गांव के एक घर की दीवार ढह गई. घर में अपने परिवार के साथ सो रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से दीवार के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पहाड़ी जिलों में करना पड़ा है. बारिश की वजह से कई इलाकों में लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिस वजह से हाईवे बंद पड़े हुए है. चमोली जिले में 33 सड़कें बंद पड़ी हुई है. वहीं, बदरनाथ हाईवे सिरोहबगड़ के पास नासूर बना हुआ है. हालांकि, 9 घंटे से बंद हाईवे पर आवाजाही बाधित होने के बाद इसे यातायात के लिए फिलहाल सुचारू कर दिया गया है.

चमोली में बारिश का कहर: चमोली जिले में बीती रात हुई भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया. दशोली ब्लॉक के कुहेड़-मथरपाल-धारकोट मोटर मार्ग बंद होने के साथ खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है. गरमथा तोक में नाला उफान पर आ गया और बाइक मलबे की चपेट में आने से दब गई. वहीं, एक बोलेरो वाहन भी मलबे की चपेट में आ गया. दूसरी ओर नंदप्रयाग-नंदानगर विकासखंड को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क भी ग्री पुल के पास बाधित चल रही है. जबकि, बिजार गांव में भी देर रात नाला उफान पर आने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई.

चमोली में बारिश का कहर.
पढ़ें- आसमानी आफत से भयावह हुए हालात, 33 सड़कें बंद, मलबे की चपेट में आई बोलेरो और बाइक

बीडीसी सदस्य पलेटी राहुल रावत ने बताया कि बुधवार देर रात एक बोलेरो वाहन और एक बाइक मलबे की चपेट में आई. वहीं, मार्ग बंद होने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है.

चमोली डीएम हिमांशु खुराना (Chamoli DM Himanshu Khurana) का कहना है कि बरसाती सीजन को लेकर जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ सड़कें बाधित चल रही हैं, जिनको खोलने का काम जारी है.

पौड़ी डीएम ने जांची व्यवस्थाएंः बीते दिनों पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली थी. इधर, मॉनसून सीजन की पहली ही बारिश से श्रीनगर क्षेत्र की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. बारिश से श्रीनगर स्थित तकनीकी शिक्षा निदेशालय परिसर में जलभराव हो गया. जिसका खुद डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने निरीक्षण कर जायजा लिया. डीएम ने सिंचाई, पेयजल और एनएच के अधिकारियों को तत्काल जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति से कार्य करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- पौड़ी में भारी बारिश से मकान की दीवार ढही, महिला गंभीर रूप से घायल

बदरीनाथ हाईवे खुला: बुधवार देर रात से फिर शुरू हुई बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में दोबारा बंद हो गया था. हाईवे के बंद होने से राजमार्ग के दोनों ओर वाहन फंस गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद करीब 9 घंटे बाद सिरोहबगड़ में रास्ता खोला जा सका है. हाईवे खुलने के बाद राजमार्ग पर फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है.

गौर हो कि आए दिन राजमार्ग के घंटों तक बंद होने से चमोली और रुद्रप्रयाग के स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. सिरोहबगड़ में हर बार बारिश के बाद राजमार्ग पर मलबा गिरने से मार्ग बंद हा रहा है. बीते एक सप्ताह से सिरोहबगड़ में आए दिन राजमार्ग बंद हो रहा है. प्रभावित क्षेत्र में हाईवे लगभग दो किमी बदहाल है. हाईवे से जुड़े अन्य संपर्क मोटर मार्गों का भी बुरा हाल है.

पौड़ी में भारी बारिश से मकान की दीवार ढही

बारिश से मकान की दीवार ढही: पौड़ी जिले में भारी बारिश की वजह से धनाऊ मल्ला गांव के एक घर की दीवार ढह गई. घर में अपने परिवार के साथ सो रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से दीवार के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jul 7, 2022, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.