ETV Bharat / bharat

FIR on Raut: रेप पीड़िता की फोटो ट्वीट करने पर संजय राउत पर एफआईआर दर्ज - etv bharat maharashtra news hindi

सोलापुर बार्शी निर्भया कांड की चर्चा पूरे प्रदेश में है. नाबालिग रेप पीड़िता की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर के उसकी पहचान उजागर करने के मामले में सांसद संजय राउत पर सोलापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 3:36 PM IST

सोलापुर: 5 मार्च को 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ दो संदिग्ध आरोपियों ने बलात्कार किया फिर 6 मार्च को हत्यारे ने पीड़िता नाबालिग लड़की पर हमला किया और उसे जान से मारने की कोशिश की. इस मामले में बार्शी सिटी थाना व बार्शी ग्रामीण थाने में अक्षय विनायक माने (23 वर्ष) व नामदेव सिद्धेश्वर दलवी (24 वर्ष दोनों बालेवाड़ी व बारशी, जिला सोलापुर) को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता लड़की की लहूलुहान और घायल अवस्था में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

इसी बीच सांसद संजय राउत ने शनिवार दोपहर खून से लथपथ पीड़िता लड़की की तस्वीर ट्वीट कर दी. सांसद संजय राउत के खिलाफ बार्शी शहर थाने में पीड़िता लड़की की पहचान साबित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद कार्य में देरी के आरोप में चार पुलिसकर्मियों के निलंबित भी किया गया है. शिवसेना सांसद राउत ने शनिवार दोपहर खून से लथपथ पीड़ित लड़की की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि आरोपी फरार हैं. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि आरोपियों का बीजेपी के साथ कुछ लेना देना है.

आखिरकार बार्शी पुलिस ने सांसद संजय राउत के खिलाफ बीएचडीवीजेजे एक्ट 74,228-ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे ने फोन पर जानकारी देते हुए यह आधिकारिक जानकारी दी. पीड़िता का सोलापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बलात्कारियों के हमले से पीड़िता के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. दाहिने हाथ की उंगलियां टूट गई हैं. पीड़िता के माता-पिता ने जानकारी देते हुए न्याय की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी दी जाए. संदिग्ध आरोपी के बरसी के राजनीतिक नेताओं से संपर्क हैं. संदिग्ध आरोपियों की राजनीतिक नेताओं के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम शिंदे का उद्धव पर आरोप, अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ साजिश रचने वाला नेता कभी नहीं देखा

सोलापुर: 5 मार्च को 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ दो संदिग्ध आरोपियों ने बलात्कार किया फिर 6 मार्च को हत्यारे ने पीड़िता नाबालिग लड़की पर हमला किया और उसे जान से मारने की कोशिश की. इस मामले में बार्शी सिटी थाना व बार्शी ग्रामीण थाने में अक्षय विनायक माने (23 वर्ष) व नामदेव सिद्धेश्वर दलवी (24 वर्ष दोनों बालेवाड़ी व बारशी, जिला सोलापुर) को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता लड़की की लहूलुहान और घायल अवस्था में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

इसी बीच सांसद संजय राउत ने शनिवार दोपहर खून से लथपथ पीड़िता लड़की की तस्वीर ट्वीट कर दी. सांसद संजय राउत के खिलाफ बार्शी शहर थाने में पीड़िता लड़की की पहचान साबित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद कार्य में देरी के आरोप में चार पुलिसकर्मियों के निलंबित भी किया गया है. शिवसेना सांसद राउत ने शनिवार दोपहर खून से लथपथ पीड़ित लड़की की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि आरोपी फरार हैं. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि आरोपियों का बीजेपी के साथ कुछ लेना देना है.

आखिरकार बार्शी पुलिस ने सांसद संजय राउत के खिलाफ बीएचडीवीजेजे एक्ट 74,228-ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे ने फोन पर जानकारी देते हुए यह आधिकारिक जानकारी दी. पीड़िता का सोलापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बलात्कारियों के हमले से पीड़िता के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. दाहिने हाथ की उंगलियां टूट गई हैं. पीड़िता के माता-पिता ने जानकारी देते हुए न्याय की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी दी जाए. संदिग्ध आरोपी के बरसी के राजनीतिक नेताओं से संपर्क हैं. संदिग्ध आरोपियों की राजनीतिक नेताओं के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम शिंदे का उद्धव पर आरोप, अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ साजिश रचने वाला नेता कभी नहीं देखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.