ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह, परोसा जाने वाला व्यंजन होगा खास - pm modi kumaon visit

PM Modi Uttarakhand Tour प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को पहाड़ी व्यंजन परोसने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि उत्तराखंड के व्यंजन काफी पौष्टिक माने जाते हैं, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 11:26 AM IST

पीएम मोदी को परोसा जाएगा उत्तराखंड का व्यंजन

हल्द्वानी (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, और चंपावत भ्रमण को लेकर प्रशासन सभी तैयारियां करने में जुटा हुआ है. पिथौरागढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहाड़ी व्यंजन परोसने की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
पीएम मोदी के परोसे जाएंगे श्री अन्न

कार्यक्रम के प्रभारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से मोटे अनाज के पक्ष में रहे हैं. लोगों से मोटा अनाज खाने और उत्पादन करने की अपील भी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री हमेशा उत्तराखंड के खान-पान और संस्कृति की तारीख भी करते रहते हैं, ऐसे में उनके आगमन पर उत्तराखंड संस्कृत के साथ-साथ उनका स्वागत भी किया जाएगा. साथ ही उनके खाने में पहाड़ी व्यंजन भी परोसने की तैयारी की जा रही है. बीते दिनों पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में जिला प्रशासन ने व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया था. जहां प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद तैयार करने वाले समूह को बुलाया गया था.
पढ़ें- फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा, सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 1200 अधिकारी, यहां जानें हर छोटी बड़ी डिटेल

जिसमें मंडुआ, बाजरा, झींगोरा, भट्ट, सहित कई पहाड़ी उत्पादन के पकवान बनवाए गए थे. पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर स्वयं व्यंजनों के बारे में जानकारी ली थी. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के खाने में श्रीअन्न परोसा जाएगा. लेकिन कौन सा व्यंजन परोसा जाएगा, इसका फाइनल होना अभी बाकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में भारत चीन सीमा से लगे आखिरी गांव गूंजी जाएंगे. जहां शासन-प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.
पढ़ें-देहरादून में अमित शाह की मौजूदगी में होगा हाईटेक पुलिसिंग पर मंथन, ये होंगी 6 थीम

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं. जहां सबसे पहले अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां बाबा जागेश्वर के दर्शन करने के बाद पिथौरागढ़ जाएंगे. जिसके बाद पीएम मोदी आदि कैलाश और कैलाश मानसरोवर का भी दर्शन करेंगे. इसके पश्चात वह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 12 अक्टूबर को चंपावत जनपद के लोहाघाट पहुंचेंगे, जहां मायावती आश्रम में रुकेंगे.मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान साधना की थी.

पीएम मोदी को परोसा जाएगा उत्तराखंड का व्यंजन

हल्द्वानी (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, और चंपावत भ्रमण को लेकर प्रशासन सभी तैयारियां करने में जुटा हुआ है. पिथौरागढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहाड़ी व्यंजन परोसने की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
पीएम मोदी के परोसे जाएंगे श्री अन्न

कार्यक्रम के प्रभारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से मोटे अनाज के पक्ष में रहे हैं. लोगों से मोटा अनाज खाने और उत्पादन करने की अपील भी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री हमेशा उत्तराखंड के खान-पान और संस्कृति की तारीख भी करते रहते हैं, ऐसे में उनके आगमन पर उत्तराखंड संस्कृत के साथ-साथ उनका स्वागत भी किया जाएगा. साथ ही उनके खाने में पहाड़ी व्यंजन भी परोसने की तैयारी की जा रही है. बीते दिनों पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में जिला प्रशासन ने व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया था. जहां प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद तैयार करने वाले समूह को बुलाया गया था.
पढ़ें- फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा, सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 1200 अधिकारी, यहां जानें हर छोटी बड़ी डिटेल

जिसमें मंडुआ, बाजरा, झींगोरा, भट्ट, सहित कई पहाड़ी उत्पादन के पकवान बनवाए गए थे. पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर स्वयं व्यंजनों के बारे में जानकारी ली थी. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के खाने में श्रीअन्न परोसा जाएगा. लेकिन कौन सा व्यंजन परोसा जाएगा, इसका फाइनल होना अभी बाकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में भारत चीन सीमा से लगे आखिरी गांव गूंजी जाएंगे. जहां शासन-प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.
पढ़ें-देहरादून में अमित शाह की मौजूदगी में होगा हाईटेक पुलिसिंग पर मंथन, ये होंगी 6 थीम

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं. जहां सबसे पहले अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां बाबा जागेश्वर के दर्शन करने के बाद पिथौरागढ़ जाएंगे. जिसके बाद पीएम मोदी आदि कैलाश और कैलाश मानसरोवर का भी दर्शन करेंगे. इसके पश्चात वह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 12 अक्टूबर को चंपावत जनपद के लोहाघाट पहुंचेंगे, जहां मायावती आश्रम में रुकेंगे.मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान साधना की थी.

Last Updated : Oct 11, 2023, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.