ETV Bharat / bharat

एसीबी ने परमबीर सिंह को तीसरी बार दो फरवरी को किया तलब - केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो

महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Maharashtra ACB summons Param Bir Singh) के अधिकारी ने बताया कि सिंह के वकील ने कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का हवाला देते हुए उनके पेश होने के लिए और समय मांगा था और इस मामले से संबंधित एक याचिका उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित होने की ओर इशारा किया था.

param
परमबीर सिंह
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 9:44 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Maharashtra ACB summons Param Bir Singh) ने निलंबित आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे की शिकायत पर उनके खिलाफ शुरू की गई 'खुली जांच' (Open Enquiry) के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए तीसरी बार तलब किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त को दो फरवरी को राज्य पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. सिंह को उनके खिलाफ जबरन वसूली के कई मामले दर्ज किए जाने के बाद गृह विभाग ने पिछले महीने निलंबित कर दिया था.

अधिकारी ने बताया कि उन्हें पहले 10 जनवरी और 18 जनवरी को तलब किया गया था और दोनों ही बार वह एसीबी के सामने पेश नहीं हुए. सिंह के वकील ने कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का हवाला देते हुए उनके पेश होने के लिए और समय मांगा था और इस मामले से संबंधित एक याचिका उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित होने की ओर इशारा किया था. सिंह चाहते हैं कि उनके खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मामले केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को स्थानांतरित किए जाएं. अधिकारी ने कहा कि जनवरी के मध्य में, एसीबी की एक टीम सिंह के मुंबई स्थित आवास पर गई थी और एजेंसी के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया था.

पढ़ेंः ED ने दो हजार करोड़ रुपये के सुरक्षा घोटाले में सी पार्थसारथी को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि नोटिस उनके रसोइये ने प्राप्त किया था. मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले निरीक्षक डांगे की शिकायत पर एसीबी सिंह के खिलाफ खुली जांच कर रही है. भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत में एक 'खुली जांच' का मतलब है कि एक जांच एजेंसी लोगों को बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है, कुछ दस्तावेज मांग सकती है और संपत्ति का विवरण भी मांग सकती है.

(पीटीआई)

मुंबई: महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Maharashtra ACB summons Param Bir Singh) ने निलंबित आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे की शिकायत पर उनके खिलाफ शुरू की गई 'खुली जांच' (Open Enquiry) के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए तीसरी बार तलब किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त को दो फरवरी को राज्य पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. सिंह को उनके खिलाफ जबरन वसूली के कई मामले दर्ज किए जाने के बाद गृह विभाग ने पिछले महीने निलंबित कर दिया था.

अधिकारी ने बताया कि उन्हें पहले 10 जनवरी और 18 जनवरी को तलब किया गया था और दोनों ही बार वह एसीबी के सामने पेश नहीं हुए. सिंह के वकील ने कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का हवाला देते हुए उनके पेश होने के लिए और समय मांगा था और इस मामले से संबंधित एक याचिका उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित होने की ओर इशारा किया था. सिंह चाहते हैं कि उनके खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मामले केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को स्थानांतरित किए जाएं. अधिकारी ने कहा कि जनवरी के मध्य में, एसीबी की एक टीम सिंह के मुंबई स्थित आवास पर गई थी और एजेंसी के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया था.

पढ़ेंः ED ने दो हजार करोड़ रुपये के सुरक्षा घोटाले में सी पार्थसारथी को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि नोटिस उनके रसोइये ने प्राप्त किया था. मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले निरीक्षक डांगे की शिकायत पर एसीबी सिंह के खिलाफ खुली जांच कर रही है. भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत में एक 'खुली जांच' का मतलब है कि एक जांच एजेंसी लोगों को बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है, कुछ दस्तावेज मांग सकती है और संपत्ति का विवरण भी मांग सकती है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.