ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी टनल हादसे का पांचवां दिन: सुरंग में फंसे महादेव ने मामा से की बातचीत, सुनें ऑडियो - Uttarkashi tunnel

Uttarkashi Tunnel rescue operation उत्तरकाशी सुरंग में फंसे झारखंड निवासी महादेव ने अपने मामा से बातचीत की है. महादेव ने कहा कि वह और उसके सभी साथी सुरक्षित हैं. सुरंग में फंसे महादेव का अपने मामा से बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है. सीएम धामी के निर्देश पर श्रमिकों और उनके परिजनों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. Uttarkashi Tunnel Accident

Uttarkashi Tunne
उत्तरकाशी टनल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 5:43 PM IST

उत्तरकाशीः सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में फंसे 40 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर देश के नामी विशेषज्ञों के दल को बुलाकर अत्याधुनिक मशीनों से ड्रिलिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. वहीं दूसरी ओर सुरंग में फंसे श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए लगातार उनसे बातचीत की जा रही है. उनका परिजनों से भी संपर्क बना हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर श्रमिकों और उनके परिजनों का हौसला नहीं टूटना चाहिए.

उत्तरकाशी टनल में फंसे महादेव ने मामा से की बातचीत.

पुलिस प्रशासन सुरंग में फंसे मजदूरों से हर घंटे संपर्क स्थापित कर रहा है. आज टनल में फंसे 22 वर्षीय महादेव निवासी पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड (टनल में फंसे वर्करों के सूची के मुताबिक) की उसके मामा, जो झारखंड में रहते हैं, से बातचीत करवाई गई. ऑडियो में महादेव साफ-साफ कह रहा है कि वह और उसके साथी अभी तक सुरक्षित हैं. परिजन उनकी सकुशलता को लेकर चिंता न करें. उनके पास पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंच रही है. सभी साथी एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं.

जानें महादेव और उनके मामा (परिजन) के बीच क्या बातचीत हुई...

परिजन- महादेव महादेव...

महादेव- बोलो बोलो

परिजन- महादेव महादेव...

महादेव- बोलो

परिजन- परिवार वालों को संदेश दे दो कि चिंता की कोई बात नहीं, आप ठीक हैं.

परिजन- बोल दो सब ठीक है.

महादेव- हम ठीक हैं दादा. सब ठीक है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि संकट के वक्त मनोबल ऊंचा रहना चाहिए. ऊंचे आत्मविश्वास से बड़े से बड़ा संकट टल जाता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जितना ज्यादा हो सके, सुरंग में फंसे श्रमिकों से संवाद बनाए रखें. सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर निकलने के हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसे से लिया सबक, अब सुरंग निर्माण कार्यों की समीक्षा खुद करेगी सरकार

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने लिया जायजा: गौरतलब है कि आज सुरंग हादसे का पांचवां दिन है. टनल के अंदर फंसे मजदूरों को 100 घंटे से ऊपर हो चुके हैं. वहीं, पांचवें दिन केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने टनल का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया को बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. उम्मीद है कि दो से तीन दिन में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.

उत्तरकाशीः सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में फंसे 40 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर देश के नामी विशेषज्ञों के दल को बुलाकर अत्याधुनिक मशीनों से ड्रिलिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. वहीं दूसरी ओर सुरंग में फंसे श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए लगातार उनसे बातचीत की जा रही है. उनका परिजनों से भी संपर्क बना हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर श्रमिकों और उनके परिजनों का हौसला नहीं टूटना चाहिए.

उत्तरकाशी टनल में फंसे महादेव ने मामा से की बातचीत.

पुलिस प्रशासन सुरंग में फंसे मजदूरों से हर घंटे संपर्क स्थापित कर रहा है. आज टनल में फंसे 22 वर्षीय महादेव निवासी पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड (टनल में फंसे वर्करों के सूची के मुताबिक) की उसके मामा, जो झारखंड में रहते हैं, से बातचीत करवाई गई. ऑडियो में महादेव साफ-साफ कह रहा है कि वह और उसके साथी अभी तक सुरक्षित हैं. परिजन उनकी सकुशलता को लेकर चिंता न करें. उनके पास पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंच रही है. सभी साथी एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं.

जानें महादेव और उनके मामा (परिजन) के बीच क्या बातचीत हुई...

परिजन- महादेव महादेव...

महादेव- बोलो बोलो

परिजन- महादेव महादेव...

महादेव- बोलो

परिजन- परिवार वालों को संदेश दे दो कि चिंता की कोई बात नहीं, आप ठीक हैं.

परिजन- बोल दो सब ठीक है.

महादेव- हम ठीक हैं दादा. सब ठीक है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि संकट के वक्त मनोबल ऊंचा रहना चाहिए. ऊंचे आत्मविश्वास से बड़े से बड़ा संकट टल जाता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जितना ज्यादा हो सके, सुरंग में फंसे श्रमिकों से संवाद बनाए रखें. सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर निकलने के हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसे से लिया सबक, अब सुरंग निर्माण कार्यों की समीक्षा खुद करेगी सरकार

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने लिया जायजा: गौरतलब है कि आज सुरंग हादसे का पांचवां दिन है. टनल के अंदर फंसे मजदूरों को 100 घंटे से ऊपर हो चुके हैं. वहीं, पांचवें दिन केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने टनल का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया को बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. उम्मीद है कि दो से तीन दिन में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 16, 2023, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.